ETV Bharat / state

हिमाचल की 10 बड़ी खबरें @ 9AM

आज से हिमाचल प्रदेश से इंटर स्टेट बस सर्विस शुरू हो जाएगी. तकनीकी शिक्षा मंत्री रामलाल मारकंडा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव. हमीरपुर में एक विवाहिता से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पढ़िए सुबह 9 बजे की बड़ी खबरें.

author img

By

Published : Oct 14, 2020, 9:15 AM IST

हिमाचल की बड़ी खबरें
हिमाचल की बड़ी खबरें

आज से अंतरराज्यीय बस सेवा होगी शुरू

14 अक्टूबर से हिमाचल पथ परिवहन निगम की अंतरराज्यीय बस सेवाओं के परिचालन का निर्णय लिया है. परिवहन विभाग ने अंतरराज्यीय बस सेवाएं शुरू करने के चलते एसओपी तैयार कर सरकार को सौंप दी थी. जिस पर फैसला आना बाकि था, लेकिन सरकार की मंजूरी मिलने के बाद अब 14 अक्टूबर से अंतरराज्यीय बस सेवाएं शुरू कर दी जाएगी.

तकनीकी शिक्षा मंत्री रामलाल मारकंडा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव

हिमाचल प्रदेश के तकनीकी शिक्षा मंत्री रामलाल मारकंडा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मंत्री रामलाल मारकंडा ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.

हमीरपुर में एक विवाहिता से सामूहिक दुष्कर्म

हमीरपुर जिला में एक विवाहिता के साथ उसी के गांव के दो लोगों ने सामुहिक दुष्कर्म किया है. तस्वीरें वायरल करने की धमकी देकर महिला पर लगातार दबाव बनाते रहे. आखिरकार तंग आकर महिला ने दोनों की शिकायत महिला पुलिस थाना में दर्ज करवाई है. महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरे की धरपकड़ के लिए टीम रवाना हो गई है.

शिमला में भूकंप के झटके

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में मंगलवार को शाम 4 बजकर 38 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल में 3.1 मापी गई है. हालांकि, भूकंप से किसी तरह के जान माल के नुकसान की सूचना नहीं है.

ग्रामीण इलाकों के स्कूलों में सरप्लस शिक्षकों की तैनाती के आदेश

प्रदेश के ग्रामीण इलाकों के स्कूलों में सरप्लस शिक्षकों को तैनाती देने के आदेश केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से जारी किए गए हैं. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से यह स्पष्ट रूप से कहा गया है कि आरटीई के तहत नियमों के अनुसार स्कूलों में शिक्षकों की तैनाती छात्रों की संख्या के आधार पर ही की जाएगी. यह आदेश मंगलवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के साथ हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जारी किए गए हैं.

हिमाचल में कोरोना के मंगलवार को 184 नए मामले

हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के नौ बजे के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक 184 केस सामने आए हैं, साथ ही तीन लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है. मंगलवार के कोरोना मामलों को मिलाकर हिमाचल में अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा 17,762 हो गया है. मौजूदा समय में हिमाचल प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 2,507 है, जबकि कोरोना से 249 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

सरकारी अस्पतालों में टेस्ट महंगे करने पर भड़की कांग्रेस

प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में टेस्ट महंगे करने पर कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा है कि सरकार ने इस कोरोना काल में कोई भी राहत लोगों को नही दी है. उन्होंने कहा कि पिछले सात महीनों से प्रदेश में सभी प्रकार के काम धंधे बंद पड़े हैं. बेरोजगारी का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. ऐसे में लोगों को राहत देने की जगह उन्हें मंहगाई परोसी जा रही है.

पूर्व सीएम शांता कुमार ने केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर की तारीफ की

हिमाचल के पूर्व सीएम और बीजेपी के सीनियर नेता शांता कुमार ने केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर की तारीफ की है. केंद्रीय विश्वविद्यालय और हवाई अड्डे पर केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर के बयान की पूर्व सीएम शांता कुमार ने सराहना की.

सरकाघाट में महिला से छेड़छाड़ का मामला आया सामने

मंडी के सरकाघाट क्षेत्र में एक महिला से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्जकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. इस मामले की पुष्टि सरकाघाट थाना से की गई है.

मंडी: हरियाणा के परिवार ने पुलिस चौकी मंडी में किया हंगामा, जानिए पूरा मामला

हरियाणा के गुरुग्राम के रहने वाले एक परिवार ने मंगलवार सुबह शहरी पुलिस चौकी मंडी में खूब हंगामा किया. परिवार के चार लोगों ने साइबर सेल व पुलिस चौकी में तैनात पुलिस अधिकारियों व जवानों के साथ हाथापाई की. साइबर सेल कार्यालय का दरवाजा तोड़ने व रिकॉर्ड फाड़ने का प्रयास किया. उक्‍त परिवार का आरोप है साइबर सेल में तैनात एक पुलिस कर्मी ने उनके साथ मारपीट की. आरोपितों की शिकायत पर पुलिस ने चारों की क्षेत्रीय अस्पताल मंडी में मेडिकल जांच करवाई है.

आज से अंतरराज्यीय बस सेवा होगी शुरू

14 अक्टूबर से हिमाचल पथ परिवहन निगम की अंतरराज्यीय बस सेवाओं के परिचालन का निर्णय लिया है. परिवहन विभाग ने अंतरराज्यीय बस सेवाएं शुरू करने के चलते एसओपी तैयार कर सरकार को सौंप दी थी. जिस पर फैसला आना बाकि था, लेकिन सरकार की मंजूरी मिलने के बाद अब 14 अक्टूबर से अंतरराज्यीय बस सेवाएं शुरू कर दी जाएगी.

तकनीकी शिक्षा मंत्री रामलाल मारकंडा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव

हिमाचल प्रदेश के तकनीकी शिक्षा मंत्री रामलाल मारकंडा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मंत्री रामलाल मारकंडा ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.

हमीरपुर में एक विवाहिता से सामूहिक दुष्कर्म

हमीरपुर जिला में एक विवाहिता के साथ उसी के गांव के दो लोगों ने सामुहिक दुष्कर्म किया है. तस्वीरें वायरल करने की धमकी देकर महिला पर लगातार दबाव बनाते रहे. आखिरकार तंग आकर महिला ने दोनों की शिकायत महिला पुलिस थाना में दर्ज करवाई है. महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरे की धरपकड़ के लिए टीम रवाना हो गई है.

शिमला में भूकंप के झटके

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में मंगलवार को शाम 4 बजकर 38 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल में 3.1 मापी गई है. हालांकि, भूकंप से किसी तरह के जान माल के नुकसान की सूचना नहीं है.

ग्रामीण इलाकों के स्कूलों में सरप्लस शिक्षकों की तैनाती के आदेश

प्रदेश के ग्रामीण इलाकों के स्कूलों में सरप्लस शिक्षकों को तैनाती देने के आदेश केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से जारी किए गए हैं. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से यह स्पष्ट रूप से कहा गया है कि आरटीई के तहत नियमों के अनुसार स्कूलों में शिक्षकों की तैनाती छात्रों की संख्या के आधार पर ही की जाएगी. यह आदेश मंगलवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के साथ हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जारी किए गए हैं.

हिमाचल में कोरोना के मंगलवार को 184 नए मामले

हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के नौ बजे के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक 184 केस सामने आए हैं, साथ ही तीन लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है. मंगलवार के कोरोना मामलों को मिलाकर हिमाचल में अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा 17,762 हो गया है. मौजूदा समय में हिमाचल प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 2,507 है, जबकि कोरोना से 249 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

सरकारी अस्पतालों में टेस्ट महंगे करने पर भड़की कांग्रेस

प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में टेस्ट महंगे करने पर कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा है कि सरकार ने इस कोरोना काल में कोई भी राहत लोगों को नही दी है. उन्होंने कहा कि पिछले सात महीनों से प्रदेश में सभी प्रकार के काम धंधे बंद पड़े हैं. बेरोजगारी का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. ऐसे में लोगों को राहत देने की जगह उन्हें मंहगाई परोसी जा रही है.

पूर्व सीएम शांता कुमार ने केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर की तारीफ की

हिमाचल के पूर्व सीएम और बीजेपी के सीनियर नेता शांता कुमार ने केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर की तारीफ की है. केंद्रीय विश्वविद्यालय और हवाई अड्डे पर केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर के बयान की पूर्व सीएम शांता कुमार ने सराहना की.

सरकाघाट में महिला से छेड़छाड़ का मामला आया सामने

मंडी के सरकाघाट क्षेत्र में एक महिला से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्जकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. इस मामले की पुष्टि सरकाघाट थाना से की गई है.

मंडी: हरियाणा के परिवार ने पुलिस चौकी मंडी में किया हंगामा, जानिए पूरा मामला

हरियाणा के गुरुग्राम के रहने वाले एक परिवार ने मंगलवार सुबह शहरी पुलिस चौकी मंडी में खूब हंगामा किया. परिवार के चार लोगों ने साइबर सेल व पुलिस चौकी में तैनात पुलिस अधिकारियों व जवानों के साथ हाथापाई की. साइबर सेल कार्यालय का दरवाजा तोड़ने व रिकॉर्ड फाड़ने का प्रयास किया. उक्‍त परिवार का आरोप है साइबर सेल में तैनात एक पुलिस कर्मी ने उनके साथ मारपीट की. आरोपितों की शिकायत पर पुलिस ने चारों की क्षेत्रीय अस्पताल मंडी में मेडिकल जांच करवाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.