ETV Bharat / state

Himachal Crypto Currency Fraud: हिमाचल में क्रिप्टो करेंसी के नाम पर 18 करोड़ रुपये की ठगी को अंजाम देने वाले 3 मुख्य आरोपी गिरफ्तार, गुजरात में छिपे थे शातिर

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 3, 2023, 7:37 PM IST

Updated : Oct 3, 2023, 7:43 PM IST

हिमाचल में क्रिप्टो करेंसी के नाम पर ठगी करने वाले 3 मुख्य आरोपियों को SIT ने गुजरात से धर दबोचा है. बता दें कि आरोपियों पर 18 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है. क्या है पूरा मामला पढ़ें पूरी खबर... (himachal crypto currency fraud update).

himachal crypto currency fraud update
सांकेतिक तस्वीर

शिमला: क्रिप्टो करेंसी के नाम पर ठगी करने वाले तीन मुख्य आरोपियों को SIT ने गुजरात से गिरफ्तार किया है. तीनों मुख्य आरोपियों को गुजरात से हिमाचल लाया गया है. तीनों आरोपी मंडी के रहने वाले हैं. आरोपियों के नाम सुभाष शर्मा, हेमराज ठाकुर और सुखदेव ठाकुर हैं और वारदात को अंजाम देने के बाद गुजरात में छिपे हुए थे. उत्तरी क्षेत्र के डीआईजी अभिषेक दुल्लर ने बताया कि इन आरोपियों को गुजरात पुलिस की मदद से सोमनाथ जिले से दबोचा है. क्रिप्टो करेंसी मामले में एसआईटी ने यह पहली एफआईआर दर्ज की है. इन तीनों पर पालमपुर के लोगों से 18 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है.

himachal crypto currency fraud update
पुलिस मुख्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति

ये भी पढ़ें- Una News: थाने के शौचालय की खिड़की तोड़कर भाग निकला आरोपी, बंगाणा में चोरी के आरोप में किया गया था काबू

विधानसभा में उठा था मामला: बता दें कि क्रिप्टो करेंसी फर्जीवाड़े का मामला विधानसभा के दौरान देहरा के विधायक होशियार सिंह ने उठाया था. इनकी मांग पर उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने एसआईटी गठित कर सख्त कार्रवाई का भरोसा सदन में दिया था. इसके बाद हिमाचल के DGP संजय कुंडू ने क्रिप्टो करेंसी फर्जीवाड़े की जांच के लिए SIT गठित की.

ये भी पढ़ें- Una Rape Case: सोशल मीडिया पर दोस्ती करना पड़ा भारी, दोस्त बन युवक ने छात्रा से ठगे गहने और किया दुष्कर्म, परेशान पीड़िता ने उठाया खौफनाक कदम

लालच देकर फंसाए: SIT द्वारा गिरफ्तार किए गए इन तीनों आरोपियों पर आरोप है कि इन्होंने लोगों से वादा किया कि उनका निवेश दोगुना हो जाएगा. इसी प्रलोभन में लोग क्रिप्टो करेंसी में निवेश करते गए. इन आरोपियों पर अपने फायदे के लिए क्रिप्टो करेंसी की कीमतों में हेरफेर करने का आरोप है, जिससे Investors को नुकसान हुआ. आरोपियों ने नई क्रिप्टो करेंसी, DGT Coin और बीटीपीपी टोकन पर भी स्विच किया, जिससे Investors को नुकसान हुआ. इसके अलावा शिकायतकर्ताओं का दावा है कि जब निवेशकों ने रिफंड मांगा या असंतोष व्यक्त किया तो आरोपियों ने धमकियां दीं. वहीं, क्रिप्टो करेंसी से संबंधित ऑनलाइन रिकॉर्ड और वेबसाइटों को हटाने का भी आरोप है.

Read Also- Crash Diet : इतना भी कम खाना न खाओ कि दुनिया को ही 'बाय-बाय' करना पड़े !

शिमला: क्रिप्टो करेंसी के नाम पर ठगी करने वाले तीन मुख्य आरोपियों को SIT ने गुजरात से गिरफ्तार किया है. तीनों मुख्य आरोपियों को गुजरात से हिमाचल लाया गया है. तीनों आरोपी मंडी के रहने वाले हैं. आरोपियों के नाम सुभाष शर्मा, हेमराज ठाकुर और सुखदेव ठाकुर हैं और वारदात को अंजाम देने के बाद गुजरात में छिपे हुए थे. उत्तरी क्षेत्र के डीआईजी अभिषेक दुल्लर ने बताया कि इन आरोपियों को गुजरात पुलिस की मदद से सोमनाथ जिले से दबोचा है. क्रिप्टो करेंसी मामले में एसआईटी ने यह पहली एफआईआर दर्ज की है. इन तीनों पर पालमपुर के लोगों से 18 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है.

himachal crypto currency fraud update
पुलिस मुख्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति

ये भी पढ़ें- Una News: थाने के शौचालय की खिड़की तोड़कर भाग निकला आरोपी, बंगाणा में चोरी के आरोप में किया गया था काबू

विधानसभा में उठा था मामला: बता दें कि क्रिप्टो करेंसी फर्जीवाड़े का मामला विधानसभा के दौरान देहरा के विधायक होशियार सिंह ने उठाया था. इनकी मांग पर उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने एसआईटी गठित कर सख्त कार्रवाई का भरोसा सदन में दिया था. इसके बाद हिमाचल के DGP संजय कुंडू ने क्रिप्टो करेंसी फर्जीवाड़े की जांच के लिए SIT गठित की.

ये भी पढ़ें- Una Rape Case: सोशल मीडिया पर दोस्ती करना पड़ा भारी, दोस्त बन युवक ने छात्रा से ठगे गहने और किया दुष्कर्म, परेशान पीड़िता ने उठाया खौफनाक कदम

लालच देकर फंसाए: SIT द्वारा गिरफ्तार किए गए इन तीनों आरोपियों पर आरोप है कि इन्होंने लोगों से वादा किया कि उनका निवेश दोगुना हो जाएगा. इसी प्रलोभन में लोग क्रिप्टो करेंसी में निवेश करते गए. इन आरोपियों पर अपने फायदे के लिए क्रिप्टो करेंसी की कीमतों में हेरफेर करने का आरोप है, जिससे Investors को नुकसान हुआ. आरोपियों ने नई क्रिप्टो करेंसी, DGT Coin और बीटीपीपी टोकन पर भी स्विच किया, जिससे Investors को नुकसान हुआ. इसके अलावा शिकायतकर्ताओं का दावा है कि जब निवेशकों ने रिफंड मांगा या असंतोष व्यक्त किया तो आरोपियों ने धमकियां दीं. वहीं, क्रिप्टो करेंसी से संबंधित ऑनलाइन रिकॉर्ड और वेबसाइटों को हटाने का भी आरोप है.

Read Also- Crash Diet : इतना भी कम खाना न खाओ कि दुनिया को ही 'बाय-बाय' करना पड़े !

Last Updated : Oct 3, 2023, 7:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.