शिमला: हिमाचल के स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार नए विधानसभा अध्यक्ष होंगे. सोमवार रात बीजेपी विधायक दल की बैठक के बाद सीएम जयराम ठाकुर ने इसकी जानकारी दी.
विपिन परमार कांगड़ा जिले की सुलह विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं और वर्तमान में स्वास्थ्य मंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. मंगलवार 25 फरवरी से शुरू होने वाले हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र से पहले सोमवार को पीटरहॉफ में बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई. जिसमें विपिन परमार को अध्यक्ष बनाने पर सहमति बनी. सीएम जयराम ठाकुर ने बताया कि पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व की तरफ से विपिन परमार का नाम विधानसभा अध्यक्ष के लिए तय किया गया है और इसकी जानकारी बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दी थी.
25 फरवरी को राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के अभिभाषण के साथ ही विधानसभा के बजट सत्र का आगाज़ हो जाएगा. जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए विपिन परमार नामांकन भरेंगे और बुधवार 26 फरवरी को विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा.
गौरतलब है कि बीते महीने विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष राजीव बिंदल के बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद से विधानसभा स्पीकर की कुर्सी खाली थी. कई नाम इस रेस में बताए जा रहे थे लेकिन आखिरकार स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार के नाम पर मुहर लग गई है.
ये भी पढ़ें: प्रदेश बीजेपी कार्यकारिणी का विस्तार, बीजेपी अध्यक्ष ने की नामों की घोषणा
ये भी पढ़ें: 106 साल पहले जन्मी मां का बर्थ सर्टिफिकेट लेने शिमला पहुंचा ब्रिटिश दंपति, नगर निगम का जताया आभार