ETV Bharat / state

Himachal Monsoon Session LIVE: सभी मिलकर दिल्ली चलें और PM से राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग करनी चाहिए- कुलदीप राठौर - Himachal Monsoon Session second day

Himachal Monsoon Session LIVE
हिमाचल मानसून सत्र का आज दूसरा दिन
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 19, 2023, 11:11 AM IST

Updated : Sep 19, 2023, 3:34 PM IST

15:33 September 19

15:33 September 19

सबको दिल्ली चल कर PM से राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग करनी चाहिए: कुलदीप राठौर

ठियोग के विधायक एवं कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने भारतीय जनता पार्टी के पिछले कल के वॉक-आउट पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आपदा पर चर्चा की भी जरूरत नहीं थी. मुख्यमंत्री ने सदन में राष्ट्रीय आपदा घोषित करने का संकल्प लाया था. इसका सत्ता पक्ष और विपक्ष सभी को समर्थन करना चाहिए था और सबको दिल्ली चल कर प्रधानमंत्री से राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग करनी चाहिए.

12:10 September 19

पिछली सरकार ने हिमाचल के हित बेच दिए, हमने पॉलिसी में बदलाव किया: CM सुक्खू

डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा सरकार जाने से पहले 2000 करोड़ की पिछली सरकार ने पाइप खरीदी. राजेश धर्माणी में हेल्थ विभाग में डेपुटेशन का मसला उठाया. सीएम ने कहा सरकार इसको देखेगी. वहीं, सुखराम चौधरी ने हिमाचल में हाइडल प्रोजेक्ट का मसला उठाया. सीएम ने कहा पिछली सरकार ने हिमाचल के हित बेच दिए. एसजेवीएनएल और एनटीपीसी के साथ एमओयू किया, इसमें रॉयलिटी को हटा दिया गया. हमने पॉलिसी में बदलाव किया. सरकार ने रॉयलिटी को बढ़ाया और 40 साल बाद प्रोजेक्ट हिमाचल को वापस मिलेंगे. इसी के साथ प्रश्नकाल समाप्त हो गया.

11:36 September 19

हिमाचल मानसून सत्र के दूसरे दिन प्रश्नकाल शुरू, सत्ता-विपक्ष आमने-सामने

नालागढ़ विधायक केएल ठाकुर ने सवाल किया कि अनुकंपा के आधार पर पिछले तीन सालों में कितने पद भरे और कितने पद रिजेक्ट किए. जयराम ठाकुर ने कहा सबसे जायदा नौकरियां बीजेपी सरकार ने दी. पहले तय था 50 साल की सीमा थी, हमारी सरकार ने इसको हटाया. साथ ही आय का मापदंड भी बदला था. सरकार एक भी पद इस वर्ग के नहीं भरे. वहीं, अनिल शर्मा ने मंडी शहर की क्षतिग्रस्त सीवरेज लाइन का मुद्दा उठाया. डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा सबसे जायदा नुकसान कुल्लू में हुआ है. जल शक्ति विभाग 2100 करोड़ का विभाग को नुकसान हुआ है.

11:16 September 19

हिमाचल मानसून सत्र के दूसरे दिन प्रश्नकाल शुरू, सत्ता-विपक्ष आमने-सामने

मानसून सत्र को लेकर विधानसभा की कार्यवाही शुरू हो चुकी है. सदन में प्रश्नकाल शुरू हो चुका है. विधायक अजय सोलंकी ने नाहन में पिछली सरकार के समय में राजस्व के कार्यालय खोले और उसमें कितने पद सृजित किए गए इसको लेकर प्रश्न पूछा. वहीं, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा सरकार ने समीक्षा के बाद इनको बंद कर दिया था. सीएम ने कहा हम पिछली सरकार की तरह राजनीतिक आधार पर काम नहीं करेंगे. पहले कर्मचारी नियुक्त होंगे, फिर ऑफिस खुलेंगे. वहीं, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा पिछले 10 माह में सरकार ने हिमाचल में 1050 संस्थान को बंद कर दिए. जयराम ने सरकार पर प्रदेश को 10 माह में प्रदेश 10 साल पीछे करने का लगाया आरोप. साथ ही पूछा कि जिन संस्थानों को फंक्शनल कर दिया था. क्या सरकार उनको दोबारा खोलेगी. नियम 61 के तहत विधानसभा में इस पर चर्चा की विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने अनुमति दी है.

11:00 September 19

हिमाचल मानसून सत्र 2023, प्रश्नकाल शुरू

आज हिमाचल विधानसभा के मानसून सत्र का दूसरा दिन है. अभी सदन में प्रश्नकाल शुरू हो चुका है. आज भी हिमाचल आपदा को लेकर सदन में चर्चा हो सकती है. बीते दिनों सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच काफी नोकझोंक देखने को मिली. सत्ता पक्ष ने 102 नियम के तहत आपदा पर चर्रचा करने का प्रस्ताव लाया. जबकि विपक्ष नियम 67 के तहत आपदा पर चर्चा करने के लिए स्थगन प्रस्ताव लाया था. जिसे स्पीकर ने खारिज कर दिया. वहीं, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार पर सदन में आपदा पर चर्चा से बचने का का आरोप लगाया. जिसके बाद विपक्ष ने बीते दिनों सदन से वॉकआउट कर दिया. आज भी दूसरे दिन मानसून सत्र के हंगामेदार रहने की संभावना जताई जा रही है.

15:33 September 19

15:33 September 19

सबको दिल्ली चल कर PM से राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग करनी चाहिए: कुलदीप राठौर

ठियोग के विधायक एवं कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने भारतीय जनता पार्टी के पिछले कल के वॉक-आउट पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आपदा पर चर्चा की भी जरूरत नहीं थी. मुख्यमंत्री ने सदन में राष्ट्रीय आपदा घोषित करने का संकल्प लाया था. इसका सत्ता पक्ष और विपक्ष सभी को समर्थन करना चाहिए था और सबको दिल्ली चल कर प्रधानमंत्री से राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग करनी चाहिए.

12:10 September 19

पिछली सरकार ने हिमाचल के हित बेच दिए, हमने पॉलिसी में बदलाव किया: CM सुक्खू

डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा सरकार जाने से पहले 2000 करोड़ की पिछली सरकार ने पाइप खरीदी. राजेश धर्माणी में हेल्थ विभाग में डेपुटेशन का मसला उठाया. सीएम ने कहा सरकार इसको देखेगी. वहीं, सुखराम चौधरी ने हिमाचल में हाइडल प्रोजेक्ट का मसला उठाया. सीएम ने कहा पिछली सरकार ने हिमाचल के हित बेच दिए. एसजेवीएनएल और एनटीपीसी के साथ एमओयू किया, इसमें रॉयलिटी को हटा दिया गया. हमने पॉलिसी में बदलाव किया. सरकार ने रॉयलिटी को बढ़ाया और 40 साल बाद प्रोजेक्ट हिमाचल को वापस मिलेंगे. इसी के साथ प्रश्नकाल समाप्त हो गया.

11:36 September 19

हिमाचल मानसून सत्र के दूसरे दिन प्रश्नकाल शुरू, सत्ता-विपक्ष आमने-सामने

नालागढ़ विधायक केएल ठाकुर ने सवाल किया कि अनुकंपा के आधार पर पिछले तीन सालों में कितने पद भरे और कितने पद रिजेक्ट किए. जयराम ठाकुर ने कहा सबसे जायदा नौकरियां बीजेपी सरकार ने दी. पहले तय था 50 साल की सीमा थी, हमारी सरकार ने इसको हटाया. साथ ही आय का मापदंड भी बदला था. सरकार एक भी पद इस वर्ग के नहीं भरे. वहीं, अनिल शर्मा ने मंडी शहर की क्षतिग्रस्त सीवरेज लाइन का मुद्दा उठाया. डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा सबसे जायदा नुकसान कुल्लू में हुआ है. जल शक्ति विभाग 2100 करोड़ का विभाग को नुकसान हुआ है.

11:16 September 19

हिमाचल मानसून सत्र के दूसरे दिन प्रश्नकाल शुरू, सत्ता-विपक्ष आमने-सामने

मानसून सत्र को लेकर विधानसभा की कार्यवाही शुरू हो चुकी है. सदन में प्रश्नकाल शुरू हो चुका है. विधायक अजय सोलंकी ने नाहन में पिछली सरकार के समय में राजस्व के कार्यालय खोले और उसमें कितने पद सृजित किए गए इसको लेकर प्रश्न पूछा. वहीं, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा सरकार ने समीक्षा के बाद इनको बंद कर दिया था. सीएम ने कहा हम पिछली सरकार की तरह राजनीतिक आधार पर काम नहीं करेंगे. पहले कर्मचारी नियुक्त होंगे, फिर ऑफिस खुलेंगे. वहीं, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा पिछले 10 माह में सरकार ने हिमाचल में 1050 संस्थान को बंद कर दिए. जयराम ने सरकार पर प्रदेश को 10 माह में प्रदेश 10 साल पीछे करने का लगाया आरोप. साथ ही पूछा कि जिन संस्थानों को फंक्शनल कर दिया था. क्या सरकार उनको दोबारा खोलेगी. नियम 61 के तहत विधानसभा में इस पर चर्चा की विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने अनुमति दी है.

11:00 September 19

हिमाचल मानसून सत्र 2023, प्रश्नकाल शुरू

आज हिमाचल विधानसभा के मानसून सत्र का दूसरा दिन है. अभी सदन में प्रश्नकाल शुरू हो चुका है. आज भी हिमाचल आपदा को लेकर सदन में चर्चा हो सकती है. बीते दिनों सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच काफी नोकझोंक देखने को मिली. सत्ता पक्ष ने 102 नियम के तहत आपदा पर चर्रचा करने का प्रस्ताव लाया. जबकि विपक्ष नियम 67 के तहत आपदा पर चर्चा करने के लिए स्थगन प्रस्ताव लाया था. जिसे स्पीकर ने खारिज कर दिया. वहीं, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार पर सदन में आपदा पर चर्चा से बचने का का आरोप लगाया. जिसके बाद विपक्ष ने बीते दिनों सदन से वॉकआउट कर दिया. आज भी दूसरे दिन मानसून सत्र के हंगामेदार रहने की संभावना जताई जा रही है.

Last Updated : Sep 19, 2023, 3:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.