शिमलाः हिमाचल प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार आगामी समय में कुछ बंदिशें लगा सकती है. बजट सेशन के बाद विधानसभा परिसर में हुई कैबिनेट मीटिंग में कोरोना पर चर्चा हुई. शुक्रवार को कोरोना से 3 मौतें हुई और एक्टिव केस 1100 से अधिक हो गई है. ऐसे में सरकार ने कैबिनेट में फैसला लिया है कि आगामी समय में मेलों पर कुछ बंदिशें लगाई जाएं. इसे लेकर सरकार जिलाधीशों से भी रिपोर्ट लेगी.
पढ़ें: SMC शिक्षकों के नियमितीकरण को सरकार की 'न', विनय कुमार बोले- कांग्रेस सरकार आने पर हम बनाएंगे योजना
शिक्षण संस्थानों की स्थिति पर मंथन
शनिवार को विधानसभा सत्र का आखिरी दिन है और सत्र खत्म होने के बाद जिलों के डीसी से चर्चा होगी. कैबिनेट ने फैसला लिया है कि मास्क पहनना सुनिश्चित करने को लेकर सख्ती की जाएगी. ऊना में तो जिला प्रशासन ने मास्क न पहनने पर पांच हजार रुपए जुर्माने का फैसला लिया है. कैबिनेट में स्कूल, कॉलेज और शिक्षण संस्थानों के हॉस्टल की स्थितियों पर भी मंथन किया गया.
हिमाचल में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सीएम जयराम ठाकुर आज सभी जिलों के डीसी और एसपी के साथ करेंगे बैठक. मेलों और समारोह पर रोक के साथ ही कई बड़े फैसले होने की संभावना है.
डीसी व एसपी के साथ बैठक के बाद होगा फैसला
अब सरकार ने ये तय किया है कि सभी जिलों के डीसी व एसपी के साथ जिला विशेष की स्थितियों की समीक्षा की जाएगी और उसके बाद ही आगामी फैसला लिया जाएगा. जिलों से रिपोर्ट आने के बाद हॉस्टल बंद करने का निर्णय लिया जा सकता है. आगामी समय में जो नवरात्रि के मेले होने हैं, उन पर रोक लगने के आसार हैं. हालांकि अंदेशा ये जताया जा रहा था कि जिस तरह से केस बढ़ रहे हैं, उसे देखते हुए सरकार नाइट कर्फ्यू भी लगा सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है. फिलहाल, अब कल डीसी व एसपी की मीटिंग के बाद ही कोरोना से संबंधित अन्य फैसले लिए जाएंगे.
ये भी पढे़ंः पंच-परमेश्वरों ने नहीं चुकाई साढ़े चार करोड़ की रकम, वसूली के लिए एक्शन में सरकार