दिल्ली/शिमला : हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू दिल्ली दौरे पर हैं. मुख्यमंत्री का पदभार ग्रहम करने के बाद ये उनका पहला दिल्ली दौरा है. मुख्यमंत्री शिमला से हेलीकॉप्टर में दिल्ली से सफदरजंग एयरपोर्ट पहुंचे. जहां से वो दिल्ली के हिमाचल भवन पहुंचे. गौरतलब है कि बुधवार को दिल्ली में रात्रि ठहराव के बाद गुरुवार को सीएम सुक्खू राजस्थान रवाना होंगे. जहां जयपुर में राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत से मुलाकात और राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने का कार्यक्रम है. इसके बाद सुक्खू शुक्रवार को दिल्ली लौटेंगे और शनिवार, रविवार को दिल्ली में ही रहेंगे, इस दौरान वो पार्टी के कई नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं. सुखविंदर सिंह सुक्खू पीएम मोदी से भी मुलाकात कर सकते हैं. (Himachal cm sukhvinder sukhu delhi tour)
सीएम सुक्खू का दिल्ली में जोरदार स्वागत- दिल्ली के हिमाचल सदन पहुंचने पर सीएम सुखविंदर सुक्खू का जोरदार स्वागत किया गया. हिमाचल भवन के कर्मचारियों से लेकर दिल्ली में बसे हिमाचल के लोगों ने उनका स्वागत किया. इस दौरान विधायक अनिरूद्ध सिंह, केवल सिंह पठानिया समेत पार्टी के कुछ अन्य नेता भी मौजूद रहे. (CM Sukhvinder Singh Sukhu in Delhi)
राजीव शुक्ला से मिले सीएम सुक्खू- दिल्ली दौरे के पहले दिन सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिमाचल प्रदेश के कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला से शिष्टाचार भेंट की. इस मौके पर राजीव शुक्ला ने सुखविंदर सिंह सुक्खू को मुख्यमंत्री का पदभार ग्रहण करने पर बधाई दी और उनके सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं. मुख्यमंत्री ने पार्टी को भरपूर सहयोग प्रदान करने के लिए उनका आभार व्यक्त किया और आश्वस्त किया कि प्रदेशवासियों से किए गए सभी वायदों को पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा. विधायक राम कुमार चौधरी एवं केवल सिंह पठानिया भी इस अवसर पर उपस्थित थे. (CM Sukhu meets rajeev shukla) (Himachal CM Sukhu meets Rajeev Shukla)
मंत्रिमंडल विस्तार होना बाकी है- गौरतलब है कि हिमाचल चुनाव में 40 सीट जीतकर कांग्रेस की सत्ता में वापसी हुई है. जिसके बाद सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मुख्यमंत्री और मुकेश अग्निहोत्री ने डिप्टी सीएम पद की शपथ बीते रविवार 11 दिसंबर को ली थी. हालांकि अभी प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार होना बाकी है. बताया जा रहा है कि दिल्ली दौरे पर पार्टी आलाकमान के साथ मंत्रिमंडल विस्तार पर भी चर्चा होगी. (CM Sukhu in Delhi)
ये भी पढ़ें : हिमाचल में मंत्रिमंडल विस्तार 18 दिसंबर के बाद, जनवरी में हो सकता है विधानसभा सत्र