ETV Bharat / state

Himachal News: बिना किसी नीति के रखे गए थे कोविड कर्मी, सरकार देख रही कैसे इनको राहत दे- मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू - जिला परिषद कैडर के हड़ताल पर बोले सुक्खू

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कोविड कर्मचारियों के मौजूदा हालात के लिए पूर्व सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा है कि पूर्व सरकार ने कोविड कर्मचारियों के लिए कोई नीति नहीं बनाई. वहीं, कोरोना संकट के दौरान आउटसोर्स पर लगे कर्मचारियों को लेकर कहा कि उन्हें दोबारा नौकरी पर रखने को लेकर विचार की जा रही है. (Himachal Outsourced Covid Employees)

CM Sukhu on Outsourced Covid Employees
आउटसोर्स्ड कोविड कर्मचारियों पर बोले सीएम सुक्खू
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 3, 2023, 5:48 PM IST

आउटसोर्स्ड कोविड कर्मचारियों पर बोले सीएम सुक्खू

शिमला: हिमाचल प्रदेश के आउटसोर्स कर्मचारियों को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि पूर्व सरकार ने कोविड कर्मचारियों के लिए कोई नीति नहीं बनाई. जिस तरह से अन्य आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए नीति बनाई है, उस तरह कोई नीति इनके लिए नहीं बनाई गई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कर्नल धनी राम शांडिल ने दो तीन बार अधिकारियों के साथ बैठक की, लेकिन पाया गया कि इनको बिना किसी नीति के ही रखा गया है.

'ओम प्रकाश चोटाला ने थोड़ी सी गलती की ओर 10 साल की सजा पाई': मुख्यमंत्री ने कहा कि कई बार ऐसे होता है कि बिना किसी कानून के ही भर्तियां की जाती हैं. उन्होंने कहा कि हरियाणा के पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला का जिक्र करते हुए कहा कि चौटाला ने थोड़ी सी गलती जेबीटी भर्ती में गलती की और और इसके लिए 10 साल की सजा भुगतनी पड़ी है. ऐसे में सरकार कानून का अध्ययन कर यह देख रही है, इसके बाद देखा जाएगा कि किस तरह से इन कर्मचारियों को किस तरह से राहत मिल सके. उल्लेखनीय है कि पूर्व सरकार के समय कोविड काल में रखे कर्मचारियों का अनुबंध 30 सितंबर को पूरा हो गया है, इसके बाद उनको नौकरी से निकाल दिया गया है.

'बीजेपी ने ऐसी सरकार चलाई कि कर दिया बेड़ा गर्क': मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पू्र्व सरकार को मौजूदा हालात के लिए जिम्मेदार ठहराया. मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी ने प्रदेश में ऐसी सरकार चलाई कि पूरे प्रदेश का बेड़ा गर्क किया और पूरी व्यवस्था का स्यापा पीट दिया. सरकार सभी जीचों को पटरी पर लाने की कोशिश कर रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व सरकार के समय में भर्तियों की अनियमितताओं की जांच चल रही है. कर्मचारी चयन आयोग मामले में 65 लोग गिरफ्तार किए गए हैं. सरकार ने कर्मचारी चयन आयोग को भंग कर इसकी जगह नया आयोग गठित किया है.

'सभी चीजों की सरकार कर रही है जांच': कर्मचारी चयन आयोग पेपर लीक मामले में पॉलिटिकल कनेक्शन के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी चीजों की सरकार जांच कर रही है. वहीं, जिला परिषद कैडर कर्मचारियों के हड़ताल पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि ये कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं. उन्होंने कहा कि बीते दिन जहां ग्राम सभा का कोरम पूरा नहीं हुआ है, उन पंचायतों में दोबारा से ग्राम सभाएं कराई जाएंगी, आपदा प्रभावितों के लिए हाल ही में जारी पैकेज पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके लिए एसओपी तैयार की जा रही है और जल्द ही प्रभावित परिवारों को राहत राशि प्रदान कर दी जाएगी.

ये भी पढ़ें: Corona Employee Terminated: स्वास्थ्य विभाग ने कोविड कर्मचारियों को दिखाया बाहर का रास्ता, कुल्लू में 50 कोरोना वॉरियर्स की हुई छुट्टी

आउटसोर्स्ड कोविड कर्मचारियों पर बोले सीएम सुक्खू

शिमला: हिमाचल प्रदेश के आउटसोर्स कर्मचारियों को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि पूर्व सरकार ने कोविड कर्मचारियों के लिए कोई नीति नहीं बनाई. जिस तरह से अन्य आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए नीति बनाई है, उस तरह कोई नीति इनके लिए नहीं बनाई गई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कर्नल धनी राम शांडिल ने दो तीन बार अधिकारियों के साथ बैठक की, लेकिन पाया गया कि इनको बिना किसी नीति के ही रखा गया है.

'ओम प्रकाश चोटाला ने थोड़ी सी गलती की ओर 10 साल की सजा पाई': मुख्यमंत्री ने कहा कि कई बार ऐसे होता है कि बिना किसी कानून के ही भर्तियां की जाती हैं. उन्होंने कहा कि हरियाणा के पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला का जिक्र करते हुए कहा कि चौटाला ने थोड़ी सी गलती जेबीटी भर्ती में गलती की और और इसके लिए 10 साल की सजा भुगतनी पड़ी है. ऐसे में सरकार कानून का अध्ययन कर यह देख रही है, इसके बाद देखा जाएगा कि किस तरह से इन कर्मचारियों को किस तरह से राहत मिल सके. उल्लेखनीय है कि पूर्व सरकार के समय कोविड काल में रखे कर्मचारियों का अनुबंध 30 सितंबर को पूरा हो गया है, इसके बाद उनको नौकरी से निकाल दिया गया है.

'बीजेपी ने ऐसी सरकार चलाई कि कर दिया बेड़ा गर्क': मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पू्र्व सरकार को मौजूदा हालात के लिए जिम्मेदार ठहराया. मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी ने प्रदेश में ऐसी सरकार चलाई कि पूरे प्रदेश का बेड़ा गर्क किया और पूरी व्यवस्था का स्यापा पीट दिया. सरकार सभी जीचों को पटरी पर लाने की कोशिश कर रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व सरकार के समय में भर्तियों की अनियमितताओं की जांच चल रही है. कर्मचारी चयन आयोग मामले में 65 लोग गिरफ्तार किए गए हैं. सरकार ने कर्मचारी चयन आयोग को भंग कर इसकी जगह नया आयोग गठित किया है.

'सभी चीजों की सरकार कर रही है जांच': कर्मचारी चयन आयोग पेपर लीक मामले में पॉलिटिकल कनेक्शन के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी चीजों की सरकार जांच कर रही है. वहीं, जिला परिषद कैडर कर्मचारियों के हड़ताल पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि ये कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं. उन्होंने कहा कि बीते दिन जहां ग्राम सभा का कोरम पूरा नहीं हुआ है, उन पंचायतों में दोबारा से ग्राम सभाएं कराई जाएंगी, आपदा प्रभावितों के लिए हाल ही में जारी पैकेज पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके लिए एसओपी तैयार की जा रही है और जल्द ही प्रभावित परिवारों को राहत राशि प्रदान कर दी जाएगी.

ये भी पढ़ें: Corona Employee Terminated: स्वास्थ्य विभाग ने कोविड कर्मचारियों को दिखाया बाहर का रास्ता, कुल्लू में 50 कोरोना वॉरियर्स की हुई छुट्टी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.