शिमला: हिमाचल प्रदेश में जेबीटी और टीजीटी के बैच वाईएस भर्ती के बाद स्कूल लेक्चरर की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है. राज्य लोक सेवा आयोग ने स्कूल प्रवक्ताओं के पद भरने के लिए आवेदन मांगे हैं. स्कूली के अधिसूचना जारी कर दी गई है. स्कूल प्रवक्ताओं के 585 पद भरने के लिए मंगलवार से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी. 13 नवंबर तक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.
सबसे ज्यादा हिंदी सब्जेक्ट में 117, इतिहास में 115 और पॉलिटिकल साइंस में 102 पद भरे जाएंगे. इंगलिश के 63, ईकॉनोमी के 17, मैथ्स के 41, फिजिक्स के 45, केमिस्ट्री के 29, बायोलॉजी के 9 और काॅमर्स विषय के 47 पद भरे जाएंगे. कुल 585 पदों में से 248 पद जनरल श्रेणी, एससी के 117 पद , एसटी के 20, ओबीसी के 93, ईडब्ल्यूएस के 66 और स्वतंत्रता सेनानियों के बच्चों के कोटे के तहत 7 पद और 34 पद बीपीएल वर्ग से भरे जाएंगे. अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा.
स्कूल प्रवक्ता के पद पर नौकरी पाने के लिए अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. अपने विषय में प्रवक्ता बनने का अभ्यर्थियों के पास सुनहरा अवसर है. गौरतलब है कि शिक्षा विभाग में अभ्यर्थी काफी लंबे समय से भर्ती प्रक्रिया का इंतजार कर रहे थे, लेकिन अब उनका इंतजार खत्म हो गया. शिक्षा विभाग में भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है, जिससे स्कूलों में खाली पड़े शिक्षकों के पद भरे जाएंगे.
ये भी पढ़ें: सीएम ने लैंड टेनेंसी एंड लैंड रिफॉर्म एक्ट की धारा-118 के तहत आवेदन की सारी प्रक्रिया ऑनलाइन करने के दिए निर्देश