रामपुर: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्ष (himachal congress president Pratibha Singh) बनने के बाद 'रानी' प्रतिभा वीरभद्र सिंह रात के समय रामपुर बुशहर (pratibha singh reached rampur ) पहुंचीं. इस दौरान राज दरबार में उनसे मिलने के लिए काफी तादाद में कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचे और और उन्हें बधाई दी. वहीं, इस दौरान प्रतिभा सिंह ने बताया कि उनकी जिम्मेदारियां और अधिक बढ़ चुकी हैं, जिसे निभाने का वह बखूबी प्रयास करेंगी. उन्होंने बताया कि कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता अब एकजुट होकर कार्य करेंगे, जो भी बीते समय की भूल-चूक हो चुकी है उसे अब सब मनमुटाव भूलकर आगे के लिए एक होकर कार्य करेंगे.
प्रतिभा सिंह ने बताया कि वह प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद वह भीमाकाली माता के दर्शन के लिए रामपुर पहुंची हैं. माता का आशीर्वाद लेने के बाद वे अपने कार्य भार को संभालेंगी. वहीं, उन्होंने बताया कि रामपुर वासियों का पहले से ही उनके साथ गहरा रिश्ता रहा है. हर परिस्थितियों में रामपुर के लोगों ने उनका साथ दिया है. आगे भी यहां की जनता इसी तरह से आशीर्वाद देगी.
ये भी पढ़ें: 1998 में सक्रिय राजनीति में आई थीं प्रतिभा सिंह, ऐसा रहा अब तक का सफर
बता दें कि प्रतिभा सिंह को हिमाचल कांग्रेस की कमान सौंपने के साथ ही पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खू को कैम्पेन कमेटी का चेयरमैन (Sukhwinder Singh Sukhu campaign committee chairman) बनाया गया है. प्रतिभा सिंह मंडी लोकसभा सीट से सांसद हैं. जबकि सूखविंद्र सिंह सुक्खू हमीरपुर जिले की नादौव सीट से विधायक हैं. अधिसूचना के अनुसार मुकेश अग्निहोत्री नेता प्रतिपक्ष ही रहेंगे. राष्ट्रीय संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है. हालांकि फिलहाल अभी वर्किंग प्रेसिडेंट लगाने को लेकर फैसला नहीं लिया गया है.
ये भी पढ़ें: प्रतिभा सिंह बनीं हिमाचल कांग्रेस की अध्यक्ष, सुक्खू होंगे कैम्पेन कमेटी के चेयरमैन
ये भी पढ़ें: KING की तरह पार्टी को संभालते थे राजनीति के 'सिंह', इस बार 'राजा साहब' के बिना चुनावी रण में कांग्रेस