ETV Bharat / state

Himachal Loss in Monsoon: हिमाचल में आफत बना मानसून, बारिश से 358 करोड़ से अधिक का नुकसान की आशंका, 45 की मौत, 133 सड़कें बंद - हिमाचल जल शक्ति विभाग

हिमाचल में मानसून की बारिश कहर बन कर आई है. भारी बारिश से जन जीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है. हिमाचल में बारिश से अब तक 358 करोड़ से अधिक का नुकसान होने की आशंका जताई गई है. प्रदेश में बरसात की वजह से 45 लोगों की मौतें होने की संभावना भी जताई गई है. (Himachal Loss in Monsoon) (Heavy Rain in Himachal)

Himachal Loss in Monsoon.
हिमाचल से बारिश से भारी नुकसान.
author img

By

Published : Jul 9, 2023, 7:13 AM IST

Updated : Jul 9, 2023, 8:45 AM IST

शिमला: हिमाचल में मानसून की भारी बारिश आफत बन कर बरस रही है. बारिश से प्रदेश में संपत्ति के साथ-साथ जानी नुकसान भी हो रहा है. प्रदेश में मानसून शुरू होने से अब तक 358 करोड़ से अधिक का नुकसान की आशंका जताई गई है. इसके अलावा अब तक 45 लोगों की मौत की भी संभावना जताई जा रही है. लगातार हो रही भारी बारिश से सड़कें बंद हो रही हैं. बताया जा रहा है कि प्रदेश में अब तक 133 सड़कें बंद हो गई हैं. भारी बारिश से पेयजल परियोजनाएं भी प्रभावित हुई हैं, जिससे कई इलाकों में पानी की आपूर्ति में बाधित हो रही है तो कहीं पर पानी की आपूर्ति हो ही नहीं पा रही है.

जल शक्ति विभाग को 127 करोड़ के नुकसान की आशंका: अनुमान है कि जल शक्ति विभाग को अब तक 127 करोड़ का नुकसान हुआ है. बारिश के कारण जल शक्ति विभाग की 2044 परियोजनाएं क्षतिग्रस्त हुई हैं, जिनमें 1694 परियोजनाएं पेयजल हैं. हालांकि जल शक्ति विभाग द्वारा पेयजल परियोजनाओं को अस्थाई तौर पर तो बहाल कर दिया गया है, लेकिन बारिश के चलते कई परियोजनाओं में सिल्ट आ रही है. जिससे पानी की सप्लाई बाधित हो रही है. विभाग की 312 सिंचाई परियोजनाएं, 28 सीवरेज व 10 अन्य परियोजनाएं भी बारिश से अबकी बार क्षतिग्रस्त हुई हैं.

Himachal Loss in Monsoon.
बारिश से हिमाचल में लैंडस्लाइड.

भारी बारिश से सड़कें बंद होने का सिलसिला जारी: प्रदेश में भारी बारिश से सडकें बुरी तरह से प्रभावित हुई हैं. मानसून शुरू होने से अब तक प्रदेश में सैकड़ों सड़कें बारिश से क्षतिग्रस्त हुई है. बारिश लगातार होने से सड़कें बंद हो रही हैं. बताया जा रहा कि प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में 133 सड़कें बारिश के बाद हुए लैंडस्लाइड से बंद हो गई हैं. इनमें सबसे अधिक 88 सड़कें पीडब्ल्यूडी शिमला जोन के तहत बंद हैं. जबकि मंडी जोन के तहत भी 25 सड़कें बंद हो गई हैं. हमीरपुर जोन और कांगड़ा जोन के तहत 10 सड़कें बंद हैं. प्रशासन ने सड़कों को बहाल करने के लिए 112 मशीनें तैनात की हैं. मानसून शुरू होने से अब तक प्रदेश में सड़कों, पुलों आदि को करीब 204 करोड़ का नुकसान पहुंचा है.

Himachal Loss in Monsoon.
हिमाचल में बारिश से सड़कें हुई क्षतिग्रस्त.

हिमाचल बागवानी विभाग को 26 करोड़ का नुकसान की आशंका: बारिश से प्रदेश में बागवानी को भी 26 करोड़ से अधिक का नुकसान की आशंका जताई जा रही है. वहीं, बिजली बोर्ड को भी करीब 92 लाख और शहरी विकास विभाग को भी 38 लाख को नुकसान की आशंका जताई गई है. अब तक मानसून ने हिमाचल में करोड़ों रुपये का नुकसान की आशंका है. हालांकि यह सिलसिला अभी कहीं से भी थमता नजर नहीं आ रहा है.

बरसात में गई 45 जानें: वहीं, बताया जा रहा है कि हिमाचल में मानसून शुरू होने से अब तक प्रदेश में 45 लोगों की मौत हुई है. इनमें शिमला जिला में 11 लोगों की मौत हुई है. कुल्लू जिला में 8, चंबा में 7 लोगों की मौत हुई है. हमीरपुर जिले में 5 लोग और सोलन व सिरमौर जिले में 3-3 लोगों ने मानसून सीजन में अपनी जान गंवाई है. ऊना, बिलासपुर और मंडी में भी 2-2 लोगों की मौत हुई है. जबकि कांगड़ा और किन्नौर में एक-एक लोगों की मौत हुई हैं. इसके अलावा बतया जा रहा है कि बरसात में होने वाले हादसों की वजह से 80 लोग भी घायल हुए हैं. बारिश के कहर में अब तक 354 भेड़-बकरियों व पशुओं की मौत भी हुई है.

Himachal Loss in Monsoon.
हिमाचल में बारिश से सड़कें बनी तालाब.

मकान से लेकर गौशालाएं बारिश से हुई बर्बाद: बारिश से प्रदेश के कई हिस्सों में रियाहशी आवासों, दुकानों और गौशालाओं को भी नुकसान पहुंचा है. प्रदेश में अब तक 70 मकानों के मलबे या फ्लड की चपेट में आने की आशंका जताई जा रही है, जिनमें 15 मकान पूरी तरह से तबाह हुए हैं, 55 मकान आंशिक क्षतिग्रस्त हुए हैं. इनके अलावा 7 दुकानों को भी बारिश से नुकसान हुआ है. वहीं, मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में 34 गौशालाएं भी भारी बारिश में क्षतिग्रस्त हुई हैं.

ये भी पढ़ें: शिमला: ढिंगू माता मंदिर जाने वाले रोड पर लैंडस्लाइड, चंद सेकेंड में धराशायी हुई सड़क

ये भी पढे़ं: Kasauli Landslide: किम्मूघाट-चक्कीमोड़ में खिसकी पहाड़ी, एक मकान धंसा, कई घरों पर मंडराया खतरा

शिमला: हिमाचल में मानसून की भारी बारिश आफत बन कर बरस रही है. बारिश से प्रदेश में संपत्ति के साथ-साथ जानी नुकसान भी हो रहा है. प्रदेश में मानसून शुरू होने से अब तक 358 करोड़ से अधिक का नुकसान की आशंका जताई गई है. इसके अलावा अब तक 45 लोगों की मौत की भी संभावना जताई जा रही है. लगातार हो रही भारी बारिश से सड़कें बंद हो रही हैं. बताया जा रहा है कि प्रदेश में अब तक 133 सड़कें बंद हो गई हैं. भारी बारिश से पेयजल परियोजनाएं भी प्रभावित हुई हैं, जिससे कई इलाकों में पानी की आपूर्ति में बाधित हो रही है तो कहीं पर पानी की आपूर्ति हो ही नहीं पा रही है.

जल शक्ति विभाग को 127 करोड़ के नुकसान की आशंका: अनुमान है कि जल शक्ति विभाग को अब तक 127 करोड़ का नुकसान हुआ है. बारिश के कारण जल शक्ति विभाग की 2044 परियोजनाएं क्षतिग्रस्त हुई हैं, जिनमें 1694 परियोजनाएं पेयजल हैं. हालांकि जल शक्ति विभाग द्वारा पेयजल परियोजनाओं को अस्थाई तौर पर तो बहाल कर दिया गया है, लेकिन बारिश के चलते कई परियोजनाओं में सिल्ट आ रही है. जिससे पानी की सप्लाई बाधित हो रही है. विभाग की 312 सिंचाई परियोजनाएं, 28 सीवरेज व 10 अन्य परियोजनाएं भी बारिश से अबकी बार क्षतिग्रस्त हुई हैं.

Himachal Loss in Monsoon.
बारिश से हिमाचल में लैंडस्लाइड.

भारी बारिश से सड़कें बंद होने का सिलसिला जारी: प्रदेश में भारी बारिश से सडकें बुरी तरह से प्रभावित हुई हैं. मानसून शुरू होने से अब तक प्रदेश में सैकड़ों सड़कें बारिश से क्षतिग्रस्त हुई है. बारिश लगातार होने से सड़कें बंद हो रही हैं. बताया जा रहा कि प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में 133 सड़कें बारिश के बाद हुए लैंडस्लाइड से बंद हो गई हैं. इनमें सबसे अधिक 88 सड़कें पीडब्ल्यूडी शिमला जोन के तहत बंद हैं. जबकि मंडी जोन के तहत भी 25 सड़कें बंद हो गई हैं. हमीरपुर जोन और कांगड़ा जोन के तहत 10 सड़कें बंद हैं. प्रशासन ने सड़कों को बहाल करने के लिए 112 मशीनें तैनात की हैं. मानसून शुरू होने से अब तक प्रदेश में सड़कों, पुलों आदि को करीब 204 करोड़ का नुकसान पहुंचा है.

Himachal Loss in Monsoon.
हिमाचल में बारिश से सड़कें हुई क्षतिग्रस्त.

हिमाचल बागवानी विभाग को 26 करोड़ का नुकसान की आशंका: बारिश से प्रदेश में बागवानी को भी 26 करोड़ से अधिक का नुकसान की आशंका जताई जा रही है. वहीं, बिजली बोर्ड को भी करीब 92 लाख और शहरी विकास विभाग को भी 38 लाख को नुकसान की आशंका जताई गई है. अब तक मानसून ने हिमाचल में करोड़ों रुपये का नुकसान की आशंका है. हालांकि यह सिलसिला अभी कहीं से भी थमता नजर नहीं आ रहा है.

बरसात में गई 45 जानें: वहीं, बताया जा रहा है कि हिमाचल में मानसून शुरू होने से अब तक प्रदेश में 45 लोगों की मौत हुई है. इनमें शिमला जिला में 11 लोगों की मौत हुई है. कुल्लू जिला में 8, चंबा में 7 लोगों की मौत हुई है. हमीरपुर जिले में 5 लोग और सोलन व सिरमौर जिले में 3-3 लोगों ने मानसून सीजन में अपनी जान गंवाई है. ऊना, बिलासपुर और मंडी में भी 2-2 लोगों की मौत हुई है. जबकि कांगड़ा और किन्नौर में एक-एक लोगों की मौत हुई हैं. इसके अलावा बतया जा रहा है कि बरसात में होने वाले हादसों की वजह से 80 लोग भी घायल हुए हैं. बारिश के कहर में अब तक 354 भेड़-बकरियों व पशुओं की मौत भी हुई है.

Himachal Loss in Monsoon.
हिमाचल में बारिश से सड़कें बनी तालाब.

मकान से लेकर गौशालाएं बारिश से हुई बर्बाद: बारिश से प्रदेश के कई हिस्सों में रियाहशी आवासों, दुकानों और गौशालाओं को भी नुकसान पहुंचा है. प्रदेश में अब तक 70 मकानों के मलबे या फ्लड की चपेट में आने की आशंका जताई जा रही है, जिनमें 15 मकान पूरी तरह से तबाह हुए हैं, 55 मकान आंशिक क्षतिग्रस्त हुए हैं. इनके अलावा 7 दुकानों को भी बारिश से नुकसान हुआ है. वहीं, मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में 34 गौशालाएं भी भारी बारिश में क्षतिग्रस्त हुई हैं.

ये भी पढ़ें: शिमला: ढिंगू माता मंदिर जाने वाले रोड पर लैंडस्लाइड, चंद सेकेंड में धराशायी हुई सड़क

ये भी पढे़ं: Kasauli Landslide: किम्मूघाट-चक्कीमोड़ में खिसकी पहाड़ी, एक मकान धंसा, कई घरों पर मंडराया खतरा

Last Updated : Jul 9, 2023, 8:45 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.