ETV Bharat / state

रिज मैदान पर मनाया गया 72वां हिमाचल दिवस, राज्यपाल ने राष्ट्र ध्वज फहरा कर मार्च पास्ट को दी सलामी - रिज मैदान

राज्य में उल्लास और उमंग के साथ मनाया गया 72वां हिमाचल दिवस. इस अवसर पर राज्पाल ने हिमाचल के निर्माण और विकास में योगदान देने वाले महान सपूतों व सुपुत्रियों, देश को स्वाधीन बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मान दिया. साथ ही देश के लिए असंख्य कुर्बानियां देने वाले शहीदों को भी श्रद्धांजलि अर्पित की.

रिज मैदान में आयजित कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल आचार्य देवव्रत
author img

By

Published : Apr 15, 2019, 5:21 PM IST

शिमला: राज्य में 72वां हिमाचल दिवस उल्लास और उमंग के साथ मनाया गया. राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने सोमवार को शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर राज्य स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह के अवसर पर राष्ट्र ध्वज फहराया और आकर्षक मार्च पास्ट की सलामी ली.

himachal day celbration in shimla
रिज मैदान में आयजित कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल आचार्य देवव्रत

राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने कहा कि युवा शक्ति राष्ट्र की सम्पत्ति हैं. जागरूक युवा ही देश को सशक्त कर विकास के पथ पर अग्रसर कर सकते हैं. युवाओें को सार्थक ढंग से राष्ट्र की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए ठोस प्रयास करने होंगे. उन्होंने इस बात पर चिंता व्यक्त की कि देश के अनेक युवा नशे की गिरफ्त में हैं, जो देश के भविष्य के लिए घातक संकेत है.

राज्पाल ने कहा कि नशे के विरूद्ध सभी को मिलकर काम करना होगा ताकि युवाओं को नशे के कुप्रभावों के बारे में जागरूक किया जा सके. इसमें शिक्षण संस्थान, समाज के सभी वर्ग, युवाओें और अभिभावकों को जोड़कर एक प्रभावी संदेश देना होगा ताकि उनकी ऊर्जा व सामर्थ्य का राष्ट्र निर्माण में सदुपयोग हो सके. उन्होंने समाज के हर वर्ग से आग्रह किया कि वे इस सामाजिक बुराई के खिलाफ मजबूती से पहल करें और प्रदेश को सशक्त करने के लिए शपथ लें.

इस अवसर पर राज्पाल ने हिमाचल के निर्माण और विकास में योगदान देने वाले महान सपूतों व सुपुत्रियों, देश को स्वाधीन बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मान दिया. साथ ही देश के लिए असंख्य कुर्बानियां देने वाले शहीदों को भी श्रद्धांजलि अर्पित की.

himachal day celbration in shimla
रिज मैदान में आयजित कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल आचार्य देवव्रत

बता दें कि हिमाचल दिवस के अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया. इस बार के कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण गुरुकुल कुरुक्षेत्र से आए करीब 50 विद्यार्थियों ने मलखंभ और योग की प्रस्तुति थी. बच्चों की इस प्रस्तुति की लोगों ने सराहना की. इस मौके पर जिला मतदान कार्यालय द्वारा प्रस्तुत की गई लघु नाटिका, जिसमें लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया गया, भी आकर्षण का केंद्र रही.

रिज मैदान में आयजित कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल आचार्य देवव्रत

मुख्य सचिव श्री बी.के अग्रवाल, पुलिस महानिदेशक श्री एस.आर मरडी, अतिरिक्त मुख्य सचिव, सचिव तथा प्रदेश सरकार के वरिष्ठ अधिकारी व अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित थे.

शिमला: राज्य में 72वां हिमाचल दिवस उल्लास और उमंग के साथ मनाया गया. राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने सोमवार को शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर राज्य स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह के अवसर पर राष्ट्र ध्वज फहराया और आकर्षक मार्च पास्ट की सलामी ली.

himachal day celbration in shimla
रिज मैदान में आयजित कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल आचार्य देवव्रत

राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने कहा कि युवा शक्ति राष्ट्र की सम्पत्ति हैं. जागरूक युवा ही देश को सशक्त कर विकास के पथ पर अग्रसर कर सकते हैं. युवाओें को सार्थक ढंग से राष्ट्र की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए ठोस प्रयास करने होंगे. उन्होंने इस बात पर चिंता व्यक्त की कि देश के अनेक युवा नशे की गिरफ्त में हैं, जो देश के भविष्य के लिए घातक संकेत है.

राज्पाल ने कहा कि नशे के विरूद्ध सभी को मिलकर काम करना होगा ताकि युवाओं को नशे के कुप्रभावों के बारे में जागरूक किया जा सके. इसमें शिक्षण संस्थान, समाज के सभी वर्ग, युवाओें और अभिभावकों को जोड़कर एक प्रभावी संदेश देना होगा ताकि उनकी ऊर्जा व सामर्थ्य का राष्ट्र निर्माण में सदुपयोग हो सके. उन्होंने समाज के हर वर्ग से आग्रह किया कि वे इस सामाजिक बुराई के खिलाफ मजबूती से पहल करें और प्रदेश को सशक्त करने के लिए शपथ लें.

इस अवसर पर राज्पाल ने हिमाचल के निर्माण और विकास में योगदान देने वाले महान सपूतों व सुपुत्रियों, देश को स्वाधीन बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मान दिया. साथ ही देश के लिए असंख्य कुर्बानियां देने वाले शहीदों को भी श्रद्धांजलि अर्पित की.

himachal day celbration in shimla
रिज मैदान में आयजित कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल आचार्य देवव्रत

बता दें कि हिमाचल दिवस के अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया. इस बार के कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण गुरुकुल कुरुक्षेत्र से आए करीब 50 विद्यार्थियों ने मलखंभ और योग की प्रस्तुति थी. बच्चों की इस प्रस्तुति की लोगों ने सराहना की. इस मौके पर जिला मतदान कार्यालय द्वारा प्रस्तुत की गई लघु नाटिका, जिसमें लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया गया, भी आकर्षण का केंद्र रही.

रिज मैदान में आयजित कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल आचार्य देवव्रत

मुख्य सचिव श्री बी.के अग्रवाल, पुलिस महानिदेशक श्री एस.आर मरडी, अतिरिक्त मुख्य सचिव, सचिव तथा प्रदेश सरकार के वरिष्ठ अधिकारी व अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित थे.

Intro:Body:

राज्य में 72वां हिमाचल दिवस उल्लास और उमंग के साथ मनाया गया। राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने आज शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर राज्य स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह के अवसर पर राष्ट्र ध्वज फहराया और आकर्षक मार्च पास्ट की सलामी ली।



राज्यपाल ने कहा कि युवा शक्ति राष्ट्र की सम्पत्ति हैं अतः जागरूक युवा ही देश को सशक्त कर विकास के पथ पर अग्रसर कर सकते हैं। युवाओें को सार्थक ढंग से राष्ट्र की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए ठोस प्रयास करने होंगे। उन्होंने इस बात पर चिंता व्यक्त की कि देश के अनेक युवा नशे की गिरफ्त में हैं, जो देश के भविष्य के लिए घातक संकेत है। उन्होंने कहा कि नशे के विरूद्ध सभी को मिलकर कार्य करना होगा ताकि युवाओं को नशे के कुप्रभावों के बारे में जागरूक किया जा सके। इसमें शिक्षण संस्थान, समाज के सभी वर्ग, युवाओें और अभिभावकों को जोड़कर एक प्रभावी संदेश देना होगा ताकि उनकी ऊर्जा व सामर्थ्य का राष्ट्र निर्माण में सदुपयोग हो सके। उन्होंने समाज के हर वर्ग से आग्रह किया कि वे इस सामाजिक बुराई के खिलाफ मजबूती से पहल करें और प्रदेश को सशक्त करने के लिए आज शपथ लें।







उन्होंने इस अवसर पर प्रदेश के उन महान सपूतों व सुपुत्रियों के प्रति अपना सम्मान व कृतज्ञता व्यक्त की जिन्होंने हिमाचल के निर्माण और विकास में योगदान दिया है। उन्होंने प्रदेश के उन महान स्वतन्त्रता सेनानियों को भी नमन किया जिन्होंने देश को स्वाधीन बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। साथ ही देश के लिए असंख्य कुर्बानियां देने वाले शहीदों को भी श्रद्धांजलि अर्पित की, जिन्होंने देश के गौरव की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। उन्होंने कहा कि इन वीर सेनानायकों के प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजली यही होगी कि हम शपथ लें कि हमारा हर कार्य राष्ट्रहित में हो और पूर्ण ईमानदारी के साथ स्वच्छ समाज के निर्माण में सहयोग करें।











इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। इस बार के कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण गुरुकुल कुरुक्षेत्र से आए करीब 50 विद्यार्थियों द्वारा मलखम्भ और योग की प्रस्तुति थी। बच्चों की इस प्रस्तुति की लोगों ने सराहना की। इस मौके पर जिला मतदान कार्यालय द्वारा प्रस्तुत की गई लघु नाटिका, जिसमें लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया गया, भी आकर्षण का केंद्र रही।











मुख्य सचिव श्री बी.के अग्रवाल, पुलिस महानिदेशक श्री एस.आर मरडी, अतिरिक्त मुख्य सचिव, सचिव तथा प्रदेश सरकार के वरिष्ठ अधिकारी व अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित थे।






Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.