शिमला: राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने सोमवार को हैदरबाद के अपोलो अस्पताल में अपना चेकअप करवाया. बंडारू दत्तात्रेय हर 6 महीने में रूटीन चेकअप करवाते हैं.
राज्यपाल का आज शाम शिमला वापसी का कार्यक्रम है. राज्यपाल हैदराबाद राजीव गांधी हवाई अड्डे से फ्लाइट के जरिए चंडीगढ़ पहुंचे. यहां से सड़क मार्ग के जरिए रात को शिमला पहुंचेंगे.
बता दें कि राज्यपाल 7 मार्च को नड्डा के बेटे की रिसेप्शन में शामिल होने दिल्ली गए थे. वहीं, से हैदराबाद चले गए थे.
बता दें कि बंडारू दत्तात्रेय तेंलगाना के रहने वाले हैं. बंडारू दत्तात्रेय तेलंगाना से ही सांसद भी रह चुके हैं. राज्यपाल बनने से पूर्व वह अटल बिहारी वाजपेयी और मोदी सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं. 11 सिंतबर 2019 को बंडारू दत्तात्रेय ने हिमाचल के 27वें राज्यपाल के तौर पर शपथ ली थी.
ये भी पढे़ं: 2 महीने बाद भी नहीं सुधरी राजेरा-झुलाड़ा मार्ग की दशा, लोग बोले: चंदा इकट्ठा कर मदद को तैयार