ETV Bharat / state

Flying Festival in Shimla: पर्यटन कारोबार पटरी पर लाने के लिए पर्यटन विभाग ने तैयार किया मास्टर प्लान, सभी जिलों में होंगे फ्लाइंग फेस्टिवल - Tourism Department Himachal Pradesh

प्राकृतिक आपदा की मार झेल रहे हिमाचल प्रदेश में पर्यटन कारोबार को पटरी पर लाने के लिए पर्यटन विभाग ने खास योजना तैयार की है. सैलानियों को लुभाने के लिए पर्यटन विभाग सभी जिलों में फेस्टिवल करवाने जा रहा है. पर्यटन निगम के अध्यक्ष आर.एस बाली ने कहा कि इसका आगाज शिमला से होगा. बता दें, 12 अक्टूबर से जुन्गा में अंतरराष्ट्रीय फ्लाइंग फेस्टिवल करवाया जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर..(Flying Festival in Shimla )

Flying Festival in Shimla
र्यटन कारोबार पटरी पर लाने के लिए पर्यटन विभाग ने तैयार किया मास्टर प्लान
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 25, 2023, 10:01 PM IST

पर्यटन निगम के अध्यक्ष आरएस बाली

शिमला: हिमाचल प्रदेश में आई आपदा के चलते प्रदेश में पर्यटन व्यवसाय को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. बीते दो महीने से पर्यटन कारोबार पूरी तरह से चौपट हो गया है. वहीं, अब पर्यटन विभाग पर्यटन कारोबार को दोबारा से पटरी पर लाने के लिए प्लान तैयार कर रहा है. दरअसल, प्रदेश में पर्यटकों को लुभाने के लिए पर्यटन विभाग सभी जिलों में फेस्टिवल करवाने जा रहा है और इसका आगाज शिमला के जुन्गा से किया जा रहा है. जहां 12 अक्टूबर से अंतरराष्ट्रीय फ्लाइंग फेस्टिवल शुरू होने जा रहा है. जिसमें कई देशों के पायलट हिस्सा ले रहे है.

पर्यटन निगम के अध्यक्ष आरएस बाली ने कहा कि हिमाचल में आपदा से भारी नुकसान हुआ था और इस आपदा में पर्यटन कारोबार को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है और अब पर्यटन कारोबार पटरी पर लौट रहा है, पर्यटक काफी तादात में प्रदेश के अलग अलग पर्यटन स्थलों पर पहुंच रहे हैं. पर्यटकों के मन मे जो डर था अब वे निकल गया है. वहीं, पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सभी जिलों में फेस्टिवल करवाए जाएंगे जहां अलग अलग गतिविधियों को करवाया जाएगा. आर.एस बाली ने कहा कि इसका आगाज शिमला से होगा. जहां 12 अक्टूबर से जुन्गा में अंतरराष्ट्रीय फ्लाइंग फेस्टिवल करवाया जा रहा है.

आरएस बाली ने कहा कि हिमाचल प्रदेश पूरी तरह से सुरक्षित हैं. बाली ने कहा कि पर्यटक अब हिमाचल में आ सकते हैं और यहां पर किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं रही है. प्रदेश में केवल कुछ हिस्सों में ही आपदा आई थी, सरकार द्वारा सभी सड़कें बहाल कर दी गई है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में एयर कनेक्टिविटी को लेकर सरकार गंभीर है और प्रदेश में नियमित फ्लाइट चले इसके लिए प्रयास किया जा रहा है. इसके अलावा हेलीपोर्ट बनाने पर भी कार्य किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: Himachal Tourism: पटरी पर लौटने लगा लगा कुल्लू-मनाली में पर्यटन कारोबार, शूटिंग के लिए पहुंचने लगी फिल्म यूनिट

पर्यटन निगम के अध्यक्ष आरएस बाली

शिमला: हिमाचल प्रदेश में आई आपदा के चलते प्रदेश में पर्यटन व्यवसाय को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. बीते दो महीने से पर्यटन कारोबार पूरी तरह से चौपट हो गया है. वहीं, अब पर्यटन विभाग पर्यटन कारोबार को दोबारा से पटरी पर लाने के लिए प्लान तैयार कर रहा है. दरअसल, प्रदेश में पर्यटकों को लुभाने के लिए पर्यटन विभाग सभी जिलों में फेस्टिवल करवाने जा रहा है और इसका आगाज शिमला के जुन्गा से किया जा रहा है. जहां 12 अक्टूबर से अंतरराष्ट्रीय फ्लाइंग फेस्टिवल शुरू होने जा रहा है. जिसमें कई देशों के पायलट हिस्सा ले रहे है.

पर्यटन निगम के अध्यक्ष आरएस बाली ने कहा कि हिमाचल में आपदा से भारी नुकसान हुआ था और इस आपदा में पर्यटन कारोबार को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है और अब पर्यटन कारोबार पटरी पर लौट रहा है, पर्यटक काफी तादात में प्रदेश के अलग अलग पर्यटन स्थलों पर पहुंच रहे हैं. पर्यटकों के मन मे जो डर था अब वे निकल गया है. वहीं, पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सभी जिलों में फेस्टिवल करवाए जाएंगे जहां अलग अलग गतिविधियों को करवाया जाएगा. आर.एस बाली ने कहा कि इसका आगाज शिमला से होगा. जहां 12 अक्टूबर से जुन्गा में अंतरराष्ट्रीय फ्लाइंग फेस्टिवल करवाया जा रहा है.

आरएस बाली ने कहा कि हिमाचल प्रदेश पूरी तरह से सुरक्षित हैं. बाली ने कहा कि पर्यटक अब हिमाचल में आ सकते हैं और यहां पर किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं रही है. प्रदेश में केवल कुछ हिस्सों में ही आपदा आई थी, सरकार द्वारा सभी सड़कें बहाल कर दी गई है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में एयर कनेक्टिविटी को लेकर सरकार गंभीर है और प्रदेश में नियमित फ्लाइट चले इसके लिए प्रयास किया जा रहा है. इसके अलावा हेलीपोर्ट बनाने पर भी कार्य किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: Himachal Tourism: पटरी पर लौटने लगा लगा कुल्लू-मनाली में पर्यटन कारोबार, शूटिंग के लिए पहुंचने लगी फिल्म यूनिट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.