शिमला: हिमाचल में एक बार फिर आज यानी 4 अप्रैल से मौसम का मिजाज बदल हुआ दिखाई देगा. कहीं आंधी चलेगी तो कहीं बिजली गिरने की आशंका रहेगी. इसके चलते मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने अलग-अलग जगहों के लिए येलो अलर्ट आज के लिए जारी किया है. वहीं, मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 6 अप्रैल को हिमाचल में कई जगहों पर बारिश की संभावना बनी रहेगी.
हल्की बरसात का दौर जारी: हिमाचल के कई जिलों में हल्की बरसात का दौर कुछ दिनों से जारी है,जिसके चलते ठंड का जोर एक बार फिर बढ़ गया है. जानकारी के मुताबिक अप्रैल में मनाली में 14 मिमी, डलहौजी में 12 मिमी, शिमला और भुंतर में 9 मिमी, नारकंडा में 8.5 मिमी, भरारी में 7 मिमी, बर्थिन और अंब में 6 मिमी और सुंदरनगर, कुफरी और पंडोह में 6 मिमी बरसात दर्ज की गई है.
मार्च में कम हुई बरसात: वहीं, हिमाचल में मौसम खराब होने के चलते 13 सड़कों को यातायात के लिए बंद रखा गया है. मौसम विभाग के मुताबिक मार्च महीने में बरसात की बात की जाए तो 41 प्रतिशत कम बरसात दर्ज की गई है. प्रदेश में 66.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जबिक सामान्य बारिश 113.4 मिलीमीटर है. बिलासपुर, सोलन और सिरमौर में ज्यादा बरसात हुई, जबकि हमीरपुर,ऊना, मंडी,कांगड़ा और शिमला में सामान्य बारिश दर्ज की गई. कुल्लू,लाहौल स्पीति ,किन्नौर और चंबा में भी कम बारिश हुई है. बता दें कि कुछ दिनों से हो रही बरसात और बर्फबारी के बाद प्रदेश में जहां ठंड अप्रैल महीने में एक बार फिर बढ़ गई है. वहीं, कई फसलों के लिए बरसात अमृत साबित हुई है.
ये भी पढ़ें: Heavy Rainfall : उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में भारी बारिश और आंधी, जानें मौसम का हाल