ETV Bharat / state

10 करोड़ से चकाचक होंगी शिमला शहर की सड़कें, MLA हरीश जनारथा के आग्रह पर CM ने सदन में किया ऐलान - मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू

MLA हरीश जनारथा के आग्रह पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला शहर की सड़कों की मरम्मत के लिए 10 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दे दिए गए हैं.

10 करोड़ से चकाचक होंगी शिमला शहर की सड़कें
10 करोड़ से चकाचक होंगी शिमला शहर की सड़कें
author img

By

Published : Mar 28, 2023, 4:39 PM IST

Updated : Mar 28, 2023, 5:11 PM IST

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू.

शिमला: राजधानी शिमला की सड़कों की हालत जल्द सुधरने वाली है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राजधानी शिमला की सड़कों की हालत सुधारने के लिए 10 करोड़ देने का ऐलान किया है. मंगलवार को शिमला शहरी विधायक हरीश जनारथा ने शिमला शहर की सड़कों का मुद्दा मुख्यमंत्री के समक्ष उठाया और शहर की सड़कों की हालत सुधारने के लिए धनराशि देने का आग्रह किया.

वहीं, मुख्यमंत्री ने भी सदन में ही शिमला शहर की सड़कों के लिए 10 करोड़ रुपये देने का ऐलान कर दिया. साथ ही लोक निर्माण विभाग को जल्द से जल्द काम शुरू करने के निर्देश भी दिए. मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने कहा कि शहरी विधायक हरीश जनारथा ने शिमला शहर की सड़कों की टारिंग सहित मरम्मत कार्य को लेकर 10 करोड़ देने का आग्रह किया था और उनके आग्रह को स्वीकार कर 10 करोड़ मंजूर किए गए हैं.

उन्होंने कहा कि शिमला में सड़कों की टारिंग की अवधि कम रहती है. क्योंकि यहां बरसात जल्दी शुरू हो जाती और कई बार 15 अक्तूबर तक चलती है. सर्दियों में शिमला का तापमान जल्दी गिरने के कारण टारिंग नहीं हो पाती. इसलिए अप्रैल व मई महीने में टारिंग करवाई जाए, इसको लेकर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं.

बता दें कि शिमला में लंबे समय से सड़कों की हालत बेहद दयनीय बनी हुई है. खासकर समिट्री टनल से ढली चौक के बीच सड़क की हालत गांव की पगडंडियों से भी बदतर हो गई है. सड़कों पर धूल के गुब्बार की वजह से पैदल चलना मुश्किल हो गया है. बारिश में कीचड़ से लोग दुखी हैं. संजौली से आईजीएमसी सड़क मार्ग पर भी जगह-जगह गड्ढे होने से बरसात में यहां पर लोगों का चलना मुश्किल हो जाता है. इसके अलावा शहर की कई सड़कों की हालत दयनीय हो गई है.

ये भी पढ़ें: सदन में गूंजा अडानी सीए स्टोर का मुद्दा, राठौर बोले- बिना MOU के चल रहे स्टोर, मनमाने दामों पर खरीदे जा रहे सेब

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू.

शिमला: राजधानी शिमला की सड़कों की हालत जल्द सुधरने वाली है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राजधानी शिमला की सड़कों की हालत सुधारने के लिए 10 करोड़ देने का ऐलान किया है. मंगलवार को शिमला शहरी विधायक हरीश जनारथा ने शिमला शहर की सड़कों का मुद्दा मुख्यमंत्री के समक्ष उठाया और शहर की सड़कों की हालत सुधारने के लिए धनराशि देने का आग्रह किया.

वहीं, मुख्यमंत्री ने भी सदन में ही शिमला शहर की सड़कों के लिए 10 करोड़ रुपये देने का ऐलान कर दिया. साथ ही लोक निर्माण विभाग को जल्द से जल्द काम शुरू करने के निर्देश भी दिए. मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने कहा कि शहरी विधायक हरीश जनारथा ने शिमला शहर की सड़कों की टारिंग सहित मरम्मत कार्य को लेकर 10 करोड़ देने का आग्रह किया था और उनके आग्रह को स्वीकार कर 10 करोड़ मंजूर किए गए हैं.

उन्होंने कहा कि शिमला में सड़कों की टारिंग की अवधि कम रहती है. क्योंकि यहां बरसात जल्दी शुरू हो जाती और कई बार 15 अक्तूबर तक चलती है. सर्दियों में शिमला का तापमान जल्दी गिरने के कारण टारिंग नहीं हो पाती. इसलिए अप्रैल व मई महीने में टारिंग करवाई जाए, इसको लेकर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं.

बता दें कि शिमला में लंबे समय से सड़कों की हालत बेहद दयनीय बनी हुई है. खासकर समिट्री टनल से ढली चौक के बीच सड़क की हालत गांव की पगडंडियों से भी बदतर हो गई है. सड़कों पर धूल के गुब्बार की वजह से पैदल चलना मुश्किल हो गया है. बारिश में कीचड़ से लोग दुखी हैं. संजौली से आईजीएमसी सड़क मार्ग पर भी जगह-जगह गड्ढे होने से बरसात में यहां पर लोगों का चलना मुश्किल हो जाता है. इसके अलावा शहर की कई सड़कों की हालत दयनीय हो गई है.

ये भी पढ़ें: सदन में गूंजा अडानी सीए स्टोर का मुद्दा, राठौर बोले- बिना MOU के चल रहे स्टोर, मनमाने दामों पर खरीदे जा रहे सेब

Last Updated : Mar 28, 2023, 5:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.