ETV Bharat / state

OPS in Himachal: ओल्ड पेंशन लागू करने का आखिरी कदम पूरा, कर्मचारियों को मिलने लगे जीपीएफ नंबर - GPF number to employees of himachal

हिमाचल प्रदेश में ओल्ड पेंशन योजना लागू करने का ऐलान कांग्रेस ने पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में किया था. इस साल की शुरुआत में 13 जनवरी को पहली कैबिनेट बैठक में ओपीएस को हरी झंडी मिल गई थी लेकिन इसकी नोटिफिकेशन और फिर एसओपी जारी होने में चार महीने लग गए. अब एसओपी के बाद जीपीएफ नंबर को लेकर आखिरी कदम भी बढ़ा दिया गया है. जिसका कर्मचारियों ने स्वागत किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 20, 2023, 7:23 PM IST

शिमला : हिमाचल में कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन मिलने की दिशा में आखिरी बाधा भी दूर हो गई है. हिमाचल में सरकार के ओल्ड पेंशन लागू करने के बाद कर्मचारियों के लिए जीपीएफ यानी जनरल प्रोविडेंट फंड नंबर मिलना बाकी रह गया था. इसको लेकर कई आशंका भी जताई जा रही थी, लेकिन इनको अब विराम मिल गया है. शिमला स्थित प्रधान महालेखाकार कार्यालय (एजी) कार्यालय ऑफिस की ओर से कर्मचारियों को जीपीएफ नंबर मिलने शुरू हो गए हैं. इससे इन कर्मचारियों में खुशी है.

जीपीएफ नंबर मिलने लगे हैं- हिमाचल में सुखविंदर सरकार ने राज्य के कर्मचारियों के लिए ओपीएस लागू कर कर इसकी एसओपी भी जारी कर दी थी. अब कर्मचारियों से ओल्ड पेंशन या न्यू पेंशन के लिए विकल्प मांगा जा रहा है. ओल्ड पेंशन अपनाने वाले कर्मचारियों के जीपीएफ यानी जनरल प्रोविडेंट फंड नंबर मिलने हैं, जिसके लिए कर्मचारियों ने आवेदन करने शुरू कर दिए हैं. कर्मचारियों जीपीएफ नंबर मिलने भी शुरू हो गए हैं. कर्मचारियों के लिए जीपीएफ अकाउंट, जीपीएफ रूल्स 1960 के तहत खोले जाने का प्रावधान है, लेकिन हिमाचल में 2003 के बाद एनपीएस लागू हो गई, जिसके बाद सरकारी नौकरी पर लगे जीपीएफ के लिए पात्र नहीं थे. अब जबकि राज्य सरकार ने राज्य में ओल्ड पेंशन लागू कर दी है और इसको लेकर नियम भी तय कर दिए हैं, अब ओपीएस में आने के बाद ये कर्मचारी भी जीपीएफ खाते के हकदार हो हो गए हैं.

सरकार ने कर्मचारियों से मांग रखा है विकल्प- हिमाचल में सरकार ने कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन लागू करने या एनपीएस में रहने के लिए विकल्प मांगे हैं. 4 मई को ओल्ड पेंशन की एसओपी जारी होने से 60 दिनों के भीतर कर्मचारियों को इसके लिए अपने विभागों के माध्यम से सरकार को लिखित तौर पर देना होगा. एनपीएस कर्मचारियों ने ओल्ड पेंशन के लिए विकल्प देने भी शुरू कर दिए हैं. इतना ही नहीं जिन कर्मचारियों ने ओल्ड पेंशन का विकल्प दे दिया है वे जीपीएफ के लिए भी आवेदन कर रहे हैं.

जीपीएफ के लिए ऑनलाइन आवेदन- ओल्ड पेंशन के विकल्प देने वाले कर्मचारी इसके लिए एजी ऑफिस में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आनलाइन फॉर्म डाउनलोड कर कर्मचारी इसमें अपनी डिटेल भर सकते हैं. कर्मचारी संबंधित विभाग के डीडीओ (ड्राइंग एंड डिसबर्सिंग ऑफिसर) से इसको वेरीफाई कर इसको ऑनलाइन ही जमा भी करवा रहे हैं. इस तरह एजी ऑफिस इन फॉर्म की चैकिंग कर कर्मचारियों को जीपीएफ नंबर जारी कर रहा है.

उल्लेखनीय है कि ओल्ड पेंशन के तहत कर्मचारियों के लिए जीपीएफ अकाउंट खोलने का प्रावधान है जबकि एनपीएस के तहत कर्मचारियों के लिए नेशनल पेंशन सिस्टम था. हिमाचल में साल 2004 से पहले नियुक्त कर्मचारियों के लिए अभी जीपीएफ अकाउंट खोले गए हैं, जिसमें कर्मचारी अपने वेतन का एक निर्धारित हिस्सा जमा करवा रहे हैं. अब जबकि सरकार ने 2004 के बाद नियुक्त कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन के दायरे में लाने का फैसला लिया है तो इसमें आने वाले कर्मचारियों को भी अब जीपीएफ अकाउंट की सुविधा मिलने लगी है.

क्या कहते हैं कर्मचारी- हिमाचल प्रदेश एनपीएस कर्मचारी महासंघ के महासचिव भरत शर्मा का कहना है कि एनपीएस से ओपीएस में आने वाले कर्मचारियों को जीपीएफ नंबर मिलने शुरू हो गए हैं. यह सभी कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत की बात है. अब सभी कर्मचारियों को जीपीएफ नंबर मिल सकेंगे. उन्होंने कहा कि कर्मचारी इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और एजी ऑफिस इन फार्मों की स्क्रूटनी के बाद जीपीएफ नंबर जारी कर रहा है. जीपीएफ अकाउंट खुलने के बाद अब इन कर्मचारियों के वेतन का एक निर्धारित हिस्सा जीपीएफ अकाउंट में जमा होने लगेगा.

ये भी पढ़ें: Retired कर्मचारियों के लिए आसान नहीं होगी ओल्ड पेंशन, सरकार के हिस्से की राशि जमा करवाने पर ही मिलेगी Pension

ये भी पढ़ें : OPS In Himachal: HRTC के कर्मचारियों को भी मिलेगा पुरानी पेंशन योजना का लाभ, अधिसूचना जारी

शिमला : हिमाचल में कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन मिलने की दिशा में आखिरी बाधा भी दूर हो गई है. हिमाचल में सरकार के ओल्ड पेंशन लागू करने के बाद कर्मचारियों के लिए जीपीएफ यानी जनरल प्रोविडेंट फंड नंबर मिलना बाकी रह गया था. इसको लेकर कई आशंका भी जताई जा रही थी, लेकिन इनको अब विराम मिल गया है. शिमला स्थित प्रधान महालेखाकार कार्यालय (एजी) कार्यालय ऑफिस की ओर से कर्मचारियों को जीपीएफ नंबर मिलने शुरू हो गए हैं. इससे इन कर्मचारियों में खुशी है.

जीपीएफ नंबर मिलने लगे हैं- हिमाचल में सुखविंदर सरकार ने राज्य के कर्मचारियों के लिए ओपीएस लागू कर कर इसकी एसओपी भी जारी कर दी थी. अब कर्मचारियों से ओल्ड पेंशन या न्यू पेंशन के लिए विकल्प मांगा जा रहा है. ओल्ड पेंशन अपनाने वाले कर्मचारियों के जीपीएफ यानी जनरल प्रोविडेंट फंड नंबर मिलने हैं, जिसके लिए कर्मचारियों ने आवेदन करने शुरू कर दिए हैं. कर्मचारियों जीपीएफ नंबर मिलने भी शुरू हो गए हैं. कर्मचारियों के लिए जीपीएफ अकाउंट, जीपीएफ रूल्स 1960 के तहत खोले जाने का प्रावधान है, लेकिन हिमाचल में 2003 के बाद एनपीएस लागू हो गई, जिसके बाद सरकारी नौकरी पर लगे जीपीएफ के लिए पात्र नहीं थे. अब जबकि राज्य सरकार ने राज्य में ओल्ड पेंशन लागू कर दी है और इसको लेकर नियम भी तय कर दिए हैं, अब ओपीएस में आने के बाद ये कर्मचारी भी जीपीएफ खाते के हकदार हो हो गए हैं.

सरकार ने कर्मचारियों से मांग रखा है विकल्प- हिमाचल में सरकार ने कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन लागू करने या एनपीएस में रहने के लिए विकल्प मांगे हैं. 4 मई को ओल्ड पेंशन की एसओपी जारी होने से 60 दिनों के भीतर कर्मचारियों को इसके लिए अपने विभागों के माध्यम से सरकार को लिखित तौर पर देना होगा. एनपीएस कर्मचारियों ने ओल्ड पेंशन के लिए विकल्प देने भी शुरू कर दिए हैं. इतना ही नहीं जिन कर्मचारियों ने ओल्ड पेंशन का विकल्प दे दिया है वे जीपीएफ के लिए भी आवेदन कर रहे हैं.

जीपीएफ के लिए ऑनलाइन आवेदन- ओल्ड पेंशन के विकल्प देने वाले कर्मचारी इसके लिए एजी ऑफिस में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आनलाइन फॉर्म डाउनलोड कर कर्मचारी इसमें अपनी डिटेल भर सकते हैं. कर्मचारी संबंधित विभाग के डीडीओ (ड्राइंग एंड डिसबर्सिंग ऑफिसर) से इसको वेरीफाई कर इसको ऑनलाइन ही जमा भी करवा रहे हैं. इस तरह एजी ऑफिस इन फॉर्म की चैकिंग कर कर्मचारियों को जीपीएफ नंबर जारी कर रहा है.

उल्लेखनीय है कि ओल्ड पेंशन के तहत कर्मचारियों के लिए जीपीएफ अकाउंट खोलने का प्रावधान है जबकि एनपीएस के तहत कर्मचारियों के लिए नेशनल पेंशन सिस्टम था. हिमाचल में साल 2004 से पहले नियुक्त कर्मचारियों के लिए अभी जीपीएफ अकाउंट खोले गए हैं, जिसमें कर्मचारी अपने वेतन का एक निर्धारित हिस्सा जमा करवा रहे हैं. अब जबकि सरकार ने 2004 के बाद नियुक्त कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन के दायरे में लाने का फैसला लिया है तो इसमें आने वाले कर्मचारियों को भी अब जीपीएफ अकाउंट की सुविधा मिलने लगी है.

क्या कहते हैं कर्मचारी- हिमाचल प्रदेश एनपीएस कर्मचारी महासंघ के महासचिव भरत शर्मा का कहना है कि एनपीएस से ओपीएस में आने वाले कर्मचारियों को जीपीएफ नंबर मिलने शुरू हो गए हैं. यह सभी कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत की बात है. अब सभी कर्मचारियों को जीपीएफ नंबर मिल सकेंगे. उन्होंने कहा कि कर्मचारी इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और एजी ऑफिस इन फार्मों की स्क्रूटनी के बाद जीपीएफ नंबर जारी कर रहा है. जीपीएफ अकाउंट खुलने के बाद अब इन कर्मचारियों के वेतन का एक निर्धारित हिस्सा जीपीएफ अकाउंट में जमा होने लगेगा.

ये भी पढ़ें: Retired कर्मचारियों के लिए आसान नहीं होगी ओल्ड पेंशन, सरकार के हिस्से की राशि जमा करवाने पर ही मिलेगी Pension

ये भी पढ़ें : OPS In Himachal: HRTC के कर्मचारियों को भी मिलेगा पुरानी पेंशन योजना का लाभ, अधिसूचना जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.