ETV Bharat / state

MLA हमीरपुर आशीष शर्मा की सिफारिश पर हुआ था तबादला, हाई कोर्ट ने रद्द किए आदेश

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 25, 2023, 9:49 PM IST

विधायक हमीरपुर आशीष शर्मा की सिफारिश पर किए गए तबादला आदेश को हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट ने रद्द कर दिया है. कोर्ट ने पाया कि बिना सोचे समझे ही याचिकाकर्ता का तबादला... पढे़ं पूरी खबर... (Himachal High Court).

Himachal High Court
हिमाचल हाई कोर्ट (फाइल फोटो).

शिमला: विधानसभा क्षेत्र हमीरपुर सदर के विधायक आशीष शर्मा की सिफारिश पर किए गए तबादला आदेश को हाई कोर्ट ने रद्द कर दिया है. हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट की न्यायाधीश न्यायमूर्ति ज्योत्सना रिवाल दुआ ने इस संदर्भ में दाखिल की गई याचिका पर तबादला आदेश रद्द कर दिए. संजीव कुमार नामक व्यक्ति ने तबादले के खिलाफ याचिका दाखिल की थी, जिसे हाई कोर्ट ने सुनवाई के लिए स्वीकार किया था. उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी राजनेताओं की सिफारिशों पर किए गए तबादला आदेश रद्द हो चुके हैं.

याचिकाकर्ता संजीव कुमार ने कहा कि शिक्षा विभाग ने 2 अगस्त को उसके ट्रांसफर ऑर्डर जारी किए. याचिका में बताया गया था कि संजीव कुमार को कुछ समय पहले प्रवक्ता के पद पर प्रमोट किया गया था. प्रमोशन के बाद उसे 3 फरवरी 2021 को हमीरपुर जिले के झगरैणी स्कूल में तैनात किया गया था. याचिका में आरोप लगाया गया था कि शिक्षा विभाग ने प्रतिवादी रामेश्वर नाथ को संजीव के स्थान पर ट्रांसफर किया, जबकि याचिकाकर्ता ने अभी इस स्कूल में अपना सामान्य सेवाकाल भी पूरा नहीं किया है. आरोप लगाया गया है कि स्थानीय विधायक आशीष शर्मा ने याचिकाकर्ता संजीव को स्थानांतरित करने की सिफारिश की थी.

अदालत को बताया गया कि याचिकाकर्ता का तबादला शिकायत के आधार पर किया गया है. आरोप ये भी लगाया गया कि शिक्षा विभाग ने तबादला नीति के तहत शिकायत की जांच किए बगैर ही उसका ट्रांसफर किया है. अदालत ने इस मामले से जुड़े रिकॉर्ड का अवलोकन पर पाया कि ग्राम पंचायत धनेड़ के उप प्रधान ने विधायक को याचिकाकर्ता के बारे में शिकायत की थी. शिकायत मिलने के बाद विधायक ने उसे सिरमौर जिले के बशान या मंगड़ाह स्कूल के लिए स्थानांतरित किए जाने की सिफारिश की थी. अदालत ने पाया कि विभाग ने बिना सोचे समझे ही याचिकाकर्ता का तबादला किया है. अदालत ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद शिक्षा विभाग की ओर से 2 अगस्त 2023 को जारी तबादला आदेशों को रद्द कर दिया.

ये भी पढे़ं- Himachal News: हिमाचल में 2 या दो से कम छात्रों की संख्या वाले 117 प्राइमरी और 26 मिडिल स्कूल डिनोटिफाई

शिमला: विधानसभा क्षेत्र हमीरपुर सदर के विधायक आशीष शर्मा की सिफारिश पर किए गए तबादला आदेश को हाई कोर्ट ने रद्द कर दिया है. हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट की न्यायाधीश न्यायमूर्ति ज्योत्सना रिवाल दुआ ने इस संदर्भ में दाखिल की गई याचिका पर तबादला आदेश रद्द कर दिए. संजीव कुमार नामक व्यक्ति ने तबादले के खिलाफ याचिका दाखिल की थी, जिसे हाई कोर्ट ने सुनवाई के लिए स्वीकार किया था. उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी राजनेताओं की सिफारिशों पर किए गए तबादला आदेश रद्द हो चुके हैं.

याचिकाकर्ता संजीव कुमार ने कहा कि शिक्षा विभाग ने 2 अगस्त को उसके ट्रांसफर ऑर्डर जारी किए. याचिका में बताया गया था कि संजीव कुमार को कुछ समय पहले प्रवक्ता के पद पर प्रमोट किया गया था. प्रमोशन के बाद उसे 3 फरवरी 2021 को हमीरपुर जिले के झगरैणी स्कूल में तैनात किया गया था. याचिका में आरोप लगाया गया था कि शिक्षा विभाग ने प्रतिवादी रामेश्वर नाथ को संजीव के स्थान पर ट्रांसफर किया, जबकि याचिकाकर्ता ने अभी इस स्कूल में अपना सामान्य सेवाकाल भी पूरा नहीं किया है. आरोप लगाया गया है कि स्थानीय विधायक आशीष शर्मा ने याचिकाकर्ता संजीव को स्थानांतरित करने की सिफारिश की थी.

अदालत को बताया गया कि याचिकाकर्ता का तबादला शिकायत के आधार पर किया गया है. आरोप ये भी लगाया गया कि शिक्षा विभाग ने तबादला नीति के तहत शिकायत की जांच किए बगैर ही उसका ट्रांसफर किया है. अदालत ने इस मामले से जुड़े रिकॉर्ड का अवलोकन पर पाया कि ग्राम पंचायत धनेड़ के उप प्रधान ने विधायक को याचिकाकर्ता के बारे में शिकायत की थी. शिकायत मिलने के बाद विधायक ने उसे सिरमौर जिले के बशान या मंगड़ाह स्कूल के लिए स्थानांतरित किए जाने की सिफारिश की थी. अदालत ने पाया कि विभाग ने बिना सोचे समझे ही याचिकाकर्ता का तबादला किया है. अदालत ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद शिक्षा विभाग की ओर से 2 अगस्त 2023 को जारी तबादला आदेशों को रद्द कर दिया.

ये भी पढे़ं- Himachal News: हिमाचल में 2 या दो से कम छात्रों की संख्या वाले 117 प्राइमरी और 26 मिडिल स्कूल डिनोटिफाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.