ETV Bharat / state

हिमाचल के 29वें राज्यपाल बने शिव प्रताप शुक्ला, हाई कोर्ट की एक्टिंग चीफ जस्टिस सबीना ने दिलाई शपथ - Shimla News in Hindi

हिमाचल के नए राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने शपथ ग्रहण कर ली है. समारोह राजभवन शिमला में दोपहर 2 बजे हुआ. हिमाचल हाईकोर्ट की एक्टिंग चीफ जस्टिस सबीना ने शिव प्रताप शुक्ला को 29वें राज्यपाल के रूप में पद की शपथ दिलाई. बता दें कि केंद्र की मोदी सरकार ने बीते रविवार को हिमाचल के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर सहित 13 राज्यपालों व उपराज्यपालों को बदला था. इसी दौरान राजेंद्र विश्‍वनाथ आर्लेकर को बिहार के राज्यपाल के लिए नियुक्त किया गया है. हिमाचल के राज्यपाल अब शिव प्रताप शुक्ला हैं. उन्होंने हिमाचल के 29वें राज्यपाल की शपथ ग्रहण कर ली है.

governor shiv pratap shukla
हिमाचल के नए राज्यपाल बने शिव प्रताप शुक्ला.
author img

By

Published : Feb 18, 2023, 2:27 PM IST

Updated : Feb 19, 2023, 6:13 AM IST

हिमाचल के नए राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने शपथ ग्रहण कर ली है

शिमला: शिव प्रताप शुक्ला ने राजभवन में एक समारोह में हिमाचल 29वें राज्यपाल के रूप में शपथ ली. हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट की एक्टिंग चीफ जस्टिस सबीना ने शिव प्रताप शुक्ला को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. शिव प्रताप शुक्ला ने संस्कृत में शपथ ली. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू और लेडी गवर्नर जानकी शुक्ला भी उपस्थित थीं. इस अवसर पर राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया. मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने नियुक्ति पत्र पढ़कर सुनाया, राज्यपाल के सचिव राजेश शर्मा ने प्रभार प्रमाण पत्र पर राज्यपाल के हस्ताक्षर लिए.

हिमाचल के नए राज्यपाल बने शिव प्रताप शुक्ला
हिमाचल के नए राज्यपाल बने शिव प्रताप शुक्ला

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला का जीवन-परिचय: शिव प्रताप शुक्ल का जन्म गोरखपुर के गांव रूद्रपुर में 1 अप्रैल 1952 को हुआ. इनकी प्रारंभिक शिक्षा रूद्रपुर खजनी में हुई. कक्षा 9 से विधि स्नातक की शिक्षा गोरखपुर में हुई. इन्होंने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संगठन मंत्री के रूप में कार्य प्रारंभ किया और राजनीतिक रूप से 1983 में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए. वर्ष 1989 में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के रूप में गोरखपुर नगर विधानसभा क्षेत्र से प्रथम बार विधानसभा सदस्य निर्वाचित हुए. इसके बाद वर्ष 1991 में पुनः निर्वाचित हुए और उत्तर प्रदेश की पहली भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की सरकार में बेसिक शिक्षा, प्रौढ़ शिक्षा एवं भाषा विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार का कार्यभार संभाला. उन्होंने उद्यान विभाग, खेलकूद, युवा कल्याण एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग का दायित्व संभाला. इसके बाद वर्ष 1993 में पुनः विधानसभा के लिए चुने गए. वर्ष 1996 में चौथी बार विधानसभा के लिए चुने जाने के बाद कल्याण सिंह, राम प्रकाश गुप्त, राजनाथ सिंह की सरकार में कारागार विधि एवं न्याय एवं ग्राम्य विकास विभाग के कैबिनेट मंत्री के रूप में कार्य किया.

हिमाचल के नए राज्यपाल बने शिव प्रताप शुक्ला
हिमाचल के नए राज्यपाल बने शिव प्रताप शुक्ला

2016 में उतर प्रदेश से राज्यसभा के लिए चुने गए: शिव प्रताप शुक्ला 10 जून, 2016 को उत्तर प्रदेश से राज्यसभा के सदस्य चुने गए. 3 सितंबर 2017 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में वित्त राज्यमंत्री का कार्यभार संभाला. वह 4 जुलाई 2022 तक राज्यसभा सदस्य रहे. अब वह हिमाचल के 29 वें राज्यपाल बनें हैं.

वहीं, शपथ लेने के बाद राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला और लेडी गर्वनर जानकी शुक्लब ने जाखू स्थित हनुमान मंदिर के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की. राज्यपाल रोप-वे से जाखू मंदिर गए. हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल के रूप में राजभवन के बाहर यह उनकी पहली यात्रा थी. उन्होंने भगवान हनुमान से हिमाचल प्रदेश के नागरिकों पर अपनी अपार कृपा बरसाने और सभी को अच्छा स्वास्थ्य देने की कामना की. इस बीच मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू और उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आज हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल का पदभार ग्रहण करने पर शिव प्रताप शुक्ला को बधाई दी. मुख्यमंत्री ने आशा व्यक्त की कि राज्य के राज्यपाल के रूप में शुक्ला का कार्यकाल उपलब्धियों से भरा होगा और राज्य को उनके व्यापक अनुभवों का भरपूर लाभ मिलेगा.

शपथ ग्रहण समारोह में यह गणमान्य लोग रहे मौजूद: राज्यपाल के शपथ ग्रहण समारोह में डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री, हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया, नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री कर्नल धनी राम शांडिल, उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान, बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह, लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह, हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश, मुख्य संसदीय सचिव, सांसद एवं प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला, सह-प्रभारी प्रदेश कांग्रेस तजिंदर सिंह बिट्टू, सांसद एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा, मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार आईटी गोकुल बुटेल, विधायकगण, मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति पीएस राणा, राज्य सूचना आयुक्त आरडी धीमान, हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष रामेश्वर सिंह ठाकुर, डीजीपी संजय कुंडू, जीओसी-इन-सी (आरट्रेक) लेफ्टिनेंट जनरल एसएस महल, विभिन्न आयोगों के चेयरमैन व वाइस चेयरमैन, बोर्डों और निगमों के अध्यक्ष और सदस्य, युनिवर्सिटिज के वीसी, पुलिस और सिविल सेवा के वरिष्ठ अधिकारी और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे.

हिमाचल के नए राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने शपथ ग्रहण कर ली है

शिमला: शिव प्रताप शुक्ला ने राजभवन में एक समारोह में हिमाचल 29वें राज्यपाल के रूप में शपथ ली. हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट की एक्टिंग चीफ जस्टिस सबीना ने शिव प्रताप शुक्ला को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. शिव प्रताप शुक्ला ने संस्कृत में शपथ ली. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू और लेडी गवर्नर जानकी शुक्ला भी उपस्थित थीं. इस अवसर पर राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया. मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने नियुक्ति पत्र पढ़कर सुनाया, राज्यपाल के सचिव राजेश शर्मा ने प्रभार प्रमाण पत्र पर राज्यपाल के हस्ताक्षर लिए.

हिमाचल के नए राज्यपाल बने शिव प्रताप शुक्ला
हिमाचल के नए राज्यपाल बने शिव प्रताप शुक्ला

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला का जीवन-परिचय: शिव प्रताप शुक्ल का जन्म गोरखपुर के गांव रूद्रपुर में 1 अप्रैल 1952 को हुआ. इनकी प्रारंभिक शिक्षा रूद्रपुर खजनी में हुई. कक्षा 9 से विधि स्नातक की शिक्षा गोरखपुर में हुई. इन्होंने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संगठन मंत्री के रूप में कार्य प्रारंभ किया और राजनीतिक रूप से 1983 में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए. वर्ष 1989 में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के रूप में गोरखपुर नगर विधानसभा क्षेत्र से प्रथम बार विधानसभा सदस्य निर्वाचित हुए. इसके बाद वर्ष 1991 में पुनः निर्वाचित हुए और उत्तर प्रदेश की पहली भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की सरकार में बेसिक शिक्षा, प्रौढ़ शिक्षा एवं भाषा विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार का कार्यभार संभाला. उन्होंने उद्यान विभाग, खेलकूद, युवा कल्याण एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग का दायित्व संभाला. इसके बाद वर्ष 1993 में पुनः विधानसभा के लिए चुने गए. वर्ष 1996 में चौथी बार विधानसभा के लिए चुने जाने के बाद कल्याण सिंह, राम प्रकाश गुप्त, राजनाथ सिंह की सरकार में कारागार विधि एवं न्याय एवं ग्राम्य विकास विभाग के कैबिनेट मंत्री के रूप में कार्य किया.

हिमाचल के नए राज्यपाल बने शिव प्रताप शुक्ला
हिमाचल के नए राज्यपाल बने शिव प्रताप शुक्ला

2016 में उतर प्रदेश से राज्यसभा के लिए चुने गए: शिव प्रताप शुक्ला 10 जून, 2016 को उत्तर प्रदेश से राज्यसभा के सदस्य चुने गए. 3 सितंबर 2017 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में वित्त राज्यमंत्री का कार्यभार संभाला. वह 4 जुलाई 2022 तक राज्यसभा सदस्य रहे. अब वह हिमाचल के 29 वें राज्यपाल बनें हैं.

वहीं, शपथ लेने के बाद राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला और लेडी गर्वनर जानकी शुक्लब ने जाखू स्थित हनुमान मंदिर के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की. राज्यपाल रोप-वे से जाखू मंदिर गए. हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल के रूप में राजभवन के बाहर यह उनकी पहली यात्रा थी. उन्होंने भगवान हनुमान से हिमाचल प्रदेश के नागरिकों पर अपनी अपार कृपा बरसाने और सभी को अच्छा स्वास्थ्य देने की कामना की. इस बीच मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू और उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आज हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल का पदभार ग्रहण करने पर शिव प्रताप शुक्ला को बधाई दी. मुख्यमंत्री ने आशा व्यक्त की कि राज्य के राज्यपाल के रूप में शुक्ला का कार्यकाल उपलब्धियों से भरा होगा और राज्य को उनके व्यापक अनुभवों का भरपूर लाभ मिलेगा.

शपथ ग्रहण समारोह में यह गणमान्य लोग रहे मौजूद: राज्यपाल के शपथ ग्रहण समारोह में डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री, हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया, नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री कर्नल धनी राम शांडिल, उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान, बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह, लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह, हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश, मुख्य संसदीय सचिव, सांसद एवं प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला, सह-प्रभारी प्रदेश कांग्रेस तजिंदर सिंह बिट्टू, सांसद एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा, मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार आईटी गोकुल बुटेल, विधायकगण, मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति पीएस राणा, राज्य सूचना आयुक्त आरडी धीमान, हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष रामेश्वर सिंह ठाकुर, डीजीपी संजय कुंडू, जीओसी-इन-सी (आरट्रेक) लेफ्टिनेंट जनरल एसएस महल, विभिन्न आयोगों के चेयरमैन व वाइस चेयरमैन, बोर्डों और निगमों के अध्यक्ष और सदस्य, युनिवर्सिटिज के वीसी, पुलिस और सिविल सेवा के वरिष्ठ अधिकारी और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे.

Last Updated : Feb 19, 2023, 6:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.