शिमला: हिमाचल प्रदेश में पिछले 72 घंटों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से जन जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. मानसून बारिश कहर बनकर गिर रही है. प्राकृतिक आपदाएं रूकने का नाम नहीं ले रही है. राजधानी शिमला के फागली में एक घर पर मलबा आ जाने से एक महिला की मौत हो गई है, जबकि 2 लोग घायल हो गए हैं. मृतक महिला कमला ठाकुर है.
जानकारी के अनुसार शिमला में फागली की लाल कोठी के समीप भूस्खलन हुआ है जिससे कई झुग्गियां (शेड) ध्वस्त हो गई हैं. कई लोग दबे हुए बताए जा रहे हैं. वहीं, 5 लोगों की मौत हो गई है और 5 घायल बताए जा रहे हैं.
स्थानीय लोगों की मानें तो इसमें नेपाली परिवार के अलावा कुछ अन्य लोग भी रहते हैं. इसमें दबे होने लोग वाले लोगों की संख्या ज्यादा भी हो सकती है. अभी तक पुलिस व प्रशासन की ओर से बचाव कार्य किया जा रहा है. बचाव कार्य में जिन लोगों को निकाला गया है, इनमें से 5 की मौत हो चुकी है. आठ को अस्पताल में इलाज चल रहा है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अप्पर फागली में कई अस्थायी घर हैं. इनमें ज्यादातर दिहाड़ी मजदूरी करने वाले नेपाली समुदाय के लोग रहते हैं. ये बीते कई सालों से इसी जगह पर रह रहे हैं. सोमवार सुबह बारिश के बीच आए मलबे ने इन घरों को तहस-नहस कर दिया. इसके अलावा कई पेड़ भी धराशायी हुए हैं.
ये भी पढ़ें- Shimla landslide: शिमला के शिव मंदिर पर लैंडस्लाइड, 30 लोगों के दबे होने की आशंका, 7 शव बरामद, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी