शिमला: हिमाचल विधानसभा में गुरुवार को स्कूलों में योग शिक्षा शुरू करने के मामले में रोचक चर्चा हुई. भाजपा के वरिष्ठ नेता रमेश धवाला ने विधानसभा के बजट सत्र में गुरुवार को कहा कि स्कूलों में जल्द योग शिक्षा शुरू की जाए. धवाला ने कहा कि वह खुद रोज योग करते हैं और अगर शुरुआत में शिक्षक उपलब्ध न हों तो दो-तीन स्कूल वह खुद संभाल लेंगे.
धवाला ने कहा कि वह रोज योग करते हैं. धवाला ने सदन में सवाल किया था कि सरकार ने 3 साल में कितने योग शिक्षक भर्ती किये गए. जवाब में शिक्षा मंत्री ने कहा कि अभी कोई भी योग शिक्षक नियुक्त नहीं किया गया है.
शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश में पिछले 3 सालों में 15 जनवरी 2020 तक योग शिक्षकों की कोई भर्ती नहीं कि गई है. अभी तक योग विषय का सिलेबस ही बनाया जा रहा है. इसकी स्वीकृति के बाद ही योग शिक्षकों की भर्ती का निर्णय लिया जाएगा. हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में योगा पीएचडी तक कि पढ़ाई होती है. प्रदेश सरकार विचार कर रही है कि क्या योग का अलग विषय शुरू किया जाए या फिर किसी विषय के साथ शामिल किया जाए.
इस पर धवाला ने कहा कि जल्द नियुक्तियों की व्यवस्था की जाए और अगर योग शिक्षक कम हों तो कुछ जगह वो सेवाएं देंगे. बाद में शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने भी चुटकी ली और कहा कि सबसे पहके धवाला जी को विधायकों की क्लास लेनी चाहिए. अगर विधायक स्वस्थ होंगे तो अच्छे से जनसेवा कर सकेंगे. बता दें कि धवाला अपने योग प्रेम के लिए चर्चा में रहते हैं.
ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस! स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, धर्मशाला-पालमपुर अस्पताल में बनाए आइसोलेशन वार्ड