शिमला: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने प्रदेश में ओलावृष्टि से किसानों व बागवानों को हुए नुकसान की भरपाई की मांग की है. उन्होंने सरकार से नुकसान का आकलन कर किसानों-बागवानों को फौरी राहत देने के लिए कहा है.
कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि बेमौसमी बारिश व ओलावृष्टि ने इस बार किसानों व बागवानों की पूरी फसलें बर्बाद कर दी हैं. राठौर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से आग्रह किया है कि वह राजस्व विभाग के अधिकारियों को नुकसान का जायजा लेने के आदेश दें, जिससे किसानों व बागवानों के नुकसान की भरपाई हो सके. सरकार से इस साल कृषि ऋण के ब्याज में छूट की मांग करते हुए कुलदीप राठौर ने किसानों व बागवानों से की जाने वाली ऋण वसूली को स्थागित करने की मांग की है. इसके साथ ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने डिपुओं से मिलने वाले तेल और दालों के बढ़ाए गए दामों को भी वापिस लेने की मांग की है.
बागवानों को 254.3 करोड़ रुपये का नुकसान
बता दें कि बेमौसमी बारिश और ओलावृष्टि ने बागवानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है. ओलावृष्टि और भारी बारिश के चलते बागवानों को 254.3 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. बारिश और बर्फबारी से करीब 6.5 लाख बागवानों को नुकसान झेलना पड़ा है. हालांकि अभी करीब 4 जिलों की रिपोर्ट आना बाकी है. इसके अलावा 17102.964 हेक्टेयर क्षेत्र 33 फीसदी से कम जबकि 8136.95 हेक्टेयर क्षेत्र 33 फीसदी से ज्यादा प्रभावित बताया गया है.
बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि ने बढ़ाई बागवानों की मुश्किलें, करीब 254.3 करोड़ रुपये का नुकसान