ETV Bharat / state

हिमाचल राज्य दिवस का मसूरी में हुआ आयोजन, पारंपरिक व्यंजनों का लोगों ने उठाया लुत्फ

समारोह का आयोजन नई दिल्ली स्थित हिमाचल प्रदेश के आवासीय आयुक्त कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में किया गया. इस अवसर पर प्रदेश की हस्तशिल्प प्रदर्शनी के अतिरिक्त पर्यटन, उद्योग और पर्यटन विभाग की फिल्मों से प्रचार सामग्री भी प्रदर्शित की गई थी.

हिमाचल राज्य दिवस का मसूरी में हुआ आयोजन
author img

By

Published : Sep 28, 2019, 7:11 PM IST

शिमला: हिमाचल संस्कृति को प्रदर्शित करने के उद्देश्य से मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी में पहली बार हिमाचल राज्य दिवस का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जिला सिरमौर और कुल्लू के 40 कलाकारों के समूह ने विभिन्न हिमाचली लोक नृत्य प्रस्तुत किए, जिनमें नाटी, माला नृत्य, हॉरन नृत्य, पडुंआ शामिल थे.

कार्यक्रम में उपस्थित दर्शकों ने प्रस्तुतियों का खुब लुत्फ उठाया. उन्होंने हिमाचल प्रदेश की समृद्ध संस्कृति की प्रशंसा की. इस अवसर पर पारम्परिक पत्तलों व डूनो में हिमाचली व्यंजन जैसे सिड्डू, सैपू बड़ी, कद्दू का खट्टा, तेलिया माह, चिकन अनारदाना, छाह मीट सहित मिष्ठान जैसे बाथू की खीर और बदाने का मिट्ठा भी परोसा गया. समारोह में हिमाचल हस्तशिल्प प्रदर्शनी और हिमाचली पर्यटन को बढ़ावा देने वाली फिल्म का प्रदर्शन मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे.

शिमला: हिमाचल संस्कृति को प्रदर्शित करने के उद्देश्य से मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी में पहली बार हिमाचल राज्य दिवस का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जिला सिरमौर और कुल्लू के 40 कलाकारों के समूह ने विभिन्न हिमाचली लोक नृत्य प्रस्तुत किए, जिनमें नाटी, माला नृत्य, हॉरन नृत्य, पडुंआ शामिल थे.

कार्यक्रम में उपस्थित दर्शकों ने प्रस्तुतियों का खुब लुत्फ उठाया. उन्होंने हिमाचल प्रदेश की समृद्ध संस्कृति की प्रशंसा की. इस अवसर पर पारम्परिक पत्तलों व डूनो में हिमाचली व्यंजन जैसे सिड्डू, सैपू बड़ी, कद्दू का खट्टा, तेलिया माह, चिकन अनारदाना, छाह मीट सहित मिष्ठान जैसे बाथू की खीर और बदाने का मिट्ठा भी परोसा गया. समारोह में हिमाचल हस्तशिल्प प्रदर्शनी और हिमाचली पर्यटन को बढ़ावा देने वाली फिल्म का प्रदर्शन मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे.

Intro:राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी मसूरी में हिमाचल राज्य दिवस का आयोजन

समृद्ध हिमाचली संस्कृति को प्रदर्शित करने के उद्देश्य से गत शाम मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी में पहली बार हिमाचल राज्य दिवस का आयोजन किया गया।

इस समारोह का आयोजन, नई दिल्ली स्थित हिमाचल प्रदेश के आवासीय आयुक्त कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। इस अवसर पर ज़िला सिरमौर और कुल्लू ज़िलों के 40 कलाकारों के समूह ने विभिन्न हिमाचली लोक नृत्य प्रस्तुत किए, जिनमें नाटी, माला नृत्य, हाॅरन नृत्य, पडुंआ शामिल थे। इन प्रस्तुतियों से दर्शक मंत्रमुग्ध हुए और उन्होंने हिमाचली प्रदेश की समृद्ध संस्कृति की भूरि-भूरि प्रशंसा की।Body:इस अवसर पर पारम्परिक पत्तलों व डूनो में पारम्परिक हिमाचली व्यंजन जैसे सिड्डू, सैपू बड़ी, कद्दू का खट्टा, तेलिया माह, चिकन अनारदाना, छाह मीट सहित, मूंह में पानी ला देने वाले मिष्ठान जैसे बाथू की खीर और बदाने का मिट्ठा आदि भी परोसे गए। इस समारोह में हिमाचली हस्तशिल्प प्रदर्शनी और हिमाचली पर्यटन को बढ़ावा देने वाली फिल्म का प्रदर्शन मुख्य आकर्षण थी।

दिल्ली में हिमाचल सरकार के उप आवासीय आयुक्त विवेक महाजन ने कहा कि हिमाचल सरकार के प्रधान आवासीय आयुक्त संजय कुंडू के कुशल नेतृत्व में आवासीय आयुक्त कार्यालय ने मसूरी की लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी व प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों ने इस समारोह को सफल बनाया है।

इस अवसर पर प्रदेश की हस्तशिल्प प्रदर्शनी के अतिरिक्त पर्यटन, उद्योग तथा पर्यटन विभाग की फिल्मों से प्रचार सामग्री भी प्रदर्शित की गई थी, जिसमें सभी ने रूचि दिखाई।

अकादमी के निदेशक डाॅ. संजीव चैपड़ा, कर्मचारी और प्रशिक्षु अधिकारियों ने प्रदेश सरकार के प्रयासों की सराहना की और कहा कि संबंधित राज्यों द्वारा इस प्रकार के आयोजन एलबीएसएनएए के अधीन प्रशिक्षण ले रहे अधिकारियों में देश के विभिन्न राज्यों की समृद्ध संस्कृति से अवगत करवाने में सहायक सिद्ध होंगे।
Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.