ETV Bharat / state

आचार संहिता के आरोपों को लेकर कांग्रेस पहुंची चुनाव आयोग, सरकारी योजनाओं के होर्डिंग हटाने की मांग - shimla hindi news

हिमाचल कांग्रेस ने चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप बीजेपी सरकार को लगाए हैं और इस को लेकर चुनाव आयोग में शिकायत भी दी है. मंगलवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर सहित कांग्रेस के नेता चुनाव आयुक्त पी मित्र से सचिवालय में मिले और उन्हें शिकायत पत्र भी सौंपा जिसमें बीजेपी सरकार द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप लगाए गए.

Himachal Congress complained against BJP government to Election Commission
फोटो.
author img

By

Published : Jan 5, 2021, 6:18 PM IST

Updated : Jan 6, 2021, 12:34 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में पंचायत चुनावों को लेकर सियासत भी गरमाने लगी है और कांग्रेस और बीजेपी एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. वहीं, कांग्रेस ने चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप बीजेपी सरकार को लगाए हैं और इस को लेकर चुनाव आयोग में शिकायत भी दी है.

मंगलवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर सहित कांग्रेस के नेता चुनाव आयुक्त पी मित्र से सचिवालय में मिले और उन्हें शिकायत पत्र भी सौंपा जिसमें बीजेपी सरकार द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप लगाए गए और प्रदेश में लगाई गई सरकारी योजनाओं की होल्डिंग को जल्द हटाने की मांग की.

वीडियो रिपोर्ट.

सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग के आरोप

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने बीजेपी सरकार पर सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग के आरोप लगाए और कहा कि भाजपा ने प्रदेश में सरकारी संपत्तियों प्रदेश के विभिन्न स्थानों सड़क किनारे माल रोड पर सरकार की 3 साल की उपलब्धियों के बड़े-बड़े होर्डिंग लगा रखे हैं जो कि भारत सरकार द्वारा निहित चुनाव आचार संहिता का सीधा उल्लंघन है.

आचार संहिता के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई की मांग

राठौर ने चुनाव आयोग से मांग की कि लोकतंत्र के इस महान पर्व की मर्यादाओं की रक्षा की जानी चाहिए. उन्होंने आयोग से निष्पक्ष चुनाव की मांग करवाने और भाजपा के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई की मांग की. राठौर ने कहा कि इससे पहले भी एक शिकायत कांग्रेस ने चुनाव आयोग को भेजी थी, लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.

'चुनाव आचार संहिता का सीधा उल्लंघन'

वहीं, कुलदीप राठौर ने एक ओर जहां भाजपा कार्यालय से जिला परिषद उम्मीदवारों की सूची जारी हो रही है. वहीं, दूसरी ओर इन चुनावों में होर्डिंग्स के माध्यम से वोटरों को लुभाने का प्रयास किया जा रहा है जो कि चुनाव आचार संहिता का सीधा उल्लंघन है.राठौर ने कहा कि चुनाव आयुक्त ने उन्हें इस पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

शिमला: हिमाचल प्रदेश में पंचायत चुनावों को लेकर सियासत भी गरमाने लगी है और कांग्रेस और बीजेपी एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. वहीं, कांग्रेस ने चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप बीजेपी सरकार को लगाए हैं और इस को लेकर चुनाव आयोग में शिकायत भी दी है.

मंगलवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर सहित कांग्रेस के नेता चुनाव आयुक्त पी मित्र से सचिवालय में मिले और उन्हें शिकायत पत्र भी सौंपा जिसमें बीजेपी सरकार द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप लगाए गए और प्रदेश में लगाई गई सरकारी योजनाओं की होल्डिंग को जल्द हटाने की मांग की.

वीडियो रिपोर्ट.

सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग के आरोप

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने बीजेपी सरकार पर सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग के आरोप लगाए और कहा कि भाजपा ने प्रदेश में सरकारी संपत्तियों प्रदेश के विभिन्न स्थानों सड़क किनारे माल रोड पर सरकार की 3 साल की उपलब्धियों के बड़े-बड़े होर्डिंग लगा रखे हैं जो कि भारत सरकार द्वारा निहित चुनाव आचार संहिता का सीधा उल्लंघन है.

आचार संहिता के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई की मांग

राठौर ने चुनाव आयोग से मांग की कि लोकतंत्र के इस महान पर्व की मर्यादाओं की रक्षा की जानी चाहिए. उन्होंने आयोग से निष्पक्ष चुनाव की मांग करवाने और भाजपा के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई की मांग की. राठौर ने कहा कि इससे पहले भी एक शिकायत कांग्रेस ने चुनाव आयोग को भेजी थी, लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.

'चुनाव आचार संहिता का सीधा उल्लंघन'

वहीं, कुलदीप राठौर ने एक ओर जहां भाजपा कार्यालय से जिला परिषद उम्मीदवारों की सूची जारी हो रही है. वहीं, दूसरी ओर इन चुनावों में होर्डिंग्स के माध्यम से वोटरों को लुभाने का प्रयास किया जा रहा है जो कि चुनाव आचार संहिता का सीधा उल्लंघन है.राठौर ने कहा कि चुनाव आयुक्त ने उन्हें इस पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

Last Updated : Jan 6, 2021, 12:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.