ETV Bharat / state

LS अध्यक्ष ओम बिरला से मिले हिमाचल के सांसद, अधीर रंजन के विवादित बयान पर जताई नाराजगी

सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि संसद में मेरे सहयोगी केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा तर्क व साक्ष्यों के साथ प्रधानमंत्री राहत कोष के बारे में देश को जानकारी देने पर गांधी नेहरू परिवार की सच्चाई देश के सामने लाने पर कांग्रेस भड़क उठी और कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी हमेशा की तरह अमर्यादित होकर बयानबाजी करने लगे.

सांसद अनुराग ठाकुर
सांसद अनुराग ठाकुर
author img

By

Published : Sep 20, 2020, 11:07 AM IST

Updated : Sep 20, 2020, 12:12 PM IST

शिमला: हिमाचल बीजेपी के सांसद रामस्वरूप शर्मा, किशन कपूर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं शिमला से सांसद सुरेश कश्यप की अध्यक्षता में लोकसभा के माननीय अध्यक्ष ओम बिरला से मिले. कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी द्वारा लोकसभा में हिमाचल के सांसद एवं केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर के खिलाफ अमर्यादित बयानबाजी पर उन्होंने अपना विरोध दर्ज करवाया.

सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि संसद में मेरे सहयोगी केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा तर्क व साक्ष्यों के साथ प्रधानमंत्री राहत कोष के बारे में देश को जानकारी देने पर गांधी नेहरू परिवार की सच्चाई देश के सामने लाने पर कांग्रेस भड़क उठी और कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी हमेशा की तरह अमर्यादित होकर बयानबाजी करने लगे.

अधीर रंजन का सांसद अनुराग ठाकुर के प्रति अमर्यादित भाषा का प्रयोग करना अशोभनीय है. यह केवल अनुराग ठाकुर का ही अपमान नहीं बल्कि पूरे हिमाचल प्रदेश का अपमान है. प्रदेश अध्यक्ष ने इस प्रकरण की कड़े शब्दों में निंदा की है.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आज भी कांग्रेस पार्टी एक परिवार की गुलामी से बाहर नहीं निकल पा रही है. इस प्रकार की भाषा कांग्रेस पार्टी की संकीर्ण मानसिकता को दिखाती है. सुरेश कश्यप ने कहा कि कांग्रेस के नेता एक ही परिवार के अंधभक्त बन गए हैं. पूरे देश को गांधी परिवार की सच्चाई पता लग चुकी है पर इनके नेता आज भी अपनी आंखों पर काली पट्टी बांधकर बैठे हैं.

कश्यप ने अधीर रंजन चौधरी को अपने अमर्यादित बयान के लिए बिना शर्त माफी मांगने और भविष्य में ऐसे अमर्यादित व बचकाना बयान देने से परहेज करने की सलाह दी है. उन्होंने कहा की बीजेपी उनके बयान का कड़ा विरोध करती है.

शिमला: हिमाचल बीजेपी के सांसद रामस्वरूप शर्मा, किशन कपूर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं शिमला से सांसद सुरेश कश्यप की अध्यक्षता में लोकसभा के माननीय अध्यक्ष ओम बिरला से मिले. कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी द्वारा लोकसभा में हिमाचल के सांसद एवं केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर के खिलाफ अमर्यादित बयानबाजी पर उन्होंने अपना विरोध दर्ज करवाया.

सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि संसद में मेरे सहयोगी केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा तर्क व साक्ष्यों के साथ प्रधानमंत्री राहत कोष के बारे में देश को जानकारी देने पर गांधी नेहरू परिवार की सच्चाई देश के सामने लाने पर कांग्रेस भड़क उठी और कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी हमेशा की तरह अमर्यादित होकर बयानबाजी करने लगे.

अधीर रंजन का सांसद अनुराग ठाकुर के प्रति अमर्यादित भाषा का प्रयोग करना अशोभनीय है. यह केवल अनुराग ठाकुर का ही अपमान नहीं बल्कि पूरे हिमाचल प्रदेश का अपमान है. प्रदेश अध्यक्ष ने इस प्रकरण की कड़े शब्दों में निंदा की है.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आज भी कांग्रेस पार्टी एक परिवार की गुलामी से बाहर नहीं निकल पा रही है. इस प्रकार की भाषा कांग्रेस पार्टी की संकीर्ण मानसिकता को दिखाती है. सुरेश कश्यप ने कहा कि कांग्रेस के नेता एक ही परिवार के अंधभक्त बन गए हैं. पूरे देश को गांधी परिवार की सच्चाई पता लग चुकी है पर इनके नेता आज भी अपनी आंखों पर काली पट्टी बांधकर बैठे हैं.

कश्यप ने अधीर रंजन चौधरी को अपने अमर्यादित बयान के लिए बिना शर्त माफी मांगने और भविष्य में ऐसे अमर्यादित व बचकाना बयान देने से परहेज करने की सलाह दी है. उन्होंने कहा की बीजेपी उनके बयान का कड़ा विरोध करती है.

Last Updated : Sep 20, 2020, 12:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.