शिमला: हिमाचल प्रदेश में मौसम ने फिर से करवट बदल ली है. प्रदेश के कई हिस्सों में सुबह से बारिश का दौर शुरू हो गया है, जबकि ऊंचाई वाले हिस्सों में हल्की बर्फबारी भी हुई. राजधानी शिमला में दोपहर से ही बूंदाबांदी हो रही है. मौसम विभाग की ओर से प्रदेश में आज और सोमवार को भारी बारिश और बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी किया है और आज कई हिस्सों में भारी बर्फबारी की आशंका जताई है.
मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से हिमाचल में मौसम बदला है. प्रदेश के मध्य और उच्च पर्वतीय इलाकों में सात जिलों में 29 और 30 जनवरी को भारी बारिश-बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. कुल्लू, किन्नौर, लाहौल-स्पीति, चंबा, कांगड़ा, मंडी, सिरमौर, शिमला के ऊंचाई वाले भागों में बर्फबारी की आशंका है जबकि निचले और मैदानी इलाकों में ओलावृष्टि के साथ आंधी चलेगी. जबकि एक फरवरी से मौसम साफ रहने के आसार हैं. उन्होंने कहा कि बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.
चार NH सहित 178 सड़कें बंद
हिमाचल में बीते दिनों हुई बर्फबारी से लाहौल स्पिति, किन्नौर में जनजीवन पटरी पर नहीं लौटा है. प्रदेश में रविवार को भी चार एनएच सहित 178 सड़कें बंद पड़ी हैं, जबकि 238 बिजली के ट्रांसफॉर्मर बंद पड़े हैं.
वहीं, शनिवार को राजधानी शिमला सहित अधिकांश क्षेत्रों में धूप रही. ऊना में अधिकतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. जिला कुल्लू और लाहौल में सुबह से मौसम खराब रहा. ठंड के कारण लोग घरों में दुबके रहे. दोपहर बाद रोहतांग दर्रा, कुंजम दर्रा, बारालाचा सहित सीबी रेंज की पहाड़ियों में रुक-रुककर बर्फ के फाहें गिरते रहे. मनाली-लेह मार्ग फोर बाई फोर वाहनों के लिए खुला रहा, लेकिन घाटी में 150 से अधिक सड़क मार्ग बंद हैं. जिला कुल्लू में भी 10 सड़कों पर यातायात ठप है. प्रशासन ने लोगों व सैलानियों से हिमस्खलन के खतरे को देखते हुए बर्फीले इलाकों की ओर नहीं जाने की हिदायत दी है.
ये भी पढ़ें- Nutri Garden in Sirmaur: अब न्यूट्री गार्डन से किसान बन सकेंगे आत्मनिर्भर, बाजार पर कम होगी निर्भरता