शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू दिल्ली गए हैं. मुख्यमंत्री का दिल्ली में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मिलने का कार्यक्रम है. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर वह केंद्रीय नेताओं से चर्चा करेंगे. इसके अलावा वे केंद्रीय मंत्रियों से भी मुलाकात कर सकते हैं. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आज दिल्ली को रवाना हो गए. हिमाचल में कैबिनेट विस्तार की अटकलें लगाई जा रही हैं और इस बीच मुख्यमंत्री का यह दौरा तय हुआ है. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू हिमाचल प्रभारी राजीव शुक्ला के अलावा पार्टी वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे.
मुख्यमंत्री हिमाचल में कैबिनेट विस्तार को लेकर चर्चा करेंगे. हिमाचल में कैबिनेट विस्तार होना है. कैबिनेट में तीन और मंत्रियों को शामिल किया जाना है. कैबिनेट विस्तार को लेकर मुख्यमंत्री पर लगातार दबाव है. कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह कई बार केंद्रीय पार्टी नेताओं से कैबिनेट विस्तार को लेकर बात कर चुकी हैं क्योंकि अगले साल लोकसभा चुनाव होना है. ऐसे में कैबिनेट का विस्तार जरूरी है, इसमें उन जिलों को तवज्जो दी जाने की बात कही जा रही है जिनको अभी तक उचित प्रतिनिधित्व नहीं मिला.
कांगड़ा जिले से एक मात्र मंत्री हैं जबकि हमीरपुर और बिलासपुर जिले को कोई प्रतिनिधित्व नहीं मिला है. ऐसे में कैबिनेट विस्तार को लेकर अटकलें लग रही हैं. फिलहाल मंत्री पद के लिए प्रमुख दावेदार के तौर पर हमीरपुर से विधायक राजेंद्र राणा, कांगड़ा जिले से सुधीर शर्मा और बिलासपुर से राजेश धर्माणी के नाम प्रमुखता से सामने आ रहा है. कांगड़ा जिले से याद्रविंद्र गोमा और संजय रत्न भी मंत्री पद की दौड़ में शामिल बताए जा रहे हैं. इसी तरह सिमौर जिले से विनय कुमार के नाम भी सामने आ रहा है. मुख्यमंत्री केंद्रीय आलाकमान के साथ मिलकर मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर फैसला ले सकते हैं.
मंत्रिमंडल के साथ ही सरकार के कई निगमों और बोर्डों में भी चेयरमैन और वाइस चेयरमैन की नियुक्तियां की जानी हैं. इनको लेकर भी इस दौरान चर्चा होने की संभावना है. इसके अलावा मुख्यमंत्री दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों से मिलकर कई अहम विषयों पर राज्य का पक्ष रख सकते हैं.
ये भी पढ़ें- सरकार के मंत्री कान खोलकर सुन लें, हिमाचल सबका है, किसी की जागीर नहीं: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर