शिमला: हिमाचल प्रदेश दलित शोषण मुक्ति मंच ने उत्तर प्रदेश हाथरस बलात्कार और हत्या की घटना के विरोध में न्याय मांगों दिवस के रूप में प्रदेश भर में प्रदर्शन किए. प्रदेश भर में शिमला, रोहड़ू, रामपुर, निरमण्ड, ठियोग, मंडी ,चंबा, सोलन, सिरमौर, कुल्लू और किनौर में प्रदर्शन किए गए.
इस दौरान जिलाधीश के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन दिए गए. राजधानी शिमला में जिलाधीश के कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया गया. इस दौरान दलित मंच के संयोजक जगत राम ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के नेतृत्व में महिलायों बेटियों के साथ बलात्कार और हत्याओं की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.
दलित शोषण मंच के संयोजक जगत राम ने कहा कि योगी सरकार दलितों महिलायों को सुरक्षा देने में पूरी तरह असफल रही है. सरकार बलात्कारियों, हत्यारों और गुंडों को बचाने का काम कर रही है.
पीड़ित परिवार की मदद करने वालों के खिलाफ देशद्रोह के मुकदमे बनाये जा रहे हैं. एक सर्वे के मुताबिक यूपी में 2 घंटे में महिलायों के साथ बलात्कार की घटना होती है. योगी सरकार को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है. योगी सरकार को तुरंत बर्खास्त किया जाए.
दलित शोषण मुक्ति मंच ने कहा कि आरोपियों को सख्त सजा दी जाए. हाथरस बलात्कार और हत्या की सुप्रीम कोर्ट के न्यायधीश से न्यायिक जांच करवाई जाए. गलत और झूठी बयानबाजी करने और आरोपियों को बचाने के प्रयास करने के लिए हाथरस के डीएम को बर्खास्त किया जाए. अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण कानून को सख्ती से लागू किया जाए.
ये भी पढ़ें- बीजेपी सरकार की नीतियों से जनता परेशान, पीठ थपथपाने में व्यस्त हैं मंत्री: मुकेश अग्निहोत्री