ETV Bharat / state

भर्ती परीक्षाओं के अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात, रिजल्ट जारी करने पर सीएम सुक्खू ने कही ये बात

हिमाचल प्रदेश में भर्ती परीक्षाओं के रिजल्ट जारी नहीं होने से प्रदेश के अभ्यर्थी नाराज है. विभिन्न भर्ती पोस्ट कोड का रिजल्ट का इंतजार कर रहे अभ्यर्थी इस मुद्दे को लेकर आज फिर से सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू से मुलाकात की. इस दौरान सीएम सुक्खू ने अभ्यर्थियों को आश्वासन दिया कि कानूनी पहलुओं पर गौर करते हुए इस मामले में आगे बढ़ा जाएगा.

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 19, 2024, 3:42 PM IST

Updated : Jan 19, 2024, 5:01 PM IST

Etv Bharat
भर्ती परीक्षाओं के अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात
भर्ती परीक्षाओं के अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात

शिमला: हिमाचल में भर्ती परीक्षाओं के रिजल्ट का इंतजार कर रहे विभिन्न पोस्ट कोड के अभ्यर्थी मुख्यमंत्री सुक्खू से उनके सरकारी आवास ओक ओवर में मिले. अभ्यर्थियों से मिलने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा सरकार कोशिश कर रही है कि इन अभ्यर्थियों का परिणाम जल्द निकल जाए, लेकिन इस मामले में कानूनी पहलुओं पर पूरी तरह गौर करने के बाद ही आगे बढ़ा जाएगा.

बता दें कि बीते गुरुवार को भी भर्ती परीक्षाओं के विभिन्न पोस्ट कोड के अभ्यर्थी बड़ी संख्या में अपना दर्द लेकर शिमला में सचिवालय के बाहर पहुंचे थे. कल देर रात इन अभ्यर्थियों के प्रतिनिधियों से मुख्यमंत्री की मुलाकात भी हुई. इसके बाद आज सुबह ये युवा अभ्यर्थी अपनी बात रखने फिर मुख्यमंत्री आवास पहुंचे. यहां मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधियों से मुलाकात की.

सिरमौर से आए अभ्यर्थी प्रदीप सिंह ने बताया कि वे इस मुद्दे को लेकर पिछले चार सालों से संघर्ष कर रहे हैं. मगर तमाम कानूनी लड़ाई पूरी होने के बावजूद अभी तक इन युवाओं को नौकरी नहीं मिली है. सिस्टम से हताश जेओए-आईटी अभ्यार्थी ने बताया कि वे अकेले नहीं है, बल्कि विभिन्न पोस्ट कोड के करीब 6000 अभ्यर्थी परीक्षाओं के बाद भी सालों से रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं, जिससे अभ्यर्थी मानसिक दबाव से जूझ रहे हैं.

उन्होंने बताया कि उनकी भर्ती का मामला पहले उच्च न्यायालय पहुंचा, फिर सर्वोच्च न्यायालय गया और अब सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के तीन महीने गुजरने के बाद भी कोई फैसला प्रदेश सरकार की ओर से नहीं आया है. उन्होंने कहा सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू कई मंचों से तुरंत प्रभाव से भर्ती प्रक्रिया पूरी करने की बात कह चुके हैं, लेकिन इसके बाद भी कैबिनेट से अनुमति अभी तक नहीं मिली.

ये भी पढ़ें: नौकरी दो या जहर दे दो सरकार, 4 साल बाद भी नहीं निकला रिजल्ट, JOA-IT अभ्यर्थियों का टूटा सब्र का बांध

भर्ती परीक्षाओं के अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात

शिमला: हिमाचल में भर्ती परीक्षाओं के रिजल्ट का इंतजार कर रहे विभिन्न पोस्ट कोड के अभ्यर्थी मुख्यमंत्री सुक्खू से उनके सरकारी आवास ओक ओवर में मिले. अभ्यर्थियों से मिलने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा सरकार कोशिश कर रही है कि इन अभ्यर्थियों का परिणाम जल्द निकल जाए, लेकिन इस मामले में कानूनी पहलुओं पर पूरी तरह गौर करने के बाद ही आगे बढ़ा जाएगा.

बता दें कि बीते गुरुवार को भी भर्ती परीक्षाओं के विभिन्न पोस्ट कोड के अभ्यर्थी बड़ी संख्या में अपना दर्द लेकर शिमला में सचिवालय के बाहर पहुंचे थे. कल देर रात इन अभ्यर्थियों के प्रतिनिधियों से मुख्यमंत्री की मुलाकात भी हुई. इसके बाद आज सुबह ये युवा अभ्यर्थी अपनी बात रखने फिर मुख्यमंत्री आवास पहुंचे. यहां मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधियों से मुलाकात की.

सिरमौर से आए अभ्यर्थी प्रदीप सिंह ने बताया कि वे इस मुद्दे को लेकर पिछले चार सालों से संघर्ष कर रहे हैं. मगर तमाम कानूनी लड़ाई पूरी होने के बावजूद अभी तक इन युवाओं को नौकरी नहीं मिली है. सिस्टम से हताश जेओए-आईटी अभ्यार्थी ने बताया कि वे अकेले नहीं है, बल्कि विभिन्न पोस्ट कोड के करीब 6000 अभ्यर्थी परीक्षाओं के बाद भी सालों से रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं, जिससे अभ्यर्थी मानसिक दबाव से जूझ रहे हैं.

उन्होंने बताया कि उनकी भर्ती का मामला पहले उच्च न्यायालय पहुंचा, फिर सर्वोच्च न्यायालय गया और अब सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के तीन महीने गुजरने के बाद भी कोई फैसला प्रदेश सरकार की ओर से नहीं आया है. उन्होंने कहा सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू कई मंचों से तुरंत प्रभाव से भर्ती प्रक्रिया पूरी करने की बात कह चुके हैं, लेकिन इसके बाद भी कैबिनेट से अनुमति अभी तक नहीं मिली.

ये भी पढ़ें: नौकरी दो या जहर दे दो सरकार, 4 साल बाद भी नहीं निकला रिजल्ट, JOA-IT अभ्यर्थियों का टूटा सब्र का बांध

Last Updated : Jan 19, 2024, 5:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.