ETV Bharat / state

Stamp Duty Amendment Bill Passed: स्टांप ड्यूटी संशोधन विधेयक सदन में पारित, विपक्ष ने किया वॉकआउट, जयराम ने उठाए सवाल - Himachal Bjp On Stamp duty amendment bill

हिमाचल विधानसभा मानसून सत्र के दौरान आज स्टांप ड्यूटी संशोधन विधेयक सदन में पारित हो गया. विपक्ष ने इस बिल का विरोध किया और जमकर हंगामा किया. साथ विपक्ष ने सदन से वॉकआउट किया. वहीं. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सरकार पर आरोप लगाया कि सदन में बिल इंट्रोड्यूस करने के समय ही गिर गया था तो बिल को पास नहीं किया जा सकता. (Himachal Monsoon Session)(Himachal Stamp duty amendment bill passed)(jairam Thakur on Stamp duty amendment bill)

Stamp Duty Amendment Bill Passed
स्टांप ड्यूटी संशोधन विधेयक सदन में पारित
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 23, 2023, 6:14 PM IST

शिमला: हिमाचल विधानसभा का मानसून सत्र के छठे दिन स्टांप ड्यूटी संशोधन विधेयक सदन में पारित हो गया. मध्यान के बाद जब सदन की कार्यवाही आगे बढ़ी तो स्टांप ड्यूटी संशोधन विधेयक मामले पर हंगामे के बाद विपक्ष के विधायक नारेबाजी करते हुए सदन से बाहर चले गए. हालांकि, पूरे प्रकरण को सदन की कार्यवाही से हटा दिया गया, लेकिन सदन के बाहर इस दौरान नेता विपक्ष जयराम ठाकुर ने सरकार पर जमकर निशाना साधा.

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा विधानसभा के अंदर स्टांप ड्यूटी पर एक महत्वपूर्ण संशोधन बिल पर लंच से पहले चर्चा के लिए लाया गया. इस दौरान भाजपा विधायक रणधीर शर्मा ने इसमें अपनी अमेंडमेंट भी प्रस्तुत की. जब लंच के बाद सदन में यह बिल प्रस्तुत किया गया तो ना तो विपक्ष को अमेंडमेंट बिल की कॉपी दी गई और जब विधानसभा अध्यक्ष की ओर से बिल पास करने के लिए पेश किया गया तो बिल पर न कहने वाले भाजपा विधायकों की संख्या 19 थी, वहीं कांग्रेस के उसे समय 17 विधायक मौजूद थे. ऐसे में बिल इंट्रोड्यूस करने के समय ही गिर गया था तो बिल को पास नहीं किया जा सकता.

उन्होंने कहा सदन का इससे ज्यादा मजाक नहीं बनाया जा सकता. जयराम ठाकुर ने कहा कि स्टांप ड्यूटी को 2 से 10 गुना बढ़ा दिया गया जो सरासर गलत है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सरकार में आने के बाद प्रदेश की जनता पर लगातार महंगाई का बोझ बढ़ता जा रहा है. ऐसे में जो स्टांप ड्यूटी 5% से ज्यादा नहीं बढ़ाई जा सकती, उसमें 10% की बढ़ोतरी कर दी गई है, जिसका भाजपा विरोध कर रही है.

ये भी पढ़ें: Himachal Monsoon Session: सदन में विपक्ष पर बरसे सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, कहा-झूठ बोलना भाजपा का काम

शिमला: हिमाचल विधानसभा का मानसून सत्र के छठे दिन स्टांप ड्यूटी संशोधन विधेयक सदन में पारित हो गया. मध्यान के बाद जब सदन की कार्यवाही आगे बढ़ी तो स्टांप ड्यूटी संशोधन विधेयक मामले पर हंगामे के बाद विपक्ष के विधायक नारेबाजी करते हुए सदन से बाहर चले गए. हालांकि, पूरे प्रकरण को सदन की कार्यवाही से हटा दिया गया, लेकिन सदन के बाहर इस दौरान नेता विपक्ष जयराम ठाकुर ने सरकार पर जमकर निशाना साधा.

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा विधानसभा के अंदर स्टांप ड्यूटी पर एक महत्वपूर्ण संशोधन बिल पर लंच से पहले चर्चा के लिए लाया गया. इस दौरान भाजपा विधायक रणधीर शर्मा ने इसमें अपनी अमेंडमेंट भी प्रस्तुत की. जब लंच के बाद सदन में यह बिल प्रस्तुत किया गया तो ना तो विपक्ष को अमेंडमेंट बिल की कॉपी दी गई और जब विधानसभा अध्यक्ष की ओर से बिल पास करने के लिए पेश किया गया तो बिल पर न कहने वाले भाजपा विधायकों की संख्या 19 थी, वहीं कांग्रेस के उसे समय 17 विधायक मौजूद थे. ऐसे में बिल इंट्रोड्यूस करने के समय ही गिर गया था तो बिल को पास नहीं किया जा सकता.

उन्होंने कहा सदन का इससे ज्यादा मजाक नहीं बनाया जा सकता. जयराम ठाकुर ने कहा कि स्टांप ड्यूटी को 2 से 10 गुना बढ़ा दिया गया जो सरासर गलत है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सरकार में आने के बाद प्रदेश की जनता पर लगातार महंगाई का बोझ बढ़ता जा रहा है. ऐसे में जो स्टांप ड्यूटी 5% से ज्यादा नहीं बढ़ाई जा सकती, उसमें 10% की बढ़ोतरी कर दी गई है, जिसका भाजपा विरोध कर रही है.

ये भी पढ़ें: Himachal Monsoon Session: सदन में विपक्ष पर बरसे सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, कहा-झूठ बोलना भाजपा का काम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.