शिमला : हिमाचल में कांग्रेस की सत्ता में वापसी हो चुकी है. नए मुख्यमंत्री के रूप में सुखविंदर सिंह सुक्खू और डिप्टी सीएम के रूप में मुकेश अग्निहोत्री शपथ ग्रहण के बाद पदभार संभाल चुके हैं. अब मंत्रियों के नाम पर मंथन हो रहा है लेकिन मंत्रियों के नाम फाइनल होने से पहले राहुल गांधी ने कांग्रेस नेताओं को तलब किया है. बताया जा रहा है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में हिमाचल के कांग्रेस विधायक शामिल होंगे.
यात्रा में सीएम और डिप्टी सीएम भी जाएंगे- गौरतलब है कि हिमाचल के नए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री भी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे. बताया जा रहा है कि 15 दिसंबर को सीएम और डिप्टी सीएम के अलावा सभी कांग्रेस विधायक राजस्थान रवाना होंगे. जहां 15 दिसंबर को अलवर में भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे. (CM Sukhu will Join Bharat Jodo Yatra)
मंत्रिमंडल पर हो सकती है चर्चा- हिमाचल में कांग्रेस की सरकार तो बन गई है लेकिन अब तक सुखविंदर सिंह सुक्खू का मंत्रिमंडल तय नहीं हो पाया है. बताया जा रहा है कि राहुल गांधी की ओर से मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू और डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री को बुलावा भेजा गया है. भारत जोड़ो यात्रा में सुक्खू और अग्निहोत्री के साथ-साथ कांग्रेस के विधायक भी शामिल होंगे. कहा जा रहा है कि इस मुलाकात के दौरान सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू और राहुल गांधी हिमाचल के नए मंत्रिमंडल को लेकर भी चर्चा कर सकते हैं. (Himachal Congress MLA will join Bharat Jodo Yatra)
शपथ ग्रहण में शामिल हुए थे राहुल गांधी- रविवार 12 दिसंबर को शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर हिमाचल के नए सीएम और डिप्टी सीएम का शपथ ग्रहण हुआ था. जिसमें शामिल होने के लिए राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा से विशेष रूप से शिमला आए थे. उनके साथ प्रियंका गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, अशोक गहलोत, भूपेश बघेल, राजीव शुक्ला, भूपेंद्र हुड्डा, पवन बंसल, आनंद कुमार समेत कई कांग्रेस नेताओं ने शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत की थी.
भारत जोड़ो यात्रा- राहुल गांधी ने इसी साल 7 सितंबर को कन्याकुमारी से भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत की थी. कन्याकुमारी से जम्मू कश्मीर तक की 3570 किमी. लंबी यात्रा को राहुल गांधी 150 दिन में पैदल पूरा करेंगे. फिलहाल राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा इन दिनों राजस्थान में है. (Bharat Jodo Yatra in Rajasthan)
ये भी पढ़ें : सुक्खू सरकार का पहला फैसला, विधायकों को नहीं मिलेगा ये VIP ट्रीटमेंट