रामपुर: राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के तीसरे दिन भारतीय कबड्डी टीम के कप्तान अजय ठाकुर को खेलता देखने के लिए हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ी. प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में हिमाचल पुलिस और महिला वर्ग में एसटीसी धर्मशाला की टीम ने प्रतियोगिता पर अपना कब्जा किया.
बुशहर कबड्डी संघ रामपुर द्वारा आयोजित वरिष्ठ वर्ग की राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन रविवार को हुआ, जिसमें पुरुष वर्ग का फाइनल मुकाबला एचपी पुलिस और बीबीएन के बीच खेला गया.अजय ठाकुर ने अपने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए बीबीएन की टीम को 54-48 के अंतर से अपने नाम किया.
अपने चहेते अजय ठाकुर को खेलता देख दर्शकों ने तालियों से उनका अभिवादन किया. वहीं, अजय ठाकुर ने अभिवादन के लिए दर्शकों का धन्यावाद किया. उन्होंने कहा हिमाचल में जहां भी वो खेलने जाते हैं उन्हें हमेशा से ही लोगों का प्यार मिला है. अजय ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सबसे बढ़िया और सबसे अलग है.
ये भी पढ़ें: घरेलू हिंसा से परेशान मेजर ने पीएम मोदी से लगाई न्याय की गुहार, वीडियो वायरल