ETV Bharat / state

हिमाचल में बढ़ेगी लड़कियों की शादी की उम्र! सरकार ने किया कमेटी का गठन

HP Govt Committee for Girls Marriageable Age: हिमाचल प्रदेश में लड़कियों की शादी की उम्र को बढ़ाने को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कई बार जिक्र कर चुके है. इस दिशा में काम करते हुए प्रदेश सरकार ने इस मामले में कमेटी का गठन किया है. जो कि विस्तृत अध्ययन के बाद हिमाचल सरकार से सिफारिश करेगी. जिसके बाद सरकार आगामी फैसला लेगी.

HP Govt Committee for Girls Marriageable Age
हिमाचल में कन्या विवाह आयु के लिए कमेटी गठित
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 9, 2023, 9:51 AM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार समय-समय पर लड़कियों की विवाह की उम्र बढ़ाने का जिक्र करती रही है. वहीं, अब हिमाचल सरकार कन्या विवाह की उम्र बढ़ाने की दिशा में काम कर रही है. जिसे लेकर स्वास्थ्य सचिव की अगुवाई में एक कमेटी का गठन किया गया है. ये कमेटी शादी के लिए लड़कियों की उम्र बढ़ाने को लेकर विस्तार पूर्वक अध्ययन करेगी और इसके बाद कमेटी की ओर से सरकार को कन्या विवाह आयु को लेकर सिफारिश दी जाएगी. जिसके बाद प्रदेश सरकार इस मामले में आगे का फैसला लेगी.

कमेटी के सदस्य: हिमाचल सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि इस कमेटी की अध्यक्ष सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता की सचिव एम सुधा देवी होंगी. जबकि ग्रामीण विकास के सचिव प्रियतु मंडल, विधि सचिव शरद कुमार लगवाल, श्रम एवं रोजगार निदेशक मानसी सहाय ठाकुर और द ट्रिब्यून की ब्यूरो चीफ प्रतिभा चौहान कमेटी की सदस्य होंगी. इसके साथ ही राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन निदेशक प्रियंका वर्मा भी सदस्य सचिव होंगी.

सुखविंदर सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के निर्देश पर हिमाचल प्रदेश में लड़कियों के विवाह योग्य आयु बढ़ाने के मध्यनजर विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है. कमेटी के अध्ययन के बाद कमेटी सिफारिश पेश करेगी. जिसके आधार पर सुखविंदर सरकार शादी के लिए लड़कियों की उम्र बढ़ाने को लेकर फैसला लेगी.

सीएम कई बार कर चुके हैं जिक्र: गौरतलब है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में शिमला में आयोजित मंडे मीटिंग में प्रदेश सरकार के फ्लैगशिप कार्यक्रमों की समीक्षा की गई थी. इस मौके पर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा था कि हिमाचल में बेटियों के विवाह की आयु को 18 साल से बढ़ाकर 21 साल तक किए जाने का विचार है. जिसके लिए अब सरकार ने कमेटी गठित कर दी है.

ये भी पढ़ें: Himachal Girl Marriage Age: क्या हिमाचल में बढ़ेगी लड़कियों की शादी की उम्र, सीएम सुक्खू ने दिए संकेत

ये भी पढ़ें: 'हिमाचल में लड़कियों की शादी की उम्र होगी 21 साल, पुलिस विभाग में महिलाओं को मिलेगा 30 फीसदी आरक्षण'

शिमला: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार समय-समय पर लड़कियों की विवाह की उम्र बढ़ाने का जिक्र करती रही है. वहीं, अब हिमाचल सरकार कन्या विवाह की उम्र बढ़ाने की दिशा में काम कर रही है. जिसे लेकर स्वास्थ्य सचिव की अगुवाई में एक कमेटी का गठन किया गया है. ये कमेटी शादी के लिए लड़कियों की उम्र बढ़ाने को लेकर विस्तार पूर्वक अध्ययन करेगी और इसके बाद कमेटी की ओर से सरकार को कन्या विवाह आयु को लेकर सिफारिश दी जाएगी. जिसके बाद प्रदेश सरकार इस मामले में आगे का फैसला लेगी.

कमेटी के सदस्य: हिमाचल सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि इस कमेटी की अध्यक्ष सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता की सचिव एम सुधा देवी होंगी. जबकि ग्रामीण विकास के सचिव प्रियतु मंडल, विधि सचिव शरद कुमार लगवाल, श्रम एवं रोजगार निदेशक मानसी सहाय ठाकुर और द ट्रिब्यून की ब्यूरो चीफ प्रतिभा चौहान कमेटी की सदस्य होंगी. इसके साथ ही राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन निदेशक प्रियंका वर्मा भी सदस्य सचिव होंगी.

सुखविंदर सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के निर्देश पर हिमाचल प्रदेश में लड़कियों के विवाह योग्य आयु बढ़ाने के मध्यनजर विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है. कमेटी के अध्ययन के बाद कमेटी सिफारिश पेश करेगी. जिसके आधार पर सुखविंदर सरकार शादी के लिए लड़कियों की उम्र बढ़ाने को लेकर फैसला लेगी.

सीएम कई बार कर चुके हैं जिक्र: गौरतलब है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में शिमला में आयोजित मंडे मीटिंग में प्रदेश सरकार के फ्लैगशिप कार्यक्रमों की समीक्षा की गई थी. इस मौके पर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा था कि हिमाचल में बेटियों के विवाह की आयु को 18 साल से बढ़ाकर 21 साल तक किए जाने का विचार है. जिसके लिए अब सरकार ने कमेटी गठित कर दी है.

ये भी पढ़ें: Himachal Girl Marriage Age: क्या हिमाचल में बढ़ेगी लड़कियों की शादी की उम्र, सीएम सुक्खू ने दिए संकेत

ये भी पढ़ें: 'हिमाचल में लड़कियों की शादी की उम्र होगी 21 साल, पुलिस विभाग में महिलाओं को मिलेगा 30 फीसदी आरक्षण'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.