ETV Bharat / state

Punjab Taxi Union 15 अक्टूबर को नहीं करेगी हिमाचल की सीमाएं सील, डिप्टी सीएम के साथ बैठक में यूनियन ने वापस लिया फैसला - हिमाचल टैक्स बिल संशोधन

डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री के साथ हुई बैठक में पंजाब टैक्सी यूनियन ने 15 अक्टूबर को हिमाचल की सीमाएं सील करने का फैसला वापस ले लिया है. बता दें कि पंजाब टैक्सी यूनियन हिमाचल सरकार द्वारा बाहरी राज्यों पर टैक्स लगाने का विरोध कर रही है. जिसको लेकर डिप्टी सीएम अग्निहोत्री ने टैक्स कम करने और इसको लेकर जल्द फैसला करने का आश्वासन दिया है. (Punjab Taxi Union) (Mukesh Agnihotri meeting with Punjab Taxi Union) (Punjab Taxi Union against Tax in Himachal)

Etv Bharat
डिप्टी सीएम के साथ पंजाब टैक्सी यूनियन की बैठक
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 13, 2023, 6:14 PM IST

Updated : Oct 13, 2023, 11:06 PM IST

डिप्टी सीएम के साथ पंजाब टैक्सी यूनियन की बैठक

शिमला: टेम्पो ट्रेवलर पर टैक्स लगाने के विरोध में उतरे पंजाब टैक्सी यूनियन अब 15 अक्टूबर को हिमाचल की सीमाएं सील नहीं करेगी. आज सचिवालय में डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री के साथ आजाद टैक्सी यूनियन के प्रतिनिधियों की बैठक हुई, जिसमें यूनियन ने टेम्पो ट्रेवलर पर टैक्स लगाने के फैसले को वापस लेने की मांग की. यूनियन ने तर्क दिया कि वे केंद्र सरकार को हर साल टैक्स देते हैं और किसी भी राज्य में अलग से टैक्स नहीं लिया जाता है. वहीं, डिप्टी सीएम ने कहा बैठक में यूनियन में अपनी बात रखी है. टैक्स कम किया जाएगा, इसको लेकर जल्द कोई फैसला लिया जाएगा.

आजाद टैक्सी यूनियन पंजाब के अध्यक्ष शरनजीत कलसी ने कहा पंजाब, हरियाणा और दिल्ली के टैक्सी यूनियन ने टैक्स के विरोध में 15 अक्टूबर को हिमाचल की सीमाओं को सील करने का एलान किया था, लेकिन सरकार की ओर से वार्ता के लिए बुलाया गया और आज डिप्टी सीएम के साथ बैठक हुई है. बैठक में यूनियन ने डिप्टी सीएम को बताया कि हिमाचल सरकार द्वारा टैक्स बिल संशोधन किया गया है, जिसमें टेम्पो ट्रैवलर पर अलग से टैक्स लगाया गया है, जो कि सही नहीं है.

शरनजीत कलसी ने कहा ऑल इंडिया परमिट गाड़ियों के लिए मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट को ₹80,000 साल का टैक्स अदा करते हैं. उसके बाद पंजाब सरकार को टैक्स अदा कर रहे हैं. अब हिमाचल भी उन पर टैक्स थोप रहा है. जबकि सेंटर मोटर व्हीकल एक्ट के अंदर डबल टैक्स नहीं लगाया जाता, लेकिन हिमाचल सरकार द्वारा यहां पर अलग से टैक्स लगया गया है. बैठक में डिप्टी सीएम ने इस फैसले को वापस लेने का आश्वासन दिया है. उन्होंने आगामी कैबिनेट बैठक में इस पर चर्चा करने का आश्वासन दिया है, जिसको देखते हुए फिलहाल 15 अक्टूबर को हिमाचल की सीमाओं को सील नहीं किया जाएगा.

वही, डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा आज टैक्सी यूनियन के प्रतिनिधियों से बैठक हुई है. यूनियन ने अपने मांगे उनके समक्ष रखी है. पंजाब टैक्सी यूनियन टैक्स हटाने की मांग कर रहे हैं. उन्होंने कहा बाहरी राज्यों से काफी ज्यादा बसें हिमाचल आती हैं और बिना टैक्स दिए सवारियां लेकर जाती है, इसको देखते हुए उन पर टैक्स लगाया गया है. साथ ही टेम्पो ट्रेवलर पर भी टैक्स लगाया है. इसका बाहरी राज्यों के टैक्सी यूनियन विरोध कर रहे हैं. इसको लेकर आज उनसे बात हुई है. टैक्स कम किया जाएगा. इस पर जल्द फैसला लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Punjab Taxi Union Dispute: पंजाब टैक्सी ऑपरेटरों को मिला सोलन टैक्सी ऑपरेटरों का साथ, अब कैबिनेट फैसले का इंतजार

डिप्टी सीएम के साथ पंजाब टैक्सी यूनियन की बैठक

शिमला: टेम्पो ट्रेवलर पर टैक्स लगाने के विरोध में उतरे पंजाब टैक्सी यूनियन अब 15 अक्टूबर को हिमाचल की सीमाएं सील नहीं करेगी. आज सचिवालय में डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री के साथ आजाद टैक्सी यूनियन के प्रतिनिधियों की बैठक हुई, जिसमें यूनियन ने टेम्पो ट्रेवलर पर टैक्स लगाने के फैसले को वापस लेने की मांग की. यूनियन ने तर्क दिया कि वे केंद्र सरकार को हर साल टैक्स देते हैं और किसी भी राज्य में अलग से टैक्स नहीं लिया जाता है. वहीं, डिप्टी सीएम ने कहा बैठक में यूनियन में अपनी बात रखी है. टैक्स कम किया जाएगा, इसको लेकर जल्द कोई फैसला लिया जाएगा.

आजाद टैक्सी यूनियन पंजाब के अध्यक्ष शरनजीत कलसी ने कहा पंजाब, हरियाणा और दिल्ली के टैक्सी यूनियन ने टैक्स के विरोध में 15 अक्टूबर को हिमाचल की सीमाओं को सील करने का एलान किया था, लेकिन सरकार की ओर से वार्ता के लिए बुलाया गया और आज डिप्टी सीएम के साथ बैठक हुई है. बैठक में यूनियन ने डिप्टी सीएम को बताया कि हिमाचल सरकार द्वारा टैक्स बिल संशोधन किया गया है, जिसमें टेम्पो ट्रैवलर पर अलग से टैक्स लगाया गया है, जो कि सही नहीं है.

शरनजीत कलसी ने कहा ऑल इंडिया परमिट गाड़ियों के लिए मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट को ₹80,000 साल का टैक्स अदा करते हैं. उसके बाद पंजाब सरकार को टैक्स अदा कर रहे हैं. अब हिमाचल भी उन पर टैक्स थोप रहा है. जबकि सेंटर मोटर व्हीकल एक्ट के अंदर डबल टैक्स नहीं लगाया जाता, लेकिन हिमाचल सरकार द्वारा यहां पर अलग से टैक्स लगया गया है. बैठक में डिप्टी सीएम ने इस फैसले को वापस लेने का आश्वासन दिया है. उन्होंने आगामी कैबिनेट बैठक में इस पर चर्चा करने का आश्वासन दिया है, जिसको देखते हुए फिलहाल 15 अक्टूबर को हिमाचल की सीमाओं को सील नहीं किया जाएगा.

वही, डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा आज टैक्सी यूनियन के प्रतिनिधियों से बैठक हुई है. यूनियन ने अपने मांगे उनके समक्ष रखी है. पंजाब टैक्सी यूनियन टैक्स हटाने की मांग कर रहे हैं. उन्होंने कहा बाहरी राज्यों से काफी ज्यादा बसें हिमाचल आती हैं और बिना टैक्स दिए सवारियां लेकर जाती है, इसको देखते हुए उन पर टैक्स लगाया गया है. साथ ही टेम्पो ट्रेवलर पर भी टैक्स लगाया है. इसका बाहरी राज्यों के टैक्सी यूनियन विरोध कर रहे हैं. इसको लेकर आज उनसे बात हुई है. टैक्स कम किया जाएगा. इस पर जल्द फैसला लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Punjab Taxi Union Dispute: पंजाब टैक्सी ऑपरेटरों को मिला सोलन टैक्सी ऑपरेटरों का साथ, अब कैबिनेट फैसले का इंतजार

Last Updated : Oct 13, 2023, 11:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.