ETV Bharat / state

निजी हित से बड़ा जनहित, हाईकोर्ट ने सही ठहराया शिंकू-ला सुरंग निर्माण करने वाली बोलीदाता कंपनी की 15 करोड़ धरोहर राशि जब्त करने का फैसला - हिमाचल हाईकोर्ट शिंकूला सुरंग निर्माण मामला

हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने शिंकू-ला सुरंग निर्माण करने वाली बोलीदाता कंपनी की 15 करोड़ धरोहर राशि जब्त करने का फैसला सही ठहराया है. बता दें कि बीआरओ ने कंपनी की धरोहर राशि जब्त करने का आदेश दिया था. पढ़िए पूरी खबर...(Himachal High Court) (Shinku-La tunnel construction case)

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 7, 2023, 9:22 PM IST

शिमला: हिमाचल हाईकोर्ट ने देश के लिए सामरिक महत्व वाली शिंकू-ला सुरंग के निर्माण से जुड़ी बोलीदाता कंपनी की धरोहर राशि जब्त करने वाला फैसला सही ठहराया है. ये धरोहर राशि 15 करोड़ रुपए है. दरअसल, केंद्रीय रक्षा मंत्रालय के तहत बॉर्डर रोड आर्गेनाइजेशन ने कंपनी की धरोहर राशि जब्त करने का आदेश दिया था. कंपनी ने इस आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी. हाईकोर्ट ने प्रार्थी कंपनी की धरोहर राशि जब्त करने से जुड़े फैसले को सही ठहराया और महत्वपूर्ण टिप्पणी करते हुए कहा कि जनहित किसी भी तरह के निजी हित से बढ़कर है.

हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति एमएस रामचंद्र राव और न्यायमूर्ति अजय मोहन गोयल की खंडपीठ ने प्रार्थी कंपनी की याचिका को खारिज कर दिया. अदालत ने अपने फैसले में कहा बोलीदाता कंपनी के कारण जनहित को नुकसान पहुंचा है. खंडपीठ ने कहा कि देश के लिए सामरिक महत्व की इस सुरंग परियोजना का कार्य समय पर शुरू हो सकता था. मामले के अनुसार बीआरओ ने उक्त सुरंग परियोजना के लिए 23 फरवरी 2023 को निविदाएं आमंत्रित की थी. इस परियोजना के लिए औसत खर्च 1504 करोड़ रुपए आंका गया था.

कोलकाता की कंपनी मैसर्ज एबीसीआई इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड सहित कुल 10 बोलीदाताओं ने निविदा में हिस्सा लिया. प्रार्थी कंपनी ने 15 करोड़ 4 लाख 64 हजार रुपए की बैंक गारंटी भी बीआरओ को सौंपी. इस परियोजना के लिए 5 जून को तकनीकी बिड खोली गई. प्रार्थी कंपनी ने 1504 करोड़ रुपए की अनुमानित कीमत की सुरंग का निर्माण करने के लिए फाइनेंशियल बिड 1569 रुपए भरी. फिर 24 अगस्त को 7 बोलीदाता जो तकनीकी बिड में सफल रहे थे, उनकी फाइनेंशियल बिड खोली गई. प्रार्थी कंपनी की बिड 1569 रुपए होने के कारण उसे न्यूनतम लागत में निर्माण करने वाली कंपनी पाते हुए एल-1 कैटेगरी में घोषित कर दिया गया.

इसके बाद 25 अगस्त को कंपनी ने बीआरओ को बताया कि उन्होंने लागत 1569 करोड़ रुपए दर्शाई थी न कि 1569 रुपए. मामले में 26 अगस्त को बीआरओ ने कंपनी को 1504 करोड़ की लागत वाली सुरंग को 1569 रुपए में बनाने की विस्तृत जानकारी 31 अगस्त तक देने को कहा. फिर 30 अगस्त को कंपनी ने बताया कि यह गलती सिस्टम में खराबी के कारण हुए होगी और उसने अपनी बोली 1569 करोड़ रुपए आंकते हुए खुद को एल-5 घोषित करने की प्रार्थना की. कंपनी ने 15 करोड़ 4 लाख 64 हजार रुपए की धरोहर राशि जब्त न करने करने की गुहार भी लगाई. 16 सितंबर को बीआरओ ने कंपनी को डिफॉल्टर घोषित करते हुए उसकी धरोहर राशि जब्त करने के आदेश जारी कर दिए.

कोर्ट ने मामले से जुड़ा रिकॉर्ड देखने के बाद कंपनी की गलती संबंधी दलील को नकारते हुए कहा कि यह गलती केवल प्रार्थी के साथ ही कैसे हो सकती है? इतना ही नहीं कंपनी को अपनी गलती का एहसास फाइनेंशियल बिड खुलने और उसे एल-1 घोषित करने के बाद ही क्यों हुआ? प्रार्थी के कारण परियोजना के लिए फिर से निविदाएं आमंत्रित करनी होगी और इस कारण काम शुरू करने में भी देरी होगी. इस स्थिति में यदि धरोहर राशि जब्त नहीं की जाती है तो यह जनहित के खिलाफ होगा.

ये भी पढ़ें: Earthquake in Himachal: हिमाचल में हर साल आते हैं भूकंप, अंधाधुंध निर्माण पर हाईकोर्ट से लेकर कैग तक ने दी है चेतावनी

शिमला: हिमाचल हाईकोर्ट ने देश के लिए सामरिक महत्व वाली शिंकू-ला सुरंग के निर्माण से जुड़ी बोलीदाता कंपनी की धरोहर राशि जब्त करने वाला फैसला सही ठहराया है. ये धरोहर राशि 15 करोड़ रुपए है. दरअसल, केंद्रीय रक्षा मंत्रालय के तहत बॉर्डर रोड आर्गेनाइजेशन ने कंपनी की धरोहर राशि जब्त करने का आदेश दिया था. कंपनी ने इस आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी. हाईकोर्ट ने प्रार्थी कंपनी की धरोहर राशि जब्त करने से जुड़े फैसले को सही ठहराया और महत्वपूर्ण टिप्पणी करते हुए कहा कि जनहित किसी भी तरह के निजी हित से बढ़कर है.

हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति एमएस रामचंद्र राव और न्यायमूर्ति अजय मोहन गोयल की खंडपीठ ने प्रार्थी कंपनी की याचिका को खारिज कर दिया. अदालत ने अपने फैसले में कहा बोलीदाता कंपनी के कारण जनहित को नुकसान पहुंचा है. खंडपीठ ने कहा कि देश के लिए सामरिक महत्व की इस सुरंग परियोजना का कार्य समय पर शुरू हो सकता था. मामले के अनुसार बीआरओ ने उक्त सुरंग परियोजना के लिए 23 फरवरी 2023 को निविदाएं आमंत्रित की थी. इस परियोजना के लिए औसत खर्च 1504 करोड़ रुपए आंका गया था.

कोलकाता की कंपनी मैसर्ज एबीसीआई इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड सहित कुल 10 बोलीदाताओं ने निविदा में हिस्सा लिया. प्रार्थी कंपनी ने 15 करोड़ 4 लाख 64 हजार रुपए की बैंक गारंटी भी बीआरओ को सौंपी. इस परियोजना के लिए 5 जून को तकनीकी बिड खोली गई. प्रार्थी कंपनी ने 1504 करोड़ रुपए की अनुमानित कीमत की सुरंग का निर्माण करने के लिए फाइनेंशियल बिड 1569 रुपए भरी. फिर 24 अगस्त को 7 बोलीदाता जो तकनीकी बिड में सफल रहे थे, उनकी फाइनेंशियल बिड खोली गई. प्रार्थी कंपनी की बिड 1569 रुपए होने के कारण उसे न्यूनतम लागत में निर्माण करने वाली कंपनी पाते हुए एल-1 कैटेगरी में घोषित कर दिया गया.

इसके बाद 25 अगस्त को कंपनी ने बीआरओ को बताया कि उन्होंने लागत 1569 करोड़ रुपए दर्शाई थी न कि 1569 रुपए. मामले में 26 अगस्त को बीआरओ ने कंपनी को 1504 करोड़ की लागत वाली सुरंग को 1569 रुपए में बनाने की विस्तृत जानकारी 31 अगस्त तक देने को कहा. फिर 30 अगस्त को कंपनी ने बताया कि यह गलती सिस्टम में खराबी के कारण हुए होगी और उसने अपनी बोली 1569 करोड़ रुपए आंकते हुए खुद को एल-5 घोषित करने की प्रार्थना की. कंपनी ने 15 करोड़ 4 लाख 64 हजार रुपए की धरोहर राशि जब्त न करने करने की गुहार भी लगाई. 16 सितंबर को बीआरओ ने कंपनी को डिफॉल्टर घोषित करते हुए उसकी धरोहर राशि जब्त करने के आदेश जारी कर दिए.

कोर्ट ने मामले से जुड़ा रिकॉर्ड देखने के बाद कंपनी की गलती संबंधी दलील को नकारते हुए कहा कि यह गलती केवल प्रार्थी के साथ ही कैसे हो सकती है? इतना ही नहीं कंपनी को अपनी गलती का एहसास फाइनेंशियल बिड खुलने और उसे एल-1 घोषित करने के बाद ही क्यों हुआ? प्रार्थी के कारण परियोजना के लिए फिर से निविदाएं आमंत्रित करनी होगी और इस कारण काम शुरू करने में भी देरी होगी. इस स्थिति में यदि धरोहर राशि जब्त नहीं की जाती है तो यह जनहित के खिलाफ होगा.

ये भी पढ़ें: Earthquake in Himachal: हिमाचल में हर साल आते हैं भूकंप, अंधाधुंध निर्माण पर हाईकोर्ट से लेकर कैग तक ने दी है चेतावनी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.