ETV Bharat / state

HIMACHAL WEATHER: प्रदेश में 24 मार्च तक मौसम खराब, शिमला सहित कई हिस्सों में बारिश शुरू - हिमाचल में बारिश

हिमाचल प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर से करवट बदल ली है. प्रदेश के कई हिस्सों में रविवार दोपहर बाद बारिश शुरू हो गई है. राजधानी शिमला की बात करें तो यहां पर भी दोपहर के बाद झमाझम बारिश शुरू हो गई है. वहीं, प्रदेश में 24 मार्च तक मौसम खराब रहेगा. पढ़ें पूरी खबर...

हिमाचल प्रदेश में मौसम.
हिमाचल प्रदेश में मौसम.
author img

By

Published : Mar 19, 2023, 3:01 PM IST

Updated : Mar 19, 2023, 3:17 PM IST

शिमला में बारिश शुरू.

शिमला: हिमाचल प्रदेश में मौसम ने करवट बदल ली है. शिमला सहित प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश शुरू हो गई है. जिससे तापमान में भारी गिरवाट आई है और ठंड में इजाफा हुआ है. मौसम विभाग ने 24 मार्च तक प्रदेश में मौसम खराब रहने की आशंका जताई है. इस दौरान कई हिस्सों में आंधी चलने और भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.

रविवार को सुबह शिमला में आसमान में बादल छाए हुए थे और दोहपर को अचानक मौसम ने करवट बदली ओर हल्की बारिश शुरू हो गई. वहीं, सोमवार को प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी रहने का पूर्वानुमान है. इस दौरान प्रदेश के निचले हिस्सो में तेज बारिश और आंधी चलने की संभावना है. मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल का कहना है कि प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान कई हिस्सों में बारिश हुई है. आगामी 24 घंटों के दौरान भी प्रदेश के कई हिस्सों में तेज बारिश और आंधी चलने की संभावना है. जिसको लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है.

हिमाचल प्रदेश में 24 मार्च तक मौसम खराब रहेगा.
हिमाचल प्रदेश में 24 मार्च तक मौसम खराब रहेगा.

प्रदेश में 24 मार्च तक मौसम खराब बना रहेगा. उन्होंने कहा कि बारिश होने से प्रदेश में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. जिससे ठंड में भी इजाफा हुआ है. बता दें कि हिमाचल में इस बार न तो बर्फबारी ज्यादा हुई है और न ही बारिश हुई है, जिससे सूखे के हालात बने हुए थे. लेकिन अब बारिश का दौर शुरू हो गया है जिससे किसान बागवानों को राहत की आस बंदी है. बारिश न होने से पानी के स्त्रोत भी सूखने लगे थे. वहीं, अब यदि तीन दिन बारिश का दौर जारी रहता है तो किसान बागवानों को काफी राहत मिलेगी.

ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश में इस दिन तक खराब रहेगा मौसम, आसमानी बिजली गिरने की भी चेतावनी

शिमला में बारिश शुरू.

शिमला: हिमाचल प्रदेश में मौसम ने करवट बदल ली है. शिमला सहित प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश शुरू हो गई है. जिससे तापमान में भारी गिरवाट आई है और ठंड में इजाफा हुआ है. मौसम विभाग ने 24 मार्च तक प्रदेश में मौसम खराब रहने की आशंका जताई है. इस दौरान कई हिस्सों में आंधी चलने और भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.

रविवार को सुबह शिमला में आसमान में बादल छाए हुए थे और दोहपर को अचानक मौसम ने करवट बदली ओर हल्की बारिश शुरू हो गई. वहीं, सोमवार को प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी रहने का पूर्वानुमान है. इस दौरान प्रदेश के निचले हिस्सो में तेज बारिश और आंधी चलने की संभावना है. मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल का कहना है कि प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान कई हिस्सों में बारिश हुई है. आगामी 24 घंटों के दौरान भी प्रदेश के कई हिस्सों में तेज बारिश और आंधी चलने की संभावना है. जिसको लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है.

हिमाचल प्रदेश में 24 मार्च तक मौसम खराब रहेगा.
हिमाचल प्रदेश में 24 मार्च तक मौसम खराब रहेगा.

प्रदेश में 24 मार्च तक मौसम खराब बना रहेगा. उन्होंने कहा कि बारिश होने से प्रदेश में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. जिससे ठंड में भी इजाफा हुआ है. बता दें कि हिमाचल में इस बार न तो बर्फबारी ज्यादा हुई है और न ही बारिश हुई है, जिससे सूखे के हालात बने हुए थे. लेकिन अब बारिश का दौर शुरू हो गया है जिससे किसान बागवानों को राहत की आस बंदी है. बारिश न होने से पानी के स्त्रोत भी सूखने लगे थे. वहीं, अब यदि तीन दिन बारिश का दौर जारी रहता है तो किसान बागवानों को काफी राहत मिलेगी.

ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश में इस दिन तक खराब रहेगा मौसम, आसमानी बिजली गिरने की भी चेतावनी

Last Updated : Mar 19, 2023, 3:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.