बजट 2023 की बड़ी घोषणाएं
- 7 लाख तक की आय पर नहीं लगेगा टैक्स.
- 5 लाख से बढ़ाकर 7 लाख किया गया.
- नए टैक्स सिस्टम में 7 की बजाय 5 स्लैब होंगे.
- सोना, चांदी, प्लेटिनम और हीरा महंगा.
- सिगरेट पीना भी भी महंगी.
- विदेश से आने वाली चांदी की चीजें महंगी होंगी.
- देसी किचन चिमनी महंगी.
- मोबाइल फोन, कैमरा लैंस, एलईडी टीवी सस्ते.
- इलेक्ट्रिक वाहन सस्ते होंगे.
- बैटरी पर आयात शुल्क घटेगा.
- डिजिटल लेन देन 76% बढ़े हैं.
- देखो अपना देश योजना की शुरुआत की गई है.
- यूनिटी मॉल का निर्माण किया जाएगा.
- खिलौने, साइकिल, ऑटोमोबाइल सस्ते होंगे.
- पीएम कौशल विकास योजना 4.0 लॉन्च की गई.
- युवाओं को ग्लोबल स्तर की ट्रेनिंग दी जाएगी
- MSME के लिए ब्याज में 1 फीसदी की छूट
- युवाओं को ग्लोबल स्तर पर ट्रेनिंग दी जाएगी
- वाहनों की स्क्रैपिंग के लिए ज्यादा फंड दिया जाएगा
- सरकार रेलवे में निजी क्षेत्र की भागीदारी सुनिश्चित करेगी, रेलवे में प्रायवेट प्लेयर्स की होगी एंट्री.
- देश में हर आदमी हवाई सफर करे, इसके लिए सुविधाओं में होगी बढ़ोत्तरी, पूरे देश में 50 और एयरपोर्ट बनेंगे.
- एविएशन सेक्टर को बहुत बड़ा बूस्ट देने की सरकार की घोषणा, देश का एविएशन सेक्टर दुनिया के लिए ग्रोथ का मार्केट बनेगा.
- जेल में बंद गरीबों की जमानत में मददशोध के लिए नई राष्ट्रीय डाटा शासन नीति.
- बैंकिंग सिस्टम में भी होगा बड़ा सुधार, आसन होगी KYC प्रोसेस.
- पहचान पत्र के तौर पर पैन कार्ड को मान्यतादेश कोरोना के बाद अपनी आर्थिक विकास दर तेज बनाए रखेगा. इस वर्ष 7% विकास दर की उम्मीद.
- रेलवे की नई परियोजनाओँ के लिए 75 हजार करोड़, रेलवे के लिए 2.4 लाख करोड़ रुपए के बजट की घोषणा.
- पीएम आवास योजना के खर्च में 66 फीसदी का इज़ाफा.
- पीएम आवास योजना के लिए 79 हज़ार करोड़ का फंड.
- लॉजिस्टिक में 75 हज़ार करोड़ का निवेश.
- देश के आदिवासी बहुल राज्यों में आदिवासियों के विकास पर 15 हज़ार करोड़.
- पीवीजीटी पर 15 साल में 3 साल में 15 हजार करोड़ खर्च होंगे.
- वित्त मंत्री की बड़ी घोषणा-एकलव्य स्कूलों के लिए होगी 38,800 शिक्षकों की नियुक्ति.
- डिजीटल लाइब्रेरी की नई राष्ट्रीय योजना. अध्यापकों के प्रशिक्षण के लिए उत्कृष्टता संस्थान.
- स्वास्थ्य: देश में 157 नए नर्सिंग कॉलेज खोले जाएंगे.
- दवाओं में रिसर्च के लिए नया कार्यक्रम शुरु होगा.
- 2047 तक सिकल सेल एनीमिया के खात्मे के लिए मिशन.
- मल टैंकों और मैन होल की सफाई अब मशीन से होगी.
- पशु पालन डेयरी मत्स्यपालन के लिए 20 लाख करोड़ तक बढेगा कृषि ऋण.
- 6000 करोड़ के साथ पीएम मत्स्य संपदा योजना में निवेश.
- कॉपरेटिव इकॉनोमिक मॉडल पर जोर.
- कृषि वर्धक निधि को लेकर बड़ा ऐलान. एग्री स्टार्ट अप्स खोलने कृषि वर्धक नीति शुरु की जाएगी.