शिमला: हिमाचल मंत्रिमंडल की बैठक 25 फरवरी को विधानसभा परिसर में होगी. बैठक में 17 फरवरी को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में स्थगित एजेंडों को शामिल किया जाएगा. मंगलवार दोपहर दो बजे बाद होने वाली इस बैठक में एपीएमसी बिल समेत कई ड्राफ्ट पर चर्चा होने की संभावना है. यह ड्राफ्ट विधानसभा में पारित किए जाने हैं.
विधानसभा सत्र शुरू होने के बाद राज्यपाल का अभिभषण होगा. जिसके बाद सदन की बैठक को अगले दिन तक के लिए स्थगित किया जा सकता है. इसके बाद ही कैबिनेट की बैठक होगी. कैबिनेट की बैठक महत्वपूर्ण मानी जा रही है. 25 फ रवरी को ही प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष पद के लिए भी नामांकन भरा जाएगा. 26 को नए स्पीकर का चयन हो जाएगा.
25 फरवरी को होगी जयराम कैबिनेट की बैठक, एपीएमसी बिल समेत कई ड्राफ्ट पर चर्चा - Himachal cabinet meeting on Tuesday
सीएम जयराम कैबिनेट की बैठक मंगलवार को दोपहर 2 बजे बाद विधानसभा परिसर में होगी.जानकारी के मुताबिक एपीएमसी बिल समेत कई ड्राफ्ट पर चर्चा हो सकती है.
शिमला: हिमाचल मंत्रिमंडल की बैठक 25 फरवरी को विधानसभा परिसर में होगी. बैठक में 17 फरवरी को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में स्थगित एजेंडों को शामिल किया जाएगा. मंगलवार दोपहर दो बजे बाद होने वाली इस बैठक में एपीएमसी बिल समेत कई ड्राफ्ट पर चर्चा होने की संभावना है. यह ड्राफ्ट विधानसभा में पारित किए जाने हैं.
विधानसभा सत्र शुरू होने के बाद राज्यपाल का अभिभषण होगा. जिसके बाद सदन की बैठक को अगले दिन तक के लिए स्थगित किया जा सकता है. इसके बाद ही कैबिनेट की बैठक होगी. कैबिनेट की बैठक महत्वपूर्ण मानी जा रही है. 25 फ रवरी को ही प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष पद के लिए भी नामांकन भरा जाएगा. 26 को नए स्पीकर का चयन हो जाएगा.