शिमला: कोरोना महामारी से निपटने के लिए विश्व के अनेक देशों से हिमाचल प्रदेश को सहायता प्राप्त हुई है. एनएचएम के एमडी डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि विदेशों से प्राप्त हुई मदद में जापान से 30 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, कजाकिस्तान से 4000 रेस्पिरेटर एन-95 व 60000 मास्क और 500 सुरक्षा सूट, एली लिली से 220 बार्सिटिनिब, तुर्की से एक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर प्लांट व इसके उपकरण, नेस्ले से 20 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, हांगकांग से 20 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मिले हैं.
इन देशों ने भेजी मदद
यूएसए से 464 वायरल ट्रांसपोर्ट मीडियम, मिस्र से 620 रेमडेसिविर वायल, 420 लिक्विड रेमडेसिविर, 10 वेंटिलेटर, मलेशिया से विभिन्न प्रकार के 5500 ग्लव्स, ऑस्ट्रेलिया से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सहित 1036 अन्य विभिन्न प्रकार की वस्तुएं, 50 नॉन इन्वेसिव वेंटिलेटर, वेंटिलेटर के 60 पावर एडेपटर और वेंटिलेटर के 1200 लीक वाल्व, 108 इको एचएमइएफ, 324 इको फिल्टर, 464 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर पोर्ट, 151 हयूमिड एयर टब, 32 एनवी एक्यू केयर, 388 ग्रे टयूबिंग कफ्ड और 40 वेंटिलेटर मिले हैं.
ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, वैक्सीन खेप में शामिल
कनाडा से 42 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 1400 रेमडेसिविर व 20 वेंटिलेटर, यूके से 150 ऑक्सीजन सिलेंडर,20 वेंटिलेटर, यूएसए से 300 वायरल ट्रांसपोर्ट मीडियम, यूएस ग्लीड्ज 1530 रेमडेसिविर, यूपीआइएसपीएफ-8 से 150 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, यूएइ से 5280 फेवीपिरवीर, यूके-बीओसी से 200 ऑक्सीजन सिलेंडर, वियतनाम बुद्धिस्ट संघ से 10 वेंटिलेटर, जर्मनी, पुर्तगाल व स्लोवानिया से 323 रेमडेसिविर, ओमान से 10 टोसिलिजुमैब प्राप्त हुए हैं.
स्वास्थ्य संस्थानों में भेजी जा रही सामग्री
साउथ कोरिया से 100 रैपिड डिटेक्शन किट, 100 ऑक्सीजन सिलेंडर, फिनलैंड से 24 प्लज ऑक्सीमीटर, फिनलैंड व ग्रीस ने 96 डी-टाइप ऑक्सीजन सिलेंडर, स्पेन ने 41 वेंटिलेटर, सिंगापुर ने 288 ऑक्सीजन सिलेंडर, स्विटजरलैंड से 20 वेंटिलेटर, यूएसएआइडी से 1340 रेमडेसिविर व 80 हजार मास्क, कुवैत से 282 ऑक्सीजन सिलेंडर, यूके से 36 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 50 ऑक्सीजन मास्क व 50 ऑक्सीजन नेजल कैनुला, ताइवान से 185 ऑक्सीजन सिलेंडर व बंगलादेश से 22 प्रकार की दवाइयां व अन्य वस्तुएं प्राप्त हुई हैं.
डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि मदद के रूप में प्राप्त हुई चिकित्सा से संबंधित सामग्री व उपकरणों को प्रदेश के स्वास्थ्य संस्थानों में आवश्यकतानुसार भेजे जा रहे हैं. यह मदद राज्य में कोरोना महामारी को नियंत्रित करने में सहायक सिद्ध हो रही है.
ये भी पढे़ं: IGMC के ओपीडी में बढ़ने लगी मरीजों की संख्या, लोगों से सावधानी बरतने की अपील