शिमला: हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में मंगलवार को बारिश हुई. वहीं, मौसम विभाग शिमला ने रात के दौरान 12 जिलों में से 8 में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. बिलासपुर, हमीरपुर, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन, सिरमौर और ऊना जिलों के कुछ हिस्सों के लिए शाम को चेतावनी जारी की गई है. मंगलवार को बारिश के कारण मंडी में कुछ भूस्खलन हुए और अन्य क्षेत्रों में पेड़ उखड़ गए.
वहीं, भारी बारिश से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. इस महीने की शुरुआत में शिमला में बड़े भूस्खलन सहित बारिश से संबंधित घटनाओं में लगभग 80 लोगों की मौत हो गई है. मौसम विभाग ने बुधवार और गुरुवार को भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट और 25 और 26 अगस्त को भारी बारिश की येलो अलर्ट भी जारी किया है. वहीं, मौसम विभाग के अनुसार 28 अगस्त तक प्रदेश में बारिश की संभावना है.
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में अगस्त में अब तक छह फीसदी ज्यादा बारिश हुई है. मौसमी बारिश 550.4 मिमी की सामान्य बारिश के मुकाबले 752.1 मिमी थी, जो 36 प्रतिशत से अधिक थी. 24 जून को मानसून की शुरुआत के बाद से हिमाचल में बारिश से संबंधित घटनाओं में कम से कम 227 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 38 लोग अभी भी लापता हैं. राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार, 12,000 से अधिक घर पूरी तरह या आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए हैं.
आंकड़ों के मुताबिक, राज्य को करीब 8,100 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है और नुकसान का अनुमान अभी भी लगाया जा रहा है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दावा किया है कि राज्य को 10,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.
PTI INPUT