शिमला: हिमाचल प्रदेश की वादियों ने एक बार फिर बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है. प्रदेश में दो दिन मौसम साफ रहने के बाद रविवार को फिर से मौसम खराब हो गया था. रविवार रात से ही प्रदेश के ऊपरी इलाकों में जमकर बर्फबारी हो रही है. शिमला जिले के ऊपरी क्षेत्र रोहड़ू, नारकंडा, रामपुर, चौपाल समेत कई जगहों में बर्फबारी हुई है. शिमला के जाखू और कुफरी में भी हल्की बर्फबारी हुई है. इसके अलावा कुल्लू, चंबा, किन्नौर, लाहौल स्पीति में भी बर्फबारी हुई है.
ठंड के आगोश में पूरा प्रदेश: ऊपरी इलाकों में जहां बर्फबारी का दौर जारी है तो वहीं, हिमाचल प्रदेश के निचले क्षेत्रों में बारिश का दौर जारी है. पूरा प्रदेश शीतलहर की चपेट में है. तापमान में गिरावट आने से ठंड बहुत ज्यादा बढ़ गई है. वहीं, बर्फबारी होने से जन जीवन भी प्रभावित हो रहा है. चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, लाहौल-स्पीति और किन्नौर में आज भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है.
बर्फबारी के कारण कई सड़क मार्ग बंद: बर्फबारी के कारण प्रदेश में कई सड़कें अवरुद्ध हैं वहीं, कई जगह बिजली भी ठप पड़ी है. कुफरी और फागू के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग पांच बंद हो गया है. समूचा ऊपरी शिमला राजधानी से कट गया है. शिमला जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी की वजह से मुख्य सड़क मार्ग बंद कर दिए गए हैं. खिड़की में चौपाल-देहा सड़क मार्ग बंद है. नारकंडा क्षेत्र में शिमला-रामपुर सड़क मार्ग बंद है. खड़ापत्थर क्षेत्र में शिमला-रोहड़ू सड़क मार्ग बंद कर दिया गया है. बर्फबारी और बारिश से प्रदेश में कई सड़कें बंद हो गई हैं, वहीं ट्रांसफार्मर और जलापूर्ति योजनाएं भी प्रभावित हुई हैं.
आज भी खराब रहेगा मौसम: प्रदेश में आज भी मौसम खराब बना हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है. इससे आज भी बारिश और बर्फबारी हो सकती है और अगले 3 दिन भी मैदानी इलाकों को छोड़कर कुछेक स्थानों पर बारिश-बर्फबारी हो सकती है.
शिमला पुलिस ने की ये अपील: शिमला पुलिस ने अपील की है कि लगातार बर्फबारी होने की वजह से उपरोक्त सड़क मार्गों पर यात्रा न करें. अत्यधिक जरूरी होने पर सुरक्षित वैकल्पिक मार्ग से यात्रा करें. आपातकालीन स्थिति में सहायता के लिए पुलिस सहायता कक्ष 01772812344, 112 या नजदीकी पुलिस थाना में संपर्क कर सकते हैं. वहीं, पुलिस ने बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों से भी अपील की है कि सावधानी से वाहन चलाएं और अपनी सुरक्षा का ध्यान रखें.
ये भी पढ़ें: U-19 WC: चैंपियन बनने पर CM सुखविंदर, खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और जेपी नड्डा ने भारत की बेटियों को दी बधाई