ETV Bharat / state

हिमाचल को मिला ई-पंचायत-2020 के तहत प्रथम पुरस्कार, CM जयराम ने दी बधाई

भारत सरकार के पंचायती राज मंत्रालय की ओर से प्रदेश पंचायती राज विभाग को ई-पंचायत पुरस्कार-2020 के तहत प्रथम पुरस्कार हासिल करने पर बधाई दी है. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि यह पुरस्कार उन प्रदेशों को दिया जाता है, जिन्होंने पंचायतों के विभिन्न कार्यों की निगरानी में सूचना प्रौद्योगिकी का अधिकतम प्रयोग सुनिश्चित किया है.

Ministry of Panchayati Raj
फोटो.
author img

By

Published : Jun 24, 2020, 8:34 PM IST

शिमला: सीएम जयराम ठाकुर ने पंचायती राज विभाग को भारत सरकार के पंचायती राज मंत्रालय की ओर से दिए जाने वाले ई-पंचायत पुरस्कार-2020 के तहत प्रथम पुरस्कार हासिल करने पर बधाई दी है.

सीएम जयराम ने कहा कि पंचायती राज मंत्रालय सूचना प्रौद्योगिकी के माध्यम से पंचायतों के कामकाज में कुशलता, पारदर्शिता और दक्षता लाने के प्रयास कार्य कर रहा है. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि मंत्रालय विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पंचायतों द्वारा सूचना प्रौद्योगिकी के प्रयासों को मान्यता प्रदान करने में अग्रणी रहा है.

यह पुरस्कार उन प्रदेशों को दिया जाता है, जिन्होंने पंचायतों के विभिन्न कार्यों की निगरानी में सूचना प्रौद्योगिकी का अधिकतम प्रयोग सुनिश्चित किया है. हिमाचल प्रदेश को यह पुरस्कार केन्द्र सरकार के ई-एप्लीकेशन और राज्य सरकार द्वारा विकसित अन्य एप्लीकेशनों के प्रभावी प्रयोग के लिए प्रदान किया गया है.

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य की सभी 3,226 पंचायतों को इंटरनेट सुविधा प्रदान की गई है और लोग विभिन्न सेवाओं का ऑनलाइन प्रयोग कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि परिवार रजिस्टर, जन्म पंजीकरण, मृत्यु और विवाह पंजीकरण जैसी विभिन्न सेवाएं पंचायतों में ऑनलाइन पंजीकृत की जा रही हैं.

पढ़ें: समय पर फैसले नहीं ले पा रही है CM जयराम की यू-टर्न सरकार: कौल सिंह ठाकुर

शिमला: सीएम जयराम ठाकुर ने पंचायती राज विभाग को भारत सरकार के पंचायती राज मंत्रालय की ओर से दिए जाने वाले ई-पंचायत पुरस्कार-2020 के तहत प्रथम पुरस्कार हासिल करने पर बधाई दी है.

सीएम जयराम ने कहा कि पंचायती राज मंत्रालय सूचना प्रौद्योगिकी के माध्यम से पंचायतों के कामकाज में कुशलता, पारदर्शिता और दक्षता लाने के प्रयास कार्य कर रहा है. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि मंत्रालय विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पंचायतों द्वारा सूचना प्रौद्योगिकी के प्रयासों को मान्यता प्रदान करने में अग्रणी रहा है.

यह पुरस्कार उन प्रदेशों को दिया जाता है, जिन्होंने पंचायतों के विभिन्न कार्यों की निगरानी में सूचना प्रौद्योगिकी का अधिकतम प्रयोग सुनिश्चित किया है. हिमाचल प्रदेश को यह पुरस्कार केन्द्र सरकार के ई-एप्लीकेशन और राज्य सरकार द्वारा विकसित अन्य एप्लीकेशनों के प्रभावी प्रयोग के लिए प्रदान किया गया है.

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य की सभी 3,226 पंचायतों को इंटरनेट सुविधा प्रदान की गई है और लोग विभिन्न सेवाओं का ऑनलाइन प्रयोग कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि परिवार रजिस्टर, जन्म पंजीकरण, मृत्यु और विवाह पंजीकरण जैसी विभिन्न सेवाएं पंचायतों में ऑनलाइन पंजीकृत की जा रही हैं.

पढ़ें: समय पर फैसले नहीं ले पा रही है CM जयराम की यू-टर्न सरकार: कौल सिंह ठाकुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.