शिमलाः हिमाचल प्रदेश सरकार ने प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के 12वीं के विद्यार्थियों को सीबीएसई के तर्ज पर प्रमोट करने का फैसला लिया है. इस फैसले के बाद हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ ने हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से लिए गए इस फैसले का स्वागत किया है.
शिक्षक महासंघ ने किया फैसले का स्वागत
हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रांत संगठन मंत्री पवन मिश्रा और प्रांत उपाध्यक्ष डॉ. मामराज पुंडीर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से लिया गया यह फैसला छात्र हित में है. शिक्षक महासंघ ने विद्यार्थियों के जीवन को ध्यान में रखते हुए लिए गए इस फैसले का स्वागत किया है.
उन्होंने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर का आभार व्यक्त किया है. शिक्षक महासंघ ने कहा कि उनकी ओर से हिमाचल प्रदेश सरकार को विद्यार्थियों को प्रमोट करने की मांग रखी थी.
बैठक में हुआ 12वीं के विद्यार्थियों को प्रमोट करने का फैसला
5 जून की शाम को मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई बैठक में 12वीं के विद्यार्थियों को सीबीएसई की तर्ज पर प्रमोट करने का फैसला लिया गया है.
जिन मापदंडों पर सीबीएसई विद्यार्थी को प्रमोट करेगा, उसी तर्ज पर हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के विद्यार्थियों को भी प्रमोट किया जाएगा. अंक में सुधार के इच्छुक विद्यार्थियों को स्थिति सामान्य होने पर परीक्षा देने का मौका दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- हिमाचल में प्लास्टिक कचरे से पक्की हो रही सड़कें, 190 KM रोड हुए तैयार