शिमला: शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज के सुरेश भारद्वाज आने के बाद और सीएम जयराम के आइसोलेट होने के कारण नौ अक्टूबर को प्रस्तावित हिमाचल मंत्रिंडल की बैठक स्थगित हो गई है. कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले होने थे. अब अगले सप्ताह होने वाली बैठक में ही इन मुद्दों पर फैसला हो सकता है.
कैबिनेट बैठक में इन मुद्दों पर होनी थी चर्चा:
प्रस्तावित बैठक टलने से प्रदेश में स्कूलों को खोलने का मामला लटक गया है. अब अगले सप्ताह होने वाली बैठक में तय होगा कि 15 अक्टूबर से स्कूल खुलेंगे या बंद रहेंगे. वहीं, यूजी के छात्रों को अगली क्लास में बिना एग्जाम दिए प्रमोट करने के फैसले के लिए अभी इंतजार करना पड़ेगा. कैबिनेट बैठक रद्द होने से छात्रों को अगली क्लास में प्रमोट करने का फैसला लटक गया है. शिक्षा विभाग ने इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर सरकार को भेज दिया था.
बैठक में इंटर स्टेट बस सेवा शुरू करने पर भी होनी थी चर्चा:
नौ अक्टूबर को होने वाली कैबिनेट बैठक में इंटर स्टेट बस सेवा शुरू करने पर फैसला होना था. अब आने वाली कैबिनेट बैठक में इंटर बस सेवा शुरू करने पर रणनीति बनेगी, जिसके लिए परिवहन विभाग ने पहले से ही एसओपी बनाकर सरकार को सौंप दी है.
ऐसे में अब सरकार जल्द ही इस पर फैसला लेगी. फिलहाल विभाग की ओर से तैयार की गई एसओपी के अनुसार बाहरी राज्यों को जाने वाली बसों में 50 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी रहेगी. इसके अलावा नॉन एसी बसों में ये संख्या 60 प्रतिशत की गई है.
बता दें कि प्रदेश में कोरोना के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं. आम लोगों के साथ मंत्री भी इसकी चपेट में आ रहे हैं. अब तक जयराम सरकार का एक विधायक सुरेंद्र शौरी, ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी और शहरी विकास मंत्री कोरोना पॉजिटिव आए हैं.