शिमला: हिमाचल कांग्रेस ने 4 महीने बाद आखिरकार अपने जिला अध्यक्ष घोषित कर दिए हैं. मंगलवार देर शाम कांग्रेस आलाकमान से मंजूरी मिलने के बाद प्रदेश कार्यकारिणी के साथ-साथ जिला अध्यक्षों की घोषणा की है. कांग्रेस कार्यकारिणी में अधिकतर पुराने ही चेहरों को तरजीह दी गई है.
हालांकि प्रदेश कार्यकारिणी के कुछ युवाओं को जरूर शामिल किया गया है. कार्यकरणी में वर्तमान और पूर्व विधायकों को पदों से नवाजा गया है. कांग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी में 19 उपाध्यक्ष बनाए गए हैं.
जिसमें पूर्व विधायक अनीता वर्मा, गंगूराम मुसाफिर, चौधरी चंद्र कुमार, ठाकुर सिंह भरमौरी, हर्ष महाजन, रामलाल ठाकुर, हर्षवर्धन चौहान, पवन काजल, नंदलाल ,राजेंद्र राणा, विनय कुमार ,लखविंदर सिंह राणा, सुंदर सिंह ठाकुर, रवि ठाकुर ,कैलाश पराशर, केहर सिंह खाची, रामकुमार वीरेंद्र धर्मानी गीता नेगी.
वहीं, 19 महासचिव बनाए गए है. महासचिव पद पर जगत सिंह नेगी रजनीश किमटा, विक्रमादित्य सिंह, आईडी लखन पाल, केवल सिंह पठानिया, मोहनलाल बरागटा, सुनील शर्मा, संजय अवस्थी, रघुवीर सिंह बाली, आशीष पटेल, अजय सोलंकी, देवेंद्र सिंह जग्गी, विनोद सुल्तानपुरी, चंद्रप्रभा नेगी, आश्रय शर्मा, महेश्वर चौहान, सुमन वर्मा चेतराम ठाकुर, विक्रम शर्मा तैनाती दी है. वहीं, कोषाध्यक्ष करण सिंह पठानिया को बनाया गया है.
![himachal Congress announced district presidents](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hp-sml-hpcongressstatebody-pkg-hpc10008_17032020222759_1703f_1584464279_458.jpg)
![himachal Congress announced district presidents](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hp-sml-hpcongressstatebody-pkg-hpc10008_17032020222759_1703f_1584464279_941.jpg)
![himachal Congress announced district presidents](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hp-sml-hpcongressstatebody-pkg-hpc10008_17032020222759_1703f_1584464279_918.jpg)
इसके अलावा कांग्रेस ने 12 प्रवक्ता बनाए हैं. जिसमें कुलदीप सिंह पठानिया, दीपक शर्मा, रमेश चौहान, प्रेम कौशल, डॉ. राजेश शर्मा, विजय डोगरा, डॉक्टर जय कुमार आजाद, अलक नंदा, इंदु पटियाल, जितेंद्र शर्मा, अरुण शर्मा शामिल हैं. वहीं, कांग्रेस ने सचिव पद पर 69 नेताओं को तैनाती दी है.
जिला अध्यक्षों की बात करें तो चंबा जिला का नीरज नय्यर को जिला अध्यक्ष बनाया गया है. कांगड़ा का अजय महाजन, लाहौल स्पीति और कुल्लू बुद्धि सिंह ठाकुर, मंडी का प्रकाश चौधरी, हमीरपुर राजेन्द्र, ऊना रणजीत सिंह राणा, बिलासपुर अंजना धीमान, सोलन शिव कुमार, सिरमौर कंवर अजय बहादुर सिंह, शिमला शहरी जितेंद्र चौधरी, शिमला ग्रामीण यशवंत छजटा किन्नौर का जिला अध्यक्ष उमेश नेगी को बनाया गया है.
बता दें कि कांग्रेस आलाकमान ने नवंबर महीने में कांग्रेस की प्रदेश जिला ब्लॉक कार्यकारिणी को भंग कर दिया था और अध्यक्ष पद पर कुलदीप राठौर ही बने हुए थे. राठौर बिना सेना के ही चार महीने से पार्टी को चला रहे थे वहीं, अब कार्यकारिणी को मंजूरी मिल गई है.
ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस : ये हैं COVID-19 के लक्षण, ऐसे कर सकते हैं बचाव