शिमला: हिमाचल सरकार ने पुलिस के 27 एचपीपीएस अधिकारियों को इधर से उधर किया है. राज्य सरकार द्वारा बदले के डीएसपी रैंक के मझोले अफसरों में डीएसपी पीटीसी डरोह राजेश कुमार को डीएसपी हेडक्वार्टर मंडी, एसडीपीओ श्री नैनादेवी जी अभिमन्यु वर्मा को डीएसपी हेडक्वार्टर चंबा.
डीएसपी फोर्थ आईआरबी अमित ठाकुर को डीएसपी पीटीसी डरोह, एसडीपीओ पालमपुर अमित शर्मा को डीएसपी सीआईडी, एसडीपीओ ठियोग कुलविंद्र को डीएसपी हेडक्वार्टर ऊना, डीएसपी फोर्थ आईआरबी पूर्ण चंद को एसडीपीओ श्री नैना देवी जी, डीएसपी फोर्थ आईआरबी राहुल शर्मा को डीएसपी सीआईडी फिंगर प्रिंट ब्यूरो जुन्गा, एसडीपीओ सरकाघाट.
चंद्रपॉल शर्मा को एसडीपीओ ज्वालामुखी, डीएसपी हेडक्वार्टर मंडी, कर्ण सिह गुलेरिया डीएसपी पीटीसी डरोह, डीएसपी हेडक्वार्टर, किन्नौर विपिन कुमार डीएसपी स्टेट विजिलेंस शिमला, एसडीपीओ काजा, सुंशात शर्मा को डीएसपी एसएनसीसी एंड रेंज यूनिट कुल्लू.
डीएसपी हेडक्वार्टर कुल्लू प्रिंयका गुप्ता को डीएसपी सैकेंड आईआरबी, डीएसपीफस्र्ट आईआरबी मीनाक्षी देवी को डीएसपी हेडक्वार्टर नाहन, डीएसपी एनसीसी एंड रेंज यूनिट कुल्लू रोहित मृगपुरी को एसडीपीओ काजा.
एसडीपीओ ज्वालामुखी तिलक राज को एसडीपीओ सरकाघाट, डीएसपी हेडक्वार्टर अजय कुमार को डीएसपी विजिलेंस चंबा, डीएसपी लीव रिर्जव कुल्लू फिरोज खान को डीएसपी हेडक्वार्टर कुल्लू, एसडीपीओ सरकाघाट गुरु बच्चन सिंह को डीएसपी सैकेंड आईआरबी, डीएसपी लीव रिर्जव विजिलेंस शिमला कैलाश चंद को डीएसपी विजीलेंस शिमला, डीएसपी सैकेंड आईआरबी दिनेश कुमार को एसडीपीओ सुंदरनगर, डीएसपीसीडब्लयूओ लखवीर सिह को एसडीपीओ ठियोग, डीएसपी सीडब्लयूओ पीएचक्यू.
केडी शर्मा को डीएसपी लीव रिर्जव सुरक्षा राजभवन, डीएसपी सीडब्लयू ओपीएचक्यू निशांत कुमार को डीएसपी लीव रिर्जव सीआईडी शिमला, डीएसपी सीडब्लयूओ पीएचक्यू मोहन लाल को एसडीपीओ पालमपुर, डीएसपी सीडब्लयूओ पीएचक्यू नवीन जाल्टा को डीएसपी हेडक्वार्टर किन्नौर, डीएसपी सीडब्लयूओ पीएचक्यू चमन लाल को एसडीपीओ रोहडू लगाया गया है.
ये भी पढ़ें- कांगड़ा में भारी बारिश से तबाही: अब तक 10 शव बरामद, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी