शिमला: हिमाचल स्वास्थ्य विभाग में हुए कथित घोटाले को लेकर विपक्ष ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. अब कांग्रेस मुख्यमंत्री के इस्तीफे को लेकर प्रदेश भर में आंदोलन शुरू करेगी. बुधवार को विपक्ष के विधायकों ने नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के साथ विधानसभा परिसर में बैठक की, बैठक में पूर्व सीएम वीरभद्र सहित सभी विधायक मौजूद रहे.
बैठक में स्वास्थ्य विभाग में हो रहे कथित घोटालों को लेकर सरकार को घेरने की रणनीति तैयार की गई और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के इस्तीफे की मांग की गई. इस्तीफा ना देने पर विपक्ष ने प्रदेश भर में आंदोलन शुरू की चेतावनी दी. साथ ही इस संकट की घड़ी में घोटाले करने वालो के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग की गई.
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में हो रहे घोटालों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग की गई. स्वास्थ्य विभाग मुख्यमंत्री के पास है और बीजेपी अध्यक्ष ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. ऐसे में मुख्यमंत्री को भी अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए.
कांग्रेस मुख्यमंत्री के इस्तीफे को लेकर प्रदेश भर में आंदोलन शुरू करेगी. नेता विपक्ष ने कहा कि बीजेपी सरकार में स्वास्थ्य विभाग घोटाला विभाग बन कर रह गया है और इस विभाग में ढाई साल में कितनी खरीद की गई गई उसकी जांच होनी चाहिए और जो भी इस संकट के दौरान घोटाले कर रहे है, उनके खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया जाना चाहिए.
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश कि जयराम सरकार कोरोना से निपटने में पूरी तरह से नाकाम साबित हुई है. सरकार ने न तो किसी मजदूर की मदद की है और न ही किसी अन्य वर्ग को राहत दी है, बल्कि जो पैसा सरकार को कोविड-19 फंड में आंशदान दिया है, उसमें भी घोटाले हो रहे हों. विपक्ष ने इस महामारी को देखते हुए विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की मांग की थी, लेकिन सरकार उससे भी कतरा रही है. इसके बाद कांग्रेस चुप बैठने वाली नहीं है और सरकार की नाकामियों को लोगों के बीच लेकर जाएगी.