ETV Bharat / state

हिमाचल सरकार ने हिमकेयर और सहारा योजनाओं के लिए जारी किए 900 करोड़ - CM Sukhu news

शुक्रवार को सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला, चंबा और लाहौल-स्पीति के विधायकों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने बताया कि वर्तमान सरकार ने सहारा व हिमकेयर योजनाओं को सुचारू रूप से चलाने के लिए 900 करोड़ रुपये जारी किए हैं. इसके अलावा सीएम ने कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा की. (Himcare and Sahara scheme) (CM Sukhvinder meeting with MLA)

विधायक प्राथमिकता बैठक
विधायक प्राथमिकता बैठक
author img

By

Published : Feb 4, 2023, 10:44 AM IST

शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि सरकार अपनी योजनाओं के माध्यम से बेसहारों का सहारा बनेगी. बीते कल यानी शुक्रवार को शिमला, चंबा और लाहौल-स्पीति के विधायकों की बैठक को संबोधित कहते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार ने सहारा व हिमकेयर योजनाओं को सुचारू रूप से चलाने के लिए 900 करोड़ रुपये जारी किए हैं. हिमकेयर योजना के तहत अस्पतालों में मरीजों का कैशलेस इलाज किया जाता है जबकि सहारा योजना गंभीर रूप से बीमारों को आर्थिक मदद के लिए लागू की गई है.

व्यवस्था परिवर्तन के लिए लेने होंगे कड़े फैसले: मुख्यमंत्री ने कहा कि तीन दिन में विधायकों के चुनाव क्षेत्र से जुड़े विकास कार्यों पर विस्तृत चर्चा हुई और अच्छे प्रस्ताव सामने आए हैं. उन्होंने एक बार पुनः दोहराया कि वह सत्ता के लिए नहीं, बल्कि व्यवस्था परिवर्तन के लिए आए हैं और इसके लिए सभी के सुझावों का स्वागत है, ताकि इसका लाभ प्रदेश के लोगों को मिले. मुख्यमंत्री ने कहा कि व्यवस्था परिवर्तन के लिए कड़े फैसले भी लेने होंगे.

बर्फबारी वाले क्षेत्रों में एंटी फ्रीज पाइपों की संभावनाएं तलाशने के निर्देश: सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बैठक में जनजातीय और भारी बर्फबारी वाले क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को साल भर पानी की सुविधा प्रदान करने के लिए जल शक्ति विभाग को एंटी फ्रीज पाइपें बिछाने की संभावनाएं तलाशने के निर्देश दिए. उन्होंने एंटी फ्रीज पाइप के साथ-साथ चैंबर बॉक्स व टैंक बनाकर वर्ष भर पानी की सुविधा देने के लिए जिला ग्रामीण विकास अभिकरण की आधुनिक तकनीक का अध्ययन कर इसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करने को भी कहा.
नशे पर लगाम कसने के लिए प्रयास कर रही सरकार: विधायकों की नशे पर चिंता को लेकर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश में नशे की समस्या पर अंकुश लगाने के लिए वर्तमान राज्य सरकार दृढ़ इच्छा शक्ति के साथ कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि नशा कारोबारियों पर लगाम कसने के साथ ही इसकी निगरानी एवं रोकथाम के लिए समर्पित स्टाफ की तैनाती की जाएगी.

ये भी पढ़ें: निराश्रित को सुख का आश्रय देती एक सुखद तस्वीर, देखिए CM सुखविंदर के संवेदनशील चेहरे की गवाही देता ये VIDEO

शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि सरकार अपनी योजनाओं के माध्यम से बेसहारों का सहारा बनेगी. बीते कल यानी शुक्रवार को शिमला, चंबा और लाहौल-स्पीति के विधायकों की बैठक को संबोधित कहते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार ने सहारा व हिमकेयर योजनाओं को सुचारू रूप से चलाने के लिए 900 करोड़ रुपये जारी किए हैं. हिमकेयर योजना के तहत अस्पतालों में मरीजों का कैशलेस इलाज किया जाता है जबकि सहारा योजना गंभीर रूप से बीमारों को आर्थिक मदद के लिए लागू की गई है.

व्यवस्था परिवर्तन के लिए लेने होंगे कड़े फैसले: मुख्यमंत्री ने कहा कि तीन दिन में विधायकों के चुनाव क्षेत्र से जुड़े विकास कार्यों पर विस्तृत चर्चा हुई और अच्छे प्रस्ताव सामने आए हैं. उन्होंने एक बार पुनः दोहराया कि वह सत्ता के लिए नहीं, बल्कि व्यवस्था परिवर्तन के लिए आए हैं और इसके लिए सभी के सुझावों का स्वागत है, ताकि इसका लाभ प्रदेश के लोगों को मिले. मुख्यमंत्री ने कहा कि व्यवस्था परिवर्तन के लिए कड़े फैसले भी लेने होंगे.

बर्फबारी वाले क्षेत्रों में एंटी फ्रीज पाइपों की संभावनाएं तलाशने के निर्देश: सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बैठक में जनजातीय और भारी बर्फबारी वाले क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को साल भर पानी की सुविधा प्रदान करने के लिए जल शक्ति विभाग को एंटी फ्रीज पाइपें बिछाने की संभावनाएं तलाशने के निर्देश दिए. उन्होंने एंटी फ्रीज पाइप के साथ-साथ चैंबर बॉक्स व टैंक बनाकर वर्ष भर पानी की सुविधा देने के लिए जिला ग्रामीण विकास अभिकरण की आधुनिक तकनीक का अध्ययन कर इसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करने को भी कहा.
नशे पर लगाम कसने के लिए प्रयास कर रही सरकार: विधायकों की नशे पर चिंता को लेकर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश में नशे की समस्या पर अंकुश लगाने के लिए वर्तमान राज्य सरकार दृढ़ इच्छा शक्ति के साथ कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि नशा कारोबारियों पर लगाम कसने के साथ ही इसकी निगरानी एवं रोकथाम के लिए समर्पित स्टाफ की तैनाती की जाएगी.

ये भी पढ़ें: निराश्रित को सुख का आश्रय देती एक सुखद तस्वीर, देखिए CM सुखविंदर के संवेदनशील चेहरे की गवाही देता ये VIDEO

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.