ETV Bharat / state

सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ दर्ज होगा मामला: हिमाचल प्रदेश पुलिस - डीजीपी संजय कुंडू

हिमाचल प्रदेश पुलिस ने सोशल मीडिया पर पूर्व सीएम वीरभद्र के खिलाफ अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई करने की चेतावनी दी है.

Himachal Pradesh Police, हिमाचल प्रदेश पुलिस
फोटो.
author img

By

Published : Jun 12, 2021, 5:08 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश पुलिस ने सोशल मीडिया पर पूर्व सीएम वीरभद्र के खिलाफ अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई करने की चेतावनी दी है.

पुलिस हेडक्वार्टर डीजीपी संजय कुंडू की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि यह संज्ञान में आया है कि सोलन से संबंधित कुछ शरारती तत्वों द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के स्वास्थ्य के संदर्भ में झूठी अफवाहें फैलाई जा रही हैं, जिस कारण पूरे राज्य में सनसनीपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो रही है.

अफवाहें राज्य में शांतिपूर्ण माहौल को विक्षुब्ध करती हैं

वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के शुभचिंतकों द्वारा पुलिस और अन्य सरकारी कार्यालयों में उनके स्वास्थय के बारे में पूछताछ के लिए लगातार फोन किए जा रहे हैं. इस तरह की अफवाहें राज्य में शांतिपूर्ण माहौल को विक्षुब्ध करती हैं.

इस संदर्भ में यह अवगत करवाया जाता है कि इस तरह की झूठी अफवाहों का फैलाना आपदा प्रबंधन अधिनियम के प्रावधानों का उल्लंघन है. इसलिए प्रदेश पुलिस ऐसे तत्वों को सचेत करती है कि इस तरह के कार्यों को तत्काल बंद किया जाए.

यदि फिर भी इस तरह की झूठी अफवाहों को फैलाना बंद नहीं किया गया तो दोषी व्यक्तियों के खिलाफ तत्काल सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- साहब! 'तूफान से घर की छत उड़ गई, खाने का सारा सामान भी भीग गया'

शिमला: हिमाचल प्रदेश पुलिस ने सोशल मीडिया पर पूर्व सीएम वीरभद्र के खिलाफ अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई करने की चेतावनी दी है.

पुलिस हेडक्वार्टर डीजीपी संजय कुंडू की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि यह संज्ञान में आया है कि सोलन से संबंधित कुछ शरारती तत्वों द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के स्वास्थ्य के संदर्भ में झूठी अफवाहें फैलाई जा रही हैं, जिस कारण पूरे राज्य में सनसनीपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो रही है.

अफवाहें राज्य में शांतिपूर्ण माहौल को विक्षुब्ध करती हैं

वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के शुभचिंतकों द्वारा पुलिस और अन्य सरकारी कार्यालयों में उनके स्वास्थय के बारे में पूछताछ के लिए लगातार फोन किए जा रहे हैं. इस तरह की अफवाहें राज्य में शांतिपूर्ण माहौल को विक्षुब्ध करती हैं.

इस संदर्भ में यह अवगत करवाया जाता है कि इस तरह की झूठी अफवाहों का फैलाना आपदा प्रबंधन अधिनियम के प्रावधानों का उल्लंघन है. इसलिए प्रदेश पुलिस ऐसे तत्वों को सचेत करती है कि इस तरह के कार्यों को तत्काल बंद किया जाए.

यदि फिर भी इस तरह की झूठी अफवाहों को फैलाना बंद नहीं किया गया तो दोषी व्यक्तियों के खिलाफ तत्काल सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- साहब! 'तूफान से घर की छत उड़ गई, खाने का सारा सामान भी भीग गया'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.