शिमला: हिमाचल विधानसभा के मानसून सत्र का आज तीसरा दिन है. आज भी विधानसभा में आपदा को लेकर सरकार द्वारा लाए प्रस्ताव को लेकर चर्चा जारी रहेगी. सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्य आपदा को लेकर चर्चा करेंगे और संभावना है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू इसका सदन में जवाब देंगे.
11 बजे शुरू होगी सदन की कार्यवाही: विधानसभा मानसून सत्र की कार्यवाही आज सुबह 11 बजे शुरू होगी. सदन की कार्यवाही की शुरुआत प्रश्नकाल से होगी, जिसमें विधानसभा के सदस्यों द्वारा विभिन्न विभागों और अपने विधानसभा क्षेत्र से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे. सदन में स्वास्थ्य विभाग, राजस्व, कृषि सहित अन्य विभागों से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे. स्वास्थ्य विभाग में आउटसोर्स कर्मचारियों की सेवाओं को लेकर सदन में सवाल जवाब होंगे. विपक्ष इस मसले को लेकर सरकार को घेर सकता है.
इन मुद्दों पर सरकार को घेरेगा विपक्ष: हिमाचल प्रदेश में जल शक्ति विभाग में काफी संख्या में आउटसोर्स कर्मचारियों की नौकरियां गई हैं. इसी तरह स्वास्थ्य विभाग में भी कोविड काल में अस्पतालों में अपनी सेवाएं देने वाले आउटसोर्स कर्मचारियों की नौकरियों पर खतरा मंडरा रहा है. ऐसे में विपक्ष इस मसले को आज जोरदार तरीके से उठा सकता है. इसको लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्य आरोप प्रत्यारोप लगा सकते हैं.
संकल्प प्रस्ताव पर होगी चर्चा: वहीं, मानसून सत्र के तीसरे दिन आज सदन में सरकार के संकल्प प्रस्ताव पर चर्चा जारी रहेगी. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की ओर से सोमवार को सत्र शुरू होने पर आपदा को लेकर एक संकल्प प्रस्ताव लाया गया था. इस प्रस्ताव को सरकार विधानसभा में पारित करवाकर हिमाचल की आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग केंद्र सरकार से करेगी. बीते दो दिनों से इस पर लगातार चर्चा हो रही है.
आपदा प्रबंधन पर हंगामे के आसार: हिमाचल प्रदेश में आई इस त्रासदी को लेकर जहां सत्ता पक्ष के सदस्य सरकार द्वारा उठाए कदमों को लेकर सदन में पक्ष रखेंगे. वहीं, विपक्ष की ओर से इस मसले पर सरकार को घेरने की कोशिश की जा सकती है. ऐसे में सदन में आपदा प्रबंधन के मुद्दे पर हंगामे के आसार हैं. संभव है कि आज मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू इस चर्चा का जवाब देंगे. इसके साथ ही इस प्रस्ताव को पास किया जाएगा और राष्ट्रीय आपदा घोषित करने व स्पेशल पैकेज की मांग को लेकर प्रस्ताव केंद्र को भेजा जाएगा.
ये भी पढे़ं: Parliament Special Session 2023 live: लोकसभा में महिला आरक्षण बिल पर बहस आज, कांग्रेस की तरफ से बोलेंगी सोनिया