शिमला: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने सोमवार को वर्चुअली तरीके से सभी सात मोर्चा एवं 12 प्रकोष्ठ के अध्यक्षों की एक विशेष बैठक की अध्यक्षता की. इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, प्रदेश सह प्रभारी संजय टंडन एवं प्रदेश संगठन मंत्री पवन राणा उपस्थित रहे.
बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने कहा की मिशन रिपीट 2022 की दृष्टि से मोर्चा एवं प्रकोष्ठ की अहम भूमिका रहने वाली है. उन्होंने बताया कि बैठक में 2022 को लेकर एक रोडमैप भी तैयार किया गया, आने वाले समय में भाजपा के सभी मोर्चा एवं प्रकोष्ठ का गठन बूथ स्तर पर होने जा रहा है.
प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने सभी मोर्चों एवं प्रकोष्ठ से अभी तक के कार्यों का फीडबैक भी लिया, आने वाले चुनाव में युवा मोर्चा एक बूथ पर 20 युवाओं की नियुक्ति करेगा.
इसी प्रकार किसान मोर्चा एक बूथ पर 15 किसान प्रहरी और महिला मोर्चा एक बूथ पर 20 बहनों को जोड़ने का कार्य संपन्न करेगा. इसी प्रकार सभी मोर्चे भी बूथ स्तर पर कार्य करेंगे जिसका लाभ आने वाले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को सीधे प्रकार से होने जा रहा है.
बूथ स्तर पर भाजपा के कार्यकर्ता लाभार्थियों से संपर्क करेंगे, केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश में जयराम ठाकुर की सरकार ने अनेकों प्रकार की योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाया है.
विशेष रुप से बैठक में यह सामने आया कि प्रत्येक बूथ पर तकरीबन 150 किसान, किसान सम्मान निधि का लाभ उठा रहे हैं, यह प्रमाण है कि नरेंद्र मोदी सरकार किसानों के लिए सच में कार्य रही है.
पढ़ें: कोरोना संक्रमित मरीज IGMC से फरार, सुरक्षा कर्मी से भी की लड़ाई
पढ़ें: हिमाचल सचिवालय में कोरोना का कहर, अधिकारियों व कर्मचारियों को मिला वर्क फ्रॉमहोम